बड़ी खबरमध्य प्रदेश

गोसलपुर में घर के बाहर घूम रहे कोरोना संक्रमित के खिलाप एफआईआर दर्ज 

जबलपुर – होम आइसोलेशन के नियम का उल्लंघन करने पर सिहोरा तहसील की ग्राम पंचायत खजूरी के ग्राम भदमसानी निवासी कोरोना संक्रमित मरीज नरेश तिवारी के विरुद्ध थाना गोसलपुर में एफआईआर दर्ज की गई है । कोरोना संक्रमित इस व्यक्ति को किल कोरोना अभियान के तहत डोर-टू-डोर सर्वे के लिये आज भदमसानी गाँव पहुँचे दल के सदस्यों ने घर से गांव बाहर घूमते हुये पाया था । दल के साथ तहसीलदार सिहोरा राकेश चौरसिया भी भदमसानी गांव सर्वे कार्य का जायजा लेने पहुँचे थे ।



 

शेयर करें: