कटनीमध्य प्रदेशस्वास्थ्य

अस्थाई आबादी पर बच्चों को खोजकर पिलाये दो बूंद जिंदगी की



कटनी/स्लीमनाबाद(सुग्रीव यादव): राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत रविवार को बहोरीबंद विकासखण्ड में विशेष पल्स पोलियो अभियान शुरू किया गया।विकासखण्ड मुख्यालय मैं बीएमओ डॉ अनुराग शुक्ला ने 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया।इसके बाद विकासखण्ड के सभी 280 बूथों पर पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत हुई।अभियान के पहले दिवस विकासखण्ड मैं 20 हजार 593 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई।जिसमे बूथ स्तर पर 18 हजार 921,घर भ्रमण कर 1094 व आवागमन स्थलों पर 578 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई।वही अभियान के दूसरे दिन सोमवार को घर घर जाकर बच्चों को दवा पिलाने का क्रम जारी रहा है।

राज्य स्तरीय दल ने किया भ्रमण-

राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का जायजा लेने स्वास्थ्य विभाग का राज्य स्तरीय दल रविवार को बहोरीबंद विकासखण्ड के दौरे पर रहा।जिसमे उपसंचालक डॉ सौरभ पुरोहित, प्रोजेक्ट ऑफिसर अतुल खरखरे ने स्लीमनाबाद व तेवरी बूथों का निरीक्षण किया साथ ग्रामीणों से भी चर्चा की।
ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि  परिवार में ऐसे बच्चे हो जिनकी आयु 0 से 5 वर्ष तक है उन सभी बच्चों को टीकाकरण केन्द्रों पर ले जाकर पोलियो की दवा अवश्य पिलाएं। ऐसे प्रयास करें कि इस आयु वर्ग का एक भी बच्चा पोलियो की दवा पीने से शेष न रहे।
साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अमले को भी निर्देशित किया गया कि अस्थाई आबादी पर बच्चों को खोजकर दवा पिलाने का कार्य करें।जिससे जो लक्ष्य निर्धारित है वह शत प्रतिशत पूर्ण हो।

24 हजार 310 का रखा गया है लक्ष्य-

खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ अनुराग शुक्ला ने बताया कि  तीन दिवस तक चलने वाले पल्स पोलियो अभियान के दौरान विकासखण्ड के 0 से 5 वर्ष तक के 24 हजार से अधिक बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। अभियान के दौरान विकासखण्ड में टीकाकरण के लिए 280 केन्द्र बनाए गए है।37 सुपरवाइजर मॉनिटरिंग के लिए नियुक्त किये गए है।साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में टीकाकरण के लिए 4 मोबाइल टीमें बनाई गई है।

शेयर करें: