आंखों का संक्रमण एडीनो वायरस तेजी से फैल रहा,5 से 6 दिन लग रहे ठीक होने मैं
कटनी/स्लीमनाबाद(सुग्रीव यादव):मौसम में बदलाव से एडिनो वायरस आंख आना का खतरा बढ़ गया है। यह एक ऐसा वायरस है। जिसके प्रभाव से आंखें लाल व खुजली होना, जलन महसूस होने की समस्या होती है। डॉक्टरों की भाषा में इसे कंजेक्टिवाइटिस कहा जाता है।इस बीमारी में बुखार, आवाज बैठना, नाक बहना आदि की समस्या सामने आ रही है। इस बीमारी के इन दिनों सरकारी अस्पतालो और निजी अस्पतालों में पीड़ित मरीज तेजी से पहुंच रहे है। इसमें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्लीमनाबाद व बहोरीबंद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की ओपीडी में मरीज पहुंच रहे है।जिसमे सबसे अधिक स्कूलों व छात्रावासो के बच्चों मैं आंखों का संक्रमण देखा जा रहा है।
शुक्रवार को भी स्लीमनाबाद सरकारी अस्पताल मे बड़ी संख्या मे मरीज पहुँचे।
वही बहोरीबंद के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय छात्रावास मैं गत दिनों आंखों से संबंधित संक्रमण सामने आने पर शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा शिविर आयोजित कर उपचार उपरांत संक्रमण से बचने की सलाह दी गई।
घबराए नहीं चार से पांच दिन में हो जाता है-
स्लीमनाबाद सरकारी अस्पताल के डॉ शिवम दुबे ने बताया कि आईफ्लू खतरनाक बीमारी नहीं है। बरसात के समय आंख में होने वाली एक सामान्य बीमारी है। इसको कंजेक्टिवाइटिस के नाम से भी जाना जाता है ।इसमें मरीज की आंख लाल होना, आंखों में दर्द होना ,आंखों में खुजली होना आदि सम्मिलित है। इससे घबराए नहीं यह बीमारी सामान्य इलाज से ही 4 से 5 दिन में ठीक हो जाती है। उन्होंने कहा कि किसी भी परिवार में या पड़ोस में किसी को आई फ्लू के लक्षण दिखाई देते हैं तो तत्काल उसे नजदीकी शासकीय स्वास्थ्य केंद्र में नि: शुल्क जांच एवं उपचार के लिए अवश्य भेजें। जानकारी एवं सावधानियां ही इसका बचाव है।
यह हैं लक्षण
– आंखो में लाली आना।
– पलकों के ऊपर पीले रंग का गाढ़ा और चिपचिपा पदार्थ बनना
– आंखों में दिन भर पानी बहना और कीचड़ आना।
– आंखों के कारण सिर में दर्द होना।
– आंखों के कारण धुंधला दिखाई देना।
ऐसे करें बचाव-
– पानी से बार- बार आंखों को धोते रहे।
– टीवी, मोबाइल व ऐसी चीजों से दूरी रखें।
– एक दूसरे की तौलिए, रूमाल सहित अन्य कपड़ों का इस्तेमाल न करें।
– आईफ्लू वाले व्यक्ति से हाथ मिलाने से बचे।
– काला चश्मे का इस्तेमाल करें।
– आंखों को धूप, धूल का प्रदूषण से बचाए।
– ज्यादा परेशानी होने पर डॉक्टर से सलाह ले।
इनका कहना है- डॉ अनुराग शुक्ला बीएमओ
हल्की बारिश के बाद गर्मी और उमस बढ़ने से इस बार आंखों के संक्रमण के मरीजों की संख्या ज्यादा आ रही है। इस बीमारी में बच्चों के साथ बुजुर्ग भी पीडित है। इसमें ठीक होने में छह से सात दिन का समय लग रहा है।
इसके बचाव का सबसे बेहतर उपाय है कि लोग आंखों से हाथ को दूर रखें। बार- बार आंख छूने पर यह बीमारियां फैलती है।