पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच आपस मे मारपीट,चाकूबाजी
जबलपुर :पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हो गया,विवाद इतना बढ़ गया की चाकूबाजी तक हो गई मामला गोहलपुर थाना क्षेत्र का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना गोहलपुर में दिनांक 16-2-21 की रात लगभग 11-15 बजे राजा चौधरी उम्र 26 वर्ष निवासी चण्डाल भाटा गौशाला के आगे ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि श्री राहुल ट्रांसपोर्ट में पल्लेदारी का काम करता है दिनांक 16-2-21 की शाम लगभग 4 बजे अपने दोस्त शुभम चौधरी के साथ बड़ा पीपल दुर्गा मंदिर के पास चण्डालभाटा में खड़ा था वहां पर आकाश उर्फ अक्कू चौधरी , रितिक आये और पुराने विवाद पर से उसके साथ गाली गलौज करने लगे, उसने गाली देने से मना किया तो अक्कू उर्फ आकाश ने बेसबाल के डंडे से हमला कर उसके सिर चोट पहुचा दी तथा रितिक एवं अक्कू चौधरी ने हाथ मुक्कों से भी मारपीट की तथा दोनें जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये। वहीं थाना गोहलपुर में दिनांक 16-2-21 की शाम चाकूबाजी की घटना में घायल आकाश चौधरी उम्र 22 वर्ष निवासी लेमागार्डन का घायल अवस्था में थाना आया जिसे तत्काल विक्टोरिया अस्पताल ले जाया गया जहां अक्कू उर्फ आकाश चौधरी ने बताया कि वह चण्डालभाटा में चाय नास्ता की दुकान चलाता है दिनांक 16-2-21 को अपनी चाय नाश्ते की दुकान बंद करके छोटा फुहारा दाल लेने जा रहा था जैसे ही शाम लगभग 4-30 बजे बड़े पीपल दुर्गा मंदिर के पास चण्डाल भाटा पहुचा जहां राजा चौधरी , बब्बू चौधरी, राजन चौधरी, एंव दीपक चौधरी खड़े थे जिनसे उसका पुराना विवाद चल रहा है उसे देखकर चारों गाली गलौज करने लगे, उसने गाली देने से मना किया तो चारों हाथ मुक्कों से मारपीट करने लगे, राजा चौधरी ने चाकू से हमला कर उसके सिर में चोट पहुचा दी राजन चौधरी ने बेसबाल के डंडे से हमला कर सिर एंव पीठ में चोट पहुचा दी वह आवाज सुनकर उसके दोस्त रितिक तामिया और विकास जयसवाल आकर बीच बचाव करने लगे तो चारों ने रितिक तामिया के साथ हाथ मुक्कों सें मारपीट की तथा चारों जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये। दोनों पक्षो की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 294, 323, 324, 506, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।