खितौला में मल्लाह को गोली मारने वाले आरपियों की गर्दन तक दो माह बाद भी नहीं पहुँच पाये पुलिस के हाथ
जबलपुर : खितौला थाना क्षेत्र के सकरी मोहल्ला में हुए हत्याकांड के दो महीने से ज्यादा होने जा रहे हैं लेकिन अभी तक आरोपियों की गर्दन तक खितौला पुलिस के हाथ नहीं पहुँच सके हैं ।गौरतलब है की 6 दिसंबर की रात 10 बजे के लगभग खितौला थाना अंतर्गत सकरी मोहल्ला वार्ड 17 में रात्रि दस बजे दुकान को बंद कर रहे मलखे चक्रवर्ती पिता लालमन 45 वर्षीय की अज्ञात तत्वों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी,वहीं वारदात के दो महीने से ज्यादा होने जा रहे हैं। लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ आरोपियों की गर्दन तक नहीँ पहुँच पाये हैं,
दो महीने बाद भी पुलिस के हाथ खाली
गौरतलब है की 6 दिसंबर की रात्रि खितौला थाना अंतर्गत सकरी मोहल्ला वार्ड 17 में रात्रि दस बजे दुकान को बंद कर रहे मलखे चक्रवर्ती पिता लालमन 45 वर्षीय की अज्ञात तत्वों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी,मलखे को गोली सीने और पेट के पास बाएं तरफ लगी और मौके पर ही मौत हो गई थी। गोली की आवाज सुनते ही आसपास के लोग और परिजन इकठ्ठे हो गए तब तक आरोपी भाग चुके थे,वहीँ वारदात के दो महीने से ज्यादा होने जा रहा है और अभी तक खितौला पुलिस आरोपियों का सुराग तक नहीं लगा पाई है ।
इनका कहना है,अभी तक तो सफलता हाथ नहीं लगी लेकिन पुलिस आरोपियों की तलाश जुटी है।
एसडीओपी सिहोरा, पारुल शर्मा