खेल प्रतिभाओं को निखारने हर संभव किया जाएगा सहयोग-विधायक प्रणय पांडेय
कटनी/स्लीमनाबाद(सुग्रीव यादव): खेल एवं युवा कल्याण विभाग के द्वारा विधायक कप के तहत खेल कूद गतिविधियां आयोजित कर रही है। विधायक कप के तहत बहोरीबंद विधानसभा स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता शुक्रवार को तेवरी मैं आयोजित की गई।जहां बालक व बालिका वर्ग कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।जहां विधानसभा बहोरीबंद की प्रत्येक ग्राम पंचायतो से बालक व बालिका वर्ग कुश्ती प्रतियोगिता मैं खिलाड़ियों ने भाग लिया।कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ विधायक प्रणय पांडेय ने किया।साथ ही विधायक ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को निखारने हर संभव सहयोग किया जाएगा।खिलाड़ी खेल भावना के साथ खेले ओर क्षेत्र का नाम रोशन करे।इस दौरान जनपद अध्यक्ष लाल कमल बंसल,भाजपा जिला उपाध्यक्ष अश्विनी गौतम,जनपद सदस्य कमलेश सिंघई,सरपंच काजल रजक,अमित लकी अग्रहरि,पुरषोत्तम सिंह,दिनेश असाठी,अखिल पांडेय उपस्थित रहे।
बालक व बालिका वर्ग मैं खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम-
विधायक कप के तहत आयोजित विधानसभा स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता के बालक वर्ग मैं 30 से 45 वजन वर्ग मैं प्रथम स्थान साहिल,दूसरा स्थान महेंद्र झारिया, तृतीय स्थान ऋषभ बर्मन व 46 से 59 वजन वर्ग मैं शिवम बर्मन प्रथम,सचिन भुमिया द्वतीय,प्रभास चक्रवर्ती तीसरा स्थान तो 60 से अधिक वजन वर्ग कुश्ती प्रतियोगिता मैं शुभम प्यासी प्रथम,अनिकेत यादव दूसरा व पप्पू जायसवाल को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।
इसी प्रकार बालिका वर्ग की कुश्ती प्रतियोगिता मैं रीठी का दबदबा रहा।इसमें रीठी की बालिका खिलाड़ी प्रियंका को प्रथम,दूसरा स्थान अलवीना व तीसरा स्थान महक को प्राप्त हुआ।साथ ही विधानसभा बहोरीबंद विधायक कप अंतर्गत ओवरऑल कुश्ती प्रतियोगिता मैं प्रथम स्थान ग्राम पंचायत तेवरी, दूसरा स्थान ग्राम पंचायत बहोरीबंद व तीसरा स्थान ग्राम पंचायत स्लीमनाबाद को प्राप्त हुआ।ग्राम पंचायत तेवरी को ओवरऑल कुश्ती ओवरआल चैम्पियंस ट्राफी मैं पहला स्थान दिलाने शासकीय ठाकुर बुध्द सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तेवरी के विद्यार्थियों का सराहनीय खेल रहा।
खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित-
विधायक कप कुश्ती प्रतियोगिता बालक व बालिका वर्ग मैं प्रथम,द्वतीय व तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को मेडल,शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।साथ ही प्रतियोगिता मैं भाग लेने वाले खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया।इस दौरान जिला खेल अधिकारी विजय भार, खेल समन्वयक चेतना झा,कुश्ती कोच चंदन चक्रवर्ती, महेंद्र सिंह ठाकुर,सलमान अहमद,डॉ शैलेंद्र जाट, संजय दुबे,संजय जैन,रवि झारिया, अभय दुबे, राजुल असाठी,मुनमुन जैन,सागर कुशवाहा उपस्थित रहे।