झिंगरई की इस सड़क के आने वाले हैं अच्छे दिन

जबलपुर:झिंगरई गांव जाने वाली खस्ताहाल सड़क के अब अच्छे दिन आने वाले है ,आपको बता दें की डेढ़ किलोमीटर लंबी खस्ताहाल सड़क से निकलने में ग्रामीणों को बड़ी मुसीबतों का सामना करना पड़ता था, लखनपुर मुख्य मार्ग से झिंगरई गांव जाने वाले खस्ताहाल सड़क ग्रामीणों के लिए सिरदर्द बन चुकी थी, लेकिन नवनिर्वाचित सरपँच प्रगति जितेंद्र दीवान की मेहनत रंग लाई और अब इस सड़क के अब अच्छे दिन आने वाले हैं,

दरसअल मझोली जनपद की ग्राम पंचायत झिंगरई जाने अब पक्की सड़क बनने वाली है , 100.34 लाख की लागत से बनने वाली इस सड़क का आज मझोली विधायक अजय विश्नोई द्वारा भूमि पूजन किया गया, कार्यक्रम के दौरान जनपद अध्यक्ष  विद्या दिनेश चौरसिया , सरपंच प्रगति जितेंद्र दीवान सरपंच ग्राम पंचायत झिंगरई,मण्डल अध्यक्ष  ब्रजेश पटेल जी,बुथ अध्यक्ष दीवान जितेंद्र जी,पूर्व मण्डल अध्यक्ष कमलेश,सरोज पटेल पटेल ,ब्रजमोहन, अनिल,विनोद पटेल,इंद्रकुमार द्विवेदी, इंद्रपाल पटेल,सुरेंद्र पटेल,गोलू ,वीरू,सत्यम,अश्वनी, प्रशान्त, सुखचैन,मोनू, सहित सेकड़ो की संख्या में ग्रामपंचायत के लोग उपस्थित थे।

 

 

 

शेयर करें: