अपराधमध्य प्रदेश

होली के दिन युवती के साथ मारपीट करने वाले चारों आरोपी गिरफ्तार 

 



जबलपुर :होली के दिन हुड़दंग मचाते हुए युवती के साथ मारपीट करने वाले चारों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है,

ये है पूरा मामला,

पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना लार्डगंज अंतर्गत दिनाॅक 29-3-21 को संजय नगर निवासी विनय चक्रवर्ती अपने दोस्त सुदेश विश्वकर्मा, विशाल प्रजापति, रवि शर्मा, को अपने घर पर बुलाकर होली खेल रहा था सभी गालीगलौज कर रहे थे, पड़ोसी ने गालीगलौज करने से मना किया तो सभी एक राय होकर पड़ोसी से वाद विवाद करने लगे, पडोसी की बेटी ने विरोध किया तो सुदेश ने डण्डे से हमला कर पडोसी की बेटी के माथे मे आंख के पास चोट पहुंचा दी एवं भाग गये। पड़ोसी की रिपोर्ट पर विनय चक्रवर्ती, सुदेश विश्वकर्मा, विशाल प्रजापति, रवि शर्मा, के विरूद्ध धारा 294,323,506,34 भादवि एवं 3(2) व्ही, 3(1)5, 3(1)ध एससीएसटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

ऐसे पकड़ में आये आरोपी 

वहीँ पुलिस अधीक्षक  सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया गया है, आदेश के परिपालन में आरोपियेां की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी लार्डगंज  प्रफृल्ल श्रीवास्तव के नेतृत्व में टीमें लगायी गयी।*टीमों के द्वारा पतासाजी करते हुए संभावित स्थानों पर दबिश देते हुए आरोपी सुदेश विश्वकर्मा उम्र 20 वर्ष, विनय चक्रवर्ती उम्र 23 वर्ष, विशाल प्रजापति उम्र 23 वर्ष, रवि शर्मा उम्र 25 वर्ष चारों निवासी संजय नगर यादव कॉलोनी को अभिरक्षा में लेते हुए घटना में प्रयुक्त डंडे की बरामदगी के प्रयास जारी हैं। आरोपियों को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 2.4.21 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जावेगा।*

 

शेयर करें: