ख़ास ख़बरमध्य प्रदेश

सिहोरा के गांधीग्राम में साइकिल रिपेयरिंग की दुकान सहित जनरल स्टोर्स सील 

 



जबलपुर – जिले की सिहोरा तहसील के गांधीग्राम में आज लॉकडाउन का उल्लंघन कर खोली गई साइकिल रिपेयरिंग की दुकान और एक जनरल स्टोर्स को सील किया गया । तहसीलदार सिहोरा राकेश चौरसिया ने यह जानकारी देते हुये बताया कि डोर-टू-डोर सर्वे के दौरान गांधीग्राम एवं मझगवां में कोरोना सन्दिग्ध मिले व्यक्तियों के कोविड सेम्पल भी लिये गये ।

शेयर करें: