लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर सिहोरा में चार दुकानें सील.ढाई हजार रुपये का जुर्माना.
जबलपुर – जनता कोरोना कर्फ्यू के दौरान खुली पाये जाने पर सिहोरा में आज सोमवार को चार दुकानों को सील किया गया है तथा चालानी कार्यवाही कर दुकान संचालकों से 2 हजार 500 रुपये का जुर्माना भी वसूल किया गया है । तहसीलदार सिहोरा राकेश चौरसिया के अनुसार लॉकडाउन के प्रतिबन्धों का उल्लंघन करने पर सील की गई दुकानों में खितौला स्थित किराना दुकान, खितौला रोड स्थित महाबली एंटरप्राइजेज तथा झंडा बाजार स्थित ओम किराना स्टोर्स एवं नीलकंठ वस्त्रालय शामिल है । तहसीलदार सीहोरा ने बताया कि इनमें से नीलकंठ वस्त्रालय पर एक हजार रुपये तथा शेष तीन दुकानों से 500-500 रुपये का जुर्माना वसूला गया है ।