ग्रहण खत्म होने के बाद भी 15 दिनों तक इस राशिफल रहेगा चन्द्रग्रहण का असर
**ज्योतिषचार्य निधिराज त्रिपाठी अनुसार———-**
**आज ग्रहण काल खत्म होने के पश्चात आज से ठीक 15 दिन तक यह राशिफल कार्य करेगा क्योंकि चंद्र ग्रहण का असर 15 दिन तक लगातार मानव जीवन पर पड़ता है उसके हिसाब से मनुष्य का जीवन कैसा होगा हम चंद्र राशि के हिसाब से देखने का प्रयास करेंगे, ग्रहण का 12 राशियों पर क्या प्रभाव पड़ा है आइए अब हम चंद्र राशि के हिसाब से देखते हैं**
**चन्द्रराशिः मेष का राशि**
स्वास्थ्य: मेष राशि के जातकों को इस माह अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। अपनी दिनचर्या में आपको बदलाव लाना चाहिए। सुबह जल्दी उठना और रात को जल्दी सो कर आप कई बीमारियों से बच सकते हैं। इस माह आपको तला-भुना भोजन करने से भी बचना चाहिए। घर से बाहर रहते हैं तो स्ट्रीट फूड खाने से परहेज करें नहीं तो आपको फूड पॉइजनिंग हो सकती है। आपके लिए वसायुक्त भोजन करना इस माह नुकसानदायक होगा। खुद को फिट रखने के लिए आपको शारीरिक क्रियाएं करने की जरूरत है। हो सके तो प्रतिदिन योग-ध्यान या व्यायाम के लिए कुछ समय जरूर निकालें। शारीरिक क्रिया करके आपको मानसिक शांति भी अनुभव होगी। अपने साथ-साथ आपको घर के वरिष्ठ लोगों के स्वास्थ्य का भी ध्यान रखने की जरूरत है। इस राशि के जिन जातकों की उम्र 25 साल से कम है वह खेलकूद की किसी गतिविधि में हिस्सा लेकर अपने स्वास्थ्य को बेहतर बना सकते हैं। यदि आप जिम जाते हैं तो भारी वजन उठाने से थोड़ा परहेज करें।
कैरियर: पेशेवर लोगों के लिए यह महीना खासा अच्छा रह सकता है। शनि देव आपके कर्म भाव यानि दशम भाव में विराजमान होकर आपको मेहनत का अच्छा फल प्रदान करेंगे। कुछ लोगों को कार्यक्षेत्र में उच्च पद भी प्राप्त हो सकता है। आपके सीनियर्स आपके काम से खुश होंगे। इस राशि के कारोबारियों की बात की जाए तो इस महीने की शुरुआत में अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे शुक्र और सूर्य की सप्तम भाव पर दृष्टि आपके काम को विस्तार देगी। यदि आप अपने कारोबार को अन्य जगहों में भी शुरु करना चाहते हैं तो, किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह लेकर ऐसा कर सकते हैं। 4 मई के बाद शुक्र देव जब आपके द्वितीय भाव में होंगे तो आपके बिगड़ते काम भी बनने लगेंगे। इस राशि के जातकों के लिए पूंजी का निवेश करना भी लाभदायक रहेगा। यदि आप कार्यक्षेत्र में किसी व्यक्ति के व्यवहार से परेशान थे तो इस दौरान उससे बात करके स्थिति को सुधारने की कोशिश कर सकते हैं। इस राशि के जातकों को सलाह दी जाती है कि समय पर हर काम को पूरा करें, अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपकी विश्वसनीयता पर वरिष्ठ अधिकारियों को शक हो सकता है।
प्रेम / विवाह / व्यक्तिगत संबंध: मेष राशि के जो जातक प्रेम संबंधों में पड़े हैं उनके लिए यह महीना नई सौगात लेकर आएगा। यदि आप लंबे समय से प्रेम संबंध में हैं तो इस माह अपने लवमेट से शादी की बात कर सकते हैं और आपको इसका सकारात्मक जवाब भी मिल सकता है। आपके पंचम भाव पर बृहस्पति की दृष्टि है इसलिए प्रेम जीवन में स्थिरता बनी रहेगी। अपने लवमेट के साथ आप अच्छा समय बिता सकते हैं। यदि आपको कार्यक्षेत्र में कुछ परेशानी आ रही हैं तो उनको भी अपने प्रेमी या प्रेमिका संग साझा कर सकते हैं। आपका लवमेट एक दोस्त की तरह आपको अच्छी सलाह देगा। आप दोनों के बीच निकटता बढ़ेगी और यदि बीते समय में किसी वजह से आप के बीच झगड़ा हुआ था तो अब सुलह हो जाएगी। इस राशि के जो जातक विवाह के बंधन में बंधे हैं उनको मिलेजुले परिणाम मिलेंगे। आपके सप्तम भाव पर शुक्र ग्रह की दृष्टि प्रेम में वृद्धि करेगी। हालांकि कुछ बातों को लेकर आपके अहम टकरा सकते हैं। आपके जीवनसाथी को कुछ नाराजगी रहेगी इसलिए आप को यह सलाह दी जाती है कि उनके मन की बातों को जानने की कोशिश करें। बेवजह के झगड़ों से बचने के लिए चुप्पी साधना ज्यादा अच्छा रहेगा। इसके साथ ही नवविवाहित जातकों को यह सलाह दी जाती है कि जीवनसाथी के साथ जो बातें आप साझा करते हैं उन्हें किसी अन्य शख्स को न बताएं।
सलाह: भगवान विष्णु की उपासना करें। .श्री लक्ष्मी नारायण की प्रतिमा के समक्ष देसी घी का दीपक जलाकर श्रीसूक्त का पाठ करें। .हनुमान जी को सिंदूर चढ़ाएं। .घर में हर मंगलवार को गाय के ओपलों का धुआं करें।
सामान्य: मेष राशि के जातकों के लिए यह माह कई शुभ परिणाम लेकर आएगा। आप खुद को ऊर्जावान बनाने की इस माह पूरी कोशिश करेंगे। कार्यक्षेत्र में काम करने की आपकी गति बढ़ सकती है जिससे आपके वरिष्ठ अधिकारी आपसे खुश होंगे। इस राशि के जातकों का आर्थिक जीवन भी इस महीने उत्तम रहेगा। जीवन के कई क्षेत्रों में आपको लाभ हो सकता है। मई का यह महीना आपके जीवन के लिए कैसा रहेगा और परिवार, करियर, स्वास्थ्य, प्रेम आदि क्षेत्रों में आपको कैसे फल प्राप्त होंगे, यह जानने के लिए विस्तार से राशिफल पढ़ें।
वित्त: मेष राशि के जातक इस माह आर्थिक उन्नति करेंगे। आपके द्वितीय भाव में राहु-बुध की युति और एकादश भाव में बृहस्पति की उपस्थिति आपको धन संचय करने के अच्छे मौके प्रदान करेगी। आप इस दौरान निवेश करके भी मुनाफा कमा सकते हैं। द्वादश भाव पर शनि देव इस माह दृष्टि डालेंगे जिसके चलते आपके खर्चों में कमी आएगी। आप सही बजट प्लान करके इस माह का धन संचय कर सकते हैं। जो लोग अपना बिजनेस करते हैं उनको भी उचित लाभ इस महीने मिलेगा, इस लाभ से आप अपने व्यापार को नई गति भी दे पाएंगे। जो लोग सरकारी संस्था में कार्य करते हैं उनको पदोन्नति मिलने के आसार हैं। आपकी आमदनी में भी इस माह अच्छा खासा इजाफा होगा। अपने साथ-साथ आप घर की जरूरतों का भी इस महीने ख्याल रखेंगे। जिन लोगों ने हाल ही में अपना व्यापार या कारोबार शुरू किया है उनको इस माह से लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। हालांकि मेष राशि के जातकों को अत्यधिक उत्साह में आकर धन खर्च करने से बचना होगा। यारों-दोस्तों के साथ पार्टी कर सकते हैं और इसमें आपका धन भी व्यय हो सकता है। जो लोग शादीशुदा हैं उन्हें अपने जीवनसाथी के साथ मिलकर भविष्य को बेहतर बनाने के लिए धन को संचित करने के नए उपाय निकालने चाहिए। यह बात गांठ बांध लें कि जब आपका आज बेहतर होगा तभी आपका भविष्य भी सुधरेगा।
मित्र एवं परिवार: मेष राशि के जातकों को पारिवारिक जीवन में इस माह कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आपको महसूस होगा कि जिस तरह से आप अपनी बातों को परिवार के लोगों के सामने रख रहें हैं उस तरह से वो समझी नहीं जा रही हैं। कुल मिलाकर कहें तो पारिवारिक स्थिति कुछ अलग-थलग रह सकती है। हालांकि आप अपनी वाकपटुता से लोगों को रिझाने की कोशिश करेंगे और आपकी मीठी-मीठी बातें स्थिति को कुछ हद तक सामान्य भी करेंगी। आपके द्वितीय भाव में राहु-बुध की युति और शनि देव की चतुर्थ भाव पर दृष्टि परिवार में गलतफहमियां पैदा कर सकती है। परिवार के सदस्यों के दिल से कटुता निकालने के लिए आपको खुलकर बात करने की जरूरत है। जितना आप खुलकर बातें करेंगे उतनी ही गलतफहमियां दूर होती जाएंगी। आपके माता-पिता यदि किसी लंबी बीमारी से परेशान हैं तो इस माह उनके साथ समय बिताएं, जरूरी हो तो किसी योग्य चिकित्सक से उनके स्वास्थ्य की जांच बार-बार करवाते रहें।
**चन्द्रराशिः वृष का मासिक राशिफल**
स्वास्थ्य: आप जीवन का आनंद तभी ले पाएंगे जब आपका स्वास्थ्य दुरुस्त होगा। इस महीने आपको यह बात समझनी होगी और खुद को फिट रखने के लिए योग-ध्यान का सहारा लेना होगा। स्वास्थ्य को लेकर कुछ चुनौतियां आपको आ सकती हैं आपकी आंखों में कुछ परेशानी हो सकती है और नींद ना आने की समस्या से भी आप जूझ सकते हैं। अच्छी नींद कई समस्याओं को दूर करती है इसलिए मन से बेवजह की विचारों को हटाने के लिए योग करें इससे आपको अच्छी नींद भी आएगी। जिन लोगों की उम्र 50 के पार हो गई है उन्हें जोड़ों में दर्द की समस्या हो सकती है। आपको सलाह दी जाती है कि कैल्शियम युक्त भोजन का सेवन करें।
कैरियर: करियर के दृष्टिकोण से यह महीना वृषभ राशि के जातकों के लिए बेहतरीन रहेगा। आपके दशम भाव में बृहस्पति और नवें स्थान में शनि की स्थिति आपको कार्य क्षेत्र में सफलता दिलाएगी। इस राशि के कुछ लोगों को इस माह उच्च पद प्राप्त हो सकता है। जो लोग अभी तक बेरोजगार हैं उन्हें भी रोजगार मिलने की पूरी संभावना है। आपके सप्तम भाव में केतु ग्रह उपस्थित है इसलिए साझेदारी में व्यापार करने से आपको इस महीने बचने की जरूरत है। जो लोग पहले से ही साझेदारी में व्यापार कर रहे हैं वह सावधान रहें। जिन लोगों पर आपको विश्वास नहीं है उनसे दूरी बनाए रखें नहीं तो आपको धोखा मिल सकता है। अपने साझेदार पर भी आपको नजर बनाए रखनी होगी यदि आप कोई कागजी कार्य करने वाले हैं तो किसी विश्वासपात्र को अपने आसपास अवश्य रखें। 14 मई के बाद सूर्य देव जब आपके लग्न भाव में आएंगे तो सप्तम दृष्टि से आपके सप्तम भाव को देखेंगे। सूर्य की दृष्टि से इस राशि के जातकों को कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी खासकर वह लोग जो सरकारी क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। कोर्ट कचहरी के मामलों से इस माह आपको बचकर रहना होगा, यदि कोर्ट-कचहरी के किसी मामले में फंसे हैं तो सतर्कता बरतें।
प्रेम / विवाह / व्यक्तिगत संबंध: वृषभ राशि की जो लोग विवाहित हैं उनको इस महीने थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत है। आपके सप्तम भाव में केतु की स्थिति और 14 मई के बाद सूर्य की सप्तम दृष्टि विवाहित जीवन पर असर डाल सकती है। जीवनसाथी के साथ छोटी-छोटी बातों को लेकर भी आपकी लड़ाई हो सकती है। ऐसी स्थिति में आपको अपने आप पर काबू रखने की जरूरत है। यदि स्थिति खराब हो रही है तो प्रतिक्रिया देने से बेहतर होगा कि आप शांत रहें इससे धीरे-धीरे स्थिति काबू में आ जाएगी। यदि दोनों पक्ष ही एक तरह से प्रतिक्रिया देंगे तो वैवाहिक जीवन खराब हो सकता है। अपने जीवनसाथी को समझाने के लिए आपको उन्हें कहीं घुमाने ले जाना चाहिए और जो काम उनको पसंद है वह करने चाहिए इससे जीवन साथी का विश्वास आप पर बढ़ेगा और गिले-शिकवे दूर होंगे। इस राशि के जो जातक प्रेम संबंधों में पड़े हैं उनके लिए यह माह उत्तम रहेगा। आप का संगी आपके प्रति आकर्षण महसूस करेगा और आप भी अपने लवमेट के प्रति आकर्षित होंगे। यदि किसी मुद्दे को लेकर आपके और आपके लवमेट की राय अलग-अलग है और इससे आपके बीच दूरियां आती हैं तो इस महीने बातचीत के जरिए आप इस समस्या का हल निकाल सकते हैं। कुछ जातक लवमेट को अपने दोस्तों से रूबरू करवा सकते हैं। हालांकि जो लोग अपने लवमेट से दूर रहते हैं उनको अपने लवमेट की कमी इस माह खल सकती है। दूरियों को नज़दीकियों में बदलने के लिए आप लवमेट से घंटों फोन या सोशल मीडिया के जरिए बातचीत कर सकते हैं।
सलाह: आपको मां दुर्गा की उपासना करनी चाहिए और उनके किसी मंत्र का जाप करना चाहिए। शुक्रवार स्फटिक की माला को धारण करें नित्य प्रतिदिन शुक्र के बीज मन्त्रों का जाप करें। (ॐ द्राँ द्रीं द्रों सः शुक्राय नमः) सफेद वस्तु दान करें।
सामान्य: शुक्र के स्वामित्व वाली वृषभ राशि के जातकों को मई के इस माह में मिले-जुले परिणाम मिलेंगे। पारिवारिक जीवन को बेहतर बनाने की कोशिश करते आप नजर आएंगे। कार्यक्षेत्र में आपकी स्थिति सुधरेगी हालांकि धन से जुड़े मामलों को लेकर इस राशि के लोगों को थोड़ा सावधान रहना होगा और अपने स्वास्थ्य का भी विशेष ध्यान देना होगा। मई का यह माह आपके लिए कैसा रहेगा यह जानने के लिए विस्तार से पढ़ें मासिक राशिफल।
वित्त: वृषभ राशि के जातकों का आर्थिक जीवन इस माह थोड़ा परेशानियों भरा रह सकता है। शुक्र और सूर्य ग्रह आपके द्वादश भाव में विराजमान रहेंगे इसके चलते बेवजह के खर्चे बढ़ सकते हैं। वहीं कुछ जातकों की आमदनी में कमी आने की भी संभावना है। हालांकि इस महीने के अंतिम 2 हफ्ते आपके लिए अच्छे रहेंगे इस दौरान आप धन संचित कर पाने में सक्षम होंगे। और आपकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार आएगा। जो लोग कारोबार करते हैं उनके लिए यह सप्ताह बेहद अनुकूल रह सकता है आपके कारोबार को नई गति मिल सकती है। वहीं जो लोग साझेदारी में व्यापार करते थे और साझेदार के साथ किसी वजह से मनमुटाव हुआ था तो वह भी दूर हो सकता है जिससे आपको मानसिक शांति भी महसूस होगी और कारोबार में मुनाफा भी होगा। खर्चों को कंट्रोल करने के लिए वृषभ राशि के जातकों को अच्छा बजट प्लान बनाना होगा। इसके लिए आप अपने जीवनसाथी या घर के किसी वरिष्ठ की सहायता भी ले सकते हैं। आपको इस महीने जमा धन को खर्च करने से बचना चाहिए।
मित्र एवं परिवार: वृषभ राशि के जातकों को पारिवारिक जीवन में इस माह मिले-जुले फल मिलेंगे। इस महीने आपके द्वितीय भाव में मंगल ग्रह उपस्थित रहेंगे वहीं बृहस्पति की दृष्टि आपके चतुर्थ भाव पर होगी। परिवार के लोगों को इस महीने एक दूसरे पर भरोसा करना होगा नहीं तो स्थितियां और भी प्रतिकूल हो सकती हैं। घर की स्थिति को बेहतर बनाने के लिए आपको अपनी वाणी पर भी कंट्रोल करने की जरूरत है। परिवार में अच्छे बदलाव के लिए आपको आगे बढ़कर नेतृत्व संभालना होगा और किसी भी स्थिति में अपना आपा खोने से बचना होगा। भाई-बहनों का इस महीने आप को सहयोग प्राप्त होगा और उनसे बात करके आप घर की स्थिति को बेहतर बना सकते हैं। वरिष्ठ लोगों से वार्तालाप के दौरान शब्दों का चयन सोच समझ कर करें। यदि आपकी कोई बात घर के किसी सदस्य को समझ में नहीं आती तो जबरदस्ती करने से बचें। ऐसी स्थिति में आप किसी अन्य सदस्य के जरिए उन तक बात पहुंचा सकते हैं। घर में हर सदस्य की अपनी अलग जगह होती है यह समझने की आपको आवश्यकता है। यदि आप घर के बड़े हैं तो जबरदस्ती फैसलों को दूसरों पर लादने की कोशिश ना करें। इस राशि के जो लोग विवाहित हैं उन्हें घर के लोगों के सामने अपने जीवनसाथी के साथ गलत तरीके से व्यवहार नहीं करना चाहिए।
**चन्द्रराशिः मिथुन का राशिफल**
स्वास्थ्य: अपनी सेहत का इस राशि के जातकों को मई के इस माह में बहुत ज्यादा ध्यान देना होगा। स्वास्थ्य को लेकर आपको कई परेशानियां इस महीने हो सकती हैं। आपके छठे भाव में केतु की स्थिति अष्टम भाव में शनि और द्वादश भाव में राहु और बुध की युति स्वास्थ्य में कई उतार-चढ़ाव ला सकती है। इस माह आपको अपने खान-पान और दिनचर्या को सुधारना होगा। घर से बाहर बनी हुई तली भुनी चीजों को खाने से बचें नहीं तो उदर संबंधी विकार आपको हो सकते हैं। जितना हो संतुलित आहार लें। जिन लोगों की उम्र 50 के पार हो चुकी है उन्हें किसी अच्छे चिकित्सक से अपने स्वास्थ्य को लेकर सलाह मशवरा करना चाहिए। इसके साथ ही योग-ध्यान और व्यायाम आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगा इससे आपके स्वास्थ्य में अच्छे बदलाव अवश्य आएंगे। अपने साथ-साथ आपको अपने घर के लोगों का के स्वास्थ्य का भी यदि ध्यान रखना है तो पहले अपना स्वास्थ्य अवश्य सुधारें। धूल भरी जगह पर जाने से इस राशि के जातकों को बचना चाहिए नहीं तो आंखों से संबंधी कोई परेशानी भी आपको हो सकती है। उदर संबंधी विकारों को दूर करने के लिए आपको मंडूकासन का प्रतिदिन अभ्यास करना चाहिए।
कैरियर: मिथुन राशि के जातकों को करियर के क्षेत्र में इस महीने मिले-जुले परिणाम मिलेंगे। कुछ जातकों को न चाहते हुए भी ट्रांसफर का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि यह ट्रांसफर आपको पसंद नहीं आएगा लेकिन इससे आपको फायदा अवश्य होगा। जो जातक अच्छी नौकरी पाने की तलाश में है उन्हें अपने प्रयासों को और बढ़ाना होगा और अत्यधिक मेहनत करनी होगी। कार्यक्षेत्र में आपको अपने व्यवहार पर भी ध्यान देना होगा सहकर्मियों के साथ बातचीत के दौरान गलत शब्दों का प्रयोग ना करें नहीं तो स्थिति आपके विपरीत हो सकती है। यदि आप सीनियर हैं तो अपने जूनियर्स के साथ प्रेम पूर्वक बात करें। कारोबारियों की बात करें तो नए संपर्कों से आपको इस महीने फायदा हो सकता है। काम की संबंध में आपको यात्राएं भी करनी पड़ सकती हैं। इन यात्राओं से कारोबार को नई गति मिलेगी और आप आर्थिक लाभ भी कमा पाएंगे। कुछ कारोबारी काम में आ रही समस्याओं को लेकर अपने घर के बड़े बुजुर्गों से बातचीत कर सकते हैं और उनको घर के बड़ों से अच्छी सलाह भी मिल सकती है।
प्रेम / विवाह / व्यक्तिगत संबंध: प्रेम में पड़े इस राशि के जातकों के लिए यह महीना मिलाजुला रहेगा। इस महीने आपको कई अच्छे अनुभव भी होंगे तो कुछ कटु अनुभव भी हो सकते हैं। आपके पंचम भाव पर सूर्य और शुक्र की दृष्टि से आपको मिले-जुले परिणाम मिलेंगे। लवमेट के साथ अहम का टकराव हो सकता है छोटी-छोटी बातों को लेकर आप उनसे नाराज हो सकते हैं। शुक्र देव 4 मई को जब आपके द्वादश भाव में प्रवेश करेंगे तो लवमेट के साथ अंतरंग संबंधों में इजाफा हो सकता है। हालांकि किसी काम के चलते आपके लवमेट को आपसे दूर जाना पड़ेगा और उनसे दूरी आपको पसंद नहीं आएगी। हालांकि फोन पर घंटों आप उनसे बातें कर सकते हैं। कई बार दूरियां अपनों को और करीब ले आती हैं ऐसा ही कुछ आपके साथ भी इस महीने हो सकता है। सूर्य देव 14 मई के बाद जब आपके द्वादश भाव में प्रवेश करेंगे तो लवमेट के साथ तकरार हो सकती है। अगर आप ऐसा नहीं करना चाहते हैं तो बेवजह की प्रतिक्रियाएं देने से बचें और शांत रहें। विवाहित जातकों को अपने गुस्से पर इस माह काबू रखना होगा। आपके सप्तम भाव पर मंगल ग्रह की दृष्टि आप में गुस्से की अधिकता ला सकती है। आपके क्रोध से आपके जीवन साथी को परेशानियां होंगी जिसके कारण अलगाव की स्थिति बन सकती है। इस माह नवम भाव में विराजमान बृहस्पति आपके लग्न को देख रहे हैं जिसके कारण आप विपरीत परिस्थितियों को संभालने में सक्षम भी होंगे और समय आने पर अपनी गलतियों को समझेंगे और उचित व्यवहार करेंगे।
सलाह: काळा कुत्तों को दूध रोटी दें भैरव बाबा की उपासना करें। पन्ना रत्न धारण करें। गाय को हरी घास व साबुत मुंग दाल दान करें। बुध ग्रह के बीज मन्त्रों का जाप करें (ॐ ब्राँ ब्रीं ब्रों सः बुधाय नमः
सामान्य: आपके लिए यह माह मिलेजुले परिणाम लेकर आएगा। पारिवारिक जीवन में आपको सतर्कता के साथ चलना होगा और माता-पिता के साथ वार्तालाप के दौरान शब्दों को चयन सोच समझकर करना होगा। आर्थिक रूप से इस राशि के जातक माह की शुरुआत मेंं सशक्त होंगे लेकिन माह के मध्य भाग में खर्चों को लेकर सावधान रहना होगा। प्रेम और वैवाहिक जीवन सामान्य रहेगा लेकिन अपने क्रोध पर आपको संयम रखना होगा। आईए अब विस्तार से जानते हैं कि मिथुन राशि के जातकों के लिए मई का यह महीना कैसा रहने वाला है।
वित्त: इस महीने की शुरुआत में मिथुन राशि के जातकों का आर्थिक जीवन अच्छा रहेगा। आपके एकादश भाव में सूर्य और शुक्र के होने से आमदनी में बढ़ोतरी होगी और आप जरूरी चीजों को खरीदने का इस दौरान मन बना सकते हैं। हालांकि आपके द्वादश भाव में राहु और बुध विराजमान हैं और साथ ही शनिदेव आपके अष्टम भाव में स्थित हैं जिसके चलते अचानक से आपके खर्चे बढ़ सकते हैं। इसके साथ ही कुछ जातकों को धन हानि का सामना भी करना पड़ सकता है। 4 मई के बाद आपको अपने खर्चों पर विशेष ध्यान देना होगा क्योंकि इस दौरान शुक्र देव राशि परिवर्तन करते हुए आपके द्वादश भाव में चले जाएंगे जिसके चलते ना चाहते हुए भी इस दौरान आपको काफी धन खर्च करना पड़ सकता है। 14 मई के बाद सूर्य देव जी आपके द्वादश भाव में विराजमान होंगे और इससे भी आप के आर्थिक पक्ष पर काफी प्रभाव पड़ेगा। इस महीने आपको अपने संचित धन को खर्च करने से बचना चाहिए क्योंकि कई बार स्थिति ऐसी बन सकती है कि आप संचित धन को खर्च करने के बारे में विचार बना सकते हैं। खर्चों पर विराम लगाने के लिए आप अपने जीवनसाथी या अपने परिवार के वरिष्ठ लोगों से सलाह मशवरा कर सकते हैं। यदि आप इस महीने के प्रारंभ में ही अच्छा बजट प्लान बना दें तो कई बेवजह के खर्चों से आप बच सकते हैं और आपकी आर्थिक स्थिति भी अच्छी हो सकती है।
मित्र एवं परिवार: पारिवारिक जीवन में मिथुन राशि के लोगों को इस महीने संभलकर चलना होगा। माता-पिता के साथ बातचीत के दौरान गलत बयानबाजी ना करें। आपके द्वितीय भाव पर शनि की दृष्टि और चतुर्थ भाव पर मंगल की दृष्टि परिवार में कलह का कारण बन सकती है। घर के हालात को सामान्य बनाने के लिए आपको घर के लोगों से शांति और शालीनता से बात करने की जरूरत है। अगर आप ऐसा नहीं करते तो घर के लोगों के साथ सामंजस्य खराब होगा। हालांकि भाई-बहनों के साथ आपके संबंध ठीक रहेंगे और उनके साथ मिलकर आप परिवार की स्थिति को सुधारने की कोशिश भी कर सकते हैं। आपके भाई-बहन हर क्षेत्र में आपका सहयोग करने की कोशिश करेंगे। छोटे भाई-बहनों की जरूरतों को पूरा करने के लिए इस राशि के जातक धन खर्च कर सकते हैं। कई बार परिवार में अस्थिरता का कारण संवाद की कमी होती है इसलिए घर के लोगों से ज्यादा से ज्यादा बातें साझा करें और उनके मन की बातों को जानने की कोशिश करें अगर आप ऐसा करते हैं तो पारिवारिक जीवन स्वत: ही अनुकूल हो जाएगा।
**यह राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है। इसके अलावा व्यक्तिगत भविष्यवाणी जानने के लिए (9302409892) फ़ोन पर या चैट पर जुड़े।**
**चन्द्रराशिः कर्क का राशिफल**
स्वास्थ्य: कर्क राशि के लोगों को स्वास्थ्य को लेकर इस महीने सावधान रहना होगा। आपको अत्य़धिक वसा युक्त भोजन करने से परहेज करना चाहिए। गले और पेट से संबंधी स्वास्थ्य समस्याओं से आप परेशान हो सकते हैं। खुद को फिट बनाए रखने के लिए आपको व्यायाम को अपनी दिनचर्या में जगह देनी चाहिए। खासकर इस राशि के बुजुर्गों को अपने विशेष ध्यान रखना होगा। गले की समस्याओं से बचने के लिए आपको भ्रामरी प्राणायाम का सहारा लेना चाहिए। कुछ जातकों का मन जीवन की समस्याओं के कारण परेशान हो सकता है, मन को संतुलन में लाने के लिए आपको मेडिटेशन करने की आवश्यकता है।
कैरियर: कर्क राशि के नौकरी पेशा लोगों के जीवन में इस महीने सकारात्मक बदलाव आएंगे। आपके दशम भाव में सूर्य देव उच्च राशि में विराजमान हैं जिसके कारण इस राशि के नौकरी पेशा लोगों को पदोन्नति मिलने की संभावना है। इसके साथ ही माह के उत्तरार्ध में कर्क राशि के लोगों को उनके काम को लेकर वाहवाही सुनने को मिल सकती है। आप के एक वरिष्ठ अधिकारी आपके काम की तारीफ करेंगे। वहीं जो लोग अभी तक बेरोजगार थे उनको भी इस महीने रोजगार मिल सकता है। कुछ जातकों को कार्य के संबंध में लंबी दूरी की यात्राएं भी करनी पड़ सकती हैं। जो लोग कारोबार करते हैं उनको भी इस महीने उचित लाभ मिलेगा। कुछ कारोबारी नए संपर्कों के जरिए कारोबार में सकारात्मक बदलाव भी कर सकते हैं और इन बदलावों से आपको लाभ होने की भी पूरी संभावना है। इसके साथ ही जो कारोबारी अपने कारोबार को अन्य स्थानों में स्थापित करना चाहते थे उनको भी इस महीने अच्छे परिणाम मिलेंगे। हालांकि कोई भी बड़ा फैसला लेने से पहले आपको अनुभवी लोगों से सलाह मशवरा अवश्य करना चाहिए। कुल मिलाकर देखा जाए तो कर्क राशि के लोगों के करियर का ग्राफ इस महीने उठान पर होगा। हालांकि साथ ही आपको अति उत्साह में आकर कोई गलत निर्णय लेने से इस महीने बचना चाहिए। यदि आपके वरिष्ठ लोग आपके काम की तारीफ करते हैं तो ताड़ के झाड़ पर चढ़ने से बचें नहीं तो ओवर कॉनफिडेंस में आप कोई काम गलत भी कर सकते हैं।
प्रेम / विवाह / व्यक्तिगत संबंध: प्रेम संबंधी मामलों में इस राशि के जातकों को इस महीने सतर्क रहना होगा। आपके पंचम भाव में केतु ग्रह के स्थित होने से और उसपर राहु और बुध की दृष्टि के कारण कुछ परेशानियां आपको आ सकती हैं। प्रेमी के साथ किसी बात को लेकर आपकी कहासुनी हो सकती है और इससे अलगाव की स्थिति भी बन सकती है। 14 मई के बाद सूर्य देव आपके द्वादश भाव में विराजमान होकर आपके पंचम भाव पर दृष्टि डालेंगे जिससे प्रेम जीवन में समस्याएँ बढ़ सकती हैं। इसलिए इस माह प्रेम में पडे कर्क राशि के जातकों को अपने व्यवहार पर काम करने की जरूरत है। आपको यह समझना होगा कि आखिर किन वजहों से आपके और आपके लवमेट के बीच झगड़े हो रहे हैं, जब आप वास्तविक परेशानी को जान जाएंगे तभी आप अपने रिश्ते में अच्छे बदलाव ला पाएंगे। वहीं इस राशि के विवाहित जातकों की बात की जाए तो यह माह आपके लिए अनुकूल रहेगा। आपके सप्तम भाव में स्वराशिस्थ शनि ग्रह दांपत्य जीवन में खुशियां लेकर आएगा। आप अपने जीवनसाथी के प्रति और आपका जीवनसाथी आपके प्रति समर्पित रहेगा। बीते समय में यदि आप दोनों के बीच कुछ कहासुनी हुई थी या मनमुटाव हुआ था तो वह भी इस दौरान दूर हो सकता है। इसके साथ ही कर्क राशि के कुछ विवाहित जातक अपने जीवनसाथी के साथ मिलकर नया कारोबार शुरु करने का विचार बना सकते हैं।
सलाह: प्रतिदिन श्री गणेश जी की उपासना करें और उन्हें दुर्वांकुर अर्पित करें मोती रत्न धारण करें। चन्द्रमा के मन्त्रों का जाप करें (ॐ श्राँ श्रीं श्रौं सः चन्द्राय नमः) गंगा जल को अधिक मात्रा में अपने घर में रखें।
सामान्य: मई के इस महीने में कर्क राशि के लोगों को आर्थिक लाभ मिलने की पूरी संभावना है। पारिवारिक जीवन की स्थिति भी सामान्य रहेगी और आप घर के लोगों के साथ अच्छा समय व्यतीत कर पाएंगे। इस राशि के नौकरी पेशा लोगों के जीवन में भी अच्छे बदलाव इस महीने देखने को मिलेंगे। जो लोग प्रेम संबंधों में पड़े हैं उनको संभलकर रहना होगा। विवाहित जातक जीवनसाथी के साथ सामंजस्य बना पाएंगे। स्वास्थ्य को लेकर भी इस राशि के लोगों को सावधानी बरतनी होगी। आईए अब विस्तार से जानते हैं कि जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में इस राशि के जातकों को कैसे फल प्राप्त होंगे।
वित्त: इस राशि के जातको के आर्थिक जीवन में सकारात्मक बदलाव आने की पूरी संभावना है। 4 मई को शुक्र देव जब आपके एकादश भाव में प्रवेश करेंगे तो आमदनी में आपको जबरदस्त वृद्धि देखने को मिलेगी। खासकर इस राशि के कारोबारी इस दौरान अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। 14 मई के बाद सूर्य देव आपके द्वादश भाव में जाएंगे जिसके चलते नौकरी पेशा से जुड़े लोगों को कुछ लाभ प्राप्त हो सकते हैं। इस राशि के जातकों को नौकरी के साथ-साथ अन्य स्रोतों से भी इस माह धन मिल सकता है। हालांकि एकादश भाव में राहु-बुध की युति भी आपको आर्थिक लाभ पहुंचाएगी लेकिन द्वादश भाव में मंगल की उपस्थिति और अष्टम भाव में बृहस्पति के विराजमान होने से थोड़े बहुत खर्चे भी आपके हो सकते हैं। अनचाहे खर्चों से बचने के लिए आपको बजट बनाना चाहिए, धन का निवेश करना भी आपके लिए अच्छा रहेगा। इस राशि के कुछ लोग घर के जरूरी सामान पर भी इस महीने धन खर्च कर सकते हैं।
**मित्र एवं परिवार**: कर्क राशि के लोगों को पारिवारिक जीवन में मिले-जुले परिणाम प्राप्त होंगे। इस महीने आपको अपने भाई बहनों का पूरा सहयोग प्राप्त होगा और उनके जरिए आप लाभ भी प्राप्त कर सकते हैं। आपके चतुर्थ भाव पर सूर्य और शुक्र की दृष्टि साथ ही शनि का प्रभाव और आपके द्वितीय भाव पर बृहस्पति की दृष्टि से पारिवारिक जीवन में कोई धार्मिक कार्य संभव है। आपके परिवार में किसी वरिष्ठ सदस्य की पहल से सुख शांति बनी रहेगी। वहीं कुछ जातकों के परिवार में किसी नए सदस्य का आगमन इस महीने हो सकता है, जिसके चलते घर में खुशियों की वृद्धि होगी। आप अपनी परेशानियों को अपने घर के लोगों के साथ साझा करेंगे जिससे परिवार के लोगों का आप के प्रति विश्वास बढ़ेगा और आप भी खुद को मानसिक रूप से शांत पाएंगे। यदि आप अपने घर के कामों को करने में थोड़े सुस्त हैं तो इस महीने आप में सक्रियता आ सकती है और आप घर के कामों को करने में अपने जीवनसाथी या माता-पिता का सहयोग करते देखे जा सकते हैं। कर्क राशि के जातक अपनी माता से बहुत स्नेह करते हैं, इस महीने आपके स्नेह में औऱ वृद्धि होगी और माता के साथ आप समय भी बिताएंगे।
**यह राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है। इसके अलावा व्यक्तिगत भविष्यवाणी जानने के लिए (9302409892) फ़ोन पर या चैट पर जुड़े।**
**चन्द्रराशिः सिंह का राशिफल**
स्वास्थ्य: इस महीने सिंह राशि के लोगों को अपने स्वास्थ्य को लेकर बहुत सावधान रहना होगा। छोटी से छोटी स्वास्थ्य समस्या को भी नजरअंदाज न करें और तुरंत अच्छे चिकित्सक से परामर्श लें। आपके षष्ठम भाव में शनि की उपस्थिति और अष्टम और द्वादश भाव पर शनि की दृष्टि स्वास्थ्य के लिए अच्छी नहीं कही जा सकती। इस दौरान कुछ जातकों को कोई बड़ी बीमारी लग सकती है। इस माह की शुरुआत से ही आपको अपनी दिनचर्या पर ध्यान देने की जरूरत है और साथ ही योग-ध्यान को भी अपने जीवन में जगह देने की जरूरत है। सुबह की सैर आपके स्वास्थ्य में सकारात्मक परिवर्तन ला सकती है। यदि आप पहले से ही किसी बीमारी से ग्रसित हैं तो इस दौरान आपको हवा-पानी बदलने की जरूरत है, यदि शहरों में रहते हैं तो किसी पहाड़ी इलाके में कुछ समय के लिए रहकर आएं।
**कैरियर:** अपने करियर को लेकर इस सप्ताह सिंह राशि के जातकों को बहुत समझदारी से चलना होगा। कार्य क्षेत्र में आपको उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। आपके दशम भाव में राहु और बुध की उपस्थिति आपको हाजिर जवाब बनाएगी और इसकी वजह से सहकर्मियों के साथ कुछ कहासुनी हो सकती है। हालांकि आप अपनी बुद्धि का बहुत सही तरीके से इस्तेमाल करेंगे और स्थितियों को अपने अनुकूल बनाने की पूरी कोशिश करते नजर आएंगे। 14 मई के बाद जब सूर्य देव आपके दशम भाव में आएंगे तो कार्यक्षेत्र में दिक्कत थोड़ा और बढ़ सकती हैं कार्य की अधिकता आपको परेशान कर सकती है। इसके साथ ही कुछ जातकों के अधिकार क्षेत्र में भी इस दौरान वृद्धि हो सकती है। कार्यक्षेत्र में आपको अच्छे फल प्राप्त करने के लिए ऑफिस में होने वाली राजनीति से बच कर रहना चाहिए। इस दौरान किसी से भी बदजुबानी न करें नहीं तो आपकी मान हानि हो सकती है। वहीं इस राशि के कारोबारियों की बात की जाए तो यह महीना आपके लिए बहुत बेहतरीन रहेगा आपको कई क्षेत्रों से इस दौरान लाभ हो सकता है। अपने कारोबार में आप वर्तमान में चल रही तकनीकों का उपयोग कर सकते हैं ताकि आपको आने वाले समय में और भी बेहतर रिजल्ट मिल सकें। घर के लोग भी आपके कारोबार को आगे ले जाने के लिए सहयोग करेंगे और यह सहयोग आपकी कई दिक्कतों को दूर करेगा।
**प्रेम / विवाह / व्यक्तिगत संबंध:** इस राशि के जो जातक प्रेम संबंधों में पड़े हैं उन्हें महीने की शुरुआत में लवमेट के साथ कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। आपके प्रेम के पंचम भाव पर मंगल की दृष्टि लवमेट के साथ अलगाव की स्थिति पैदा कर सकती है। ऐसा संभव है कि आपके और उनके विचारों में काफी भिन्नता हो जिसके कारण बार-बार आप लोगों के बीच झगड़ा हो। लेकिन यदि आप समझदारी दिखाते हैं और बेवजह प्रतिक्रिया नहीं देते हैं तो धीरे-धीरे महीने के अंत तक स्थिति सुधरेगी। इसके साथ ही जो जातक अपने लवमेट के साथ शादी करना चाहते हैं वह इस बारे में अपने लवमेट से बात कर सकते हैं और उनको सकारात्मक जवाब भी मिल सकता है। अपने लवमेट के साथ समय बिताने के लिए आपको काम से थोड़ी फुर्सत अवश्य निकालनी चाहिए इससे आप दोनों के बीच विश्वास बढ़ेगा और प्रेम का यह रिश्ता मजबूत होगा। इस राशि के विवाहित जातकों के लिए मई का यह महीना बहुत बेहतरीन रहेगा। आपके सप्तम भाव में शुभ ग्रह बृहस्पति का विराजमान होना जीवन साथी के साथ आपको समय बिताने का मौका देगा। आप दोनों के बीच बेहतर सामंजस्य होगा जिससे घर के माहौल में भी सकारात्मकता आएगी। आपका जीवनसाथी आपके साथ कुछ ऐसी बातें शेयर कर सकता है जो अभी तक उन्होंने आपको नहीं बताई थी। कुछ जातक अपने जीवनसाथी को लेकर किसी पहाड़ी इलाके में घूमने का प्लान इस महीने बना सकते हैं।
**सलाह:** आपको प्रतिदिन सूर्य आराधना करनी चाहिए और सूर्य देव के बीज मंत्र का जाप करें। (ॐ ह्राँ हीं सः सूर्याय नम ) माणिक्य रत्न धारण करें। पानी में रोली डालकर भगवन सूर्य को जार अर्पित करें। ताम्बा दान करें।
**सामान्य:** सिंह राशि के जातकों को इस माह कार्यक्षेत्र में बहुत सावधानीपूर्वक रहना होगा। आपकी एक छोटी सी गलती भी आपको परेशानी में डाल सकती है। पारिवारिक जीवन में आपको मिलेजुले परिणाम मिलेंगे। विवाहित जातकों के लिए यह माह काफी अच्छा रह सकता है वहीं प्रेम में पड़े इस राशि के लोगों को सतर्कता से चलने की जरूरत होगी। स्वास्थ्य को लेकर भी इस राशि के जातकों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। आईए अब विस्तार से जानते हैं कि सिंह राशि के जातकों के लिए यह माह कैसा रहने वाला है।
**वित्त**: इस राशि के जातकों के आर्थिक जीवन पर नजर डाली जाए तो यह महीना मिश्रित परिणामों से भरा रहेगा। मंगल ग्रह आपके एकादश भाव में विराजमान है इसके चलते आपको आमदनी में वृद्धि मिल सकती है। वहीं 28 मई के बाद शुक्र ग्रह के आपके एकादश भाव में चले जाने से नौकरी पेशा लोगों को आमदनी में बढ़ोतरी मिल सकती है। आप अपने बेवजह के खर्चों पर भी इस माह लगाम लगाएंगे जिससे धन संचय करने में आपको काफी सहायता मिलेगी। हालांकि इस राशि के जिन जातकों की अभी तक शादी नहीं हुई है वह अपने दोस्तों यारों के साथ मिलकर पार्टी कर सकते हैं और इस पर काफी धन खर्च हो सकता है। आपको अपने बजट के अनुसार ही खर्च करना चाहिए इससे आपका भविष्य सुरक्षित होगा। यदि आप धन निवेश करने के बारे में विचार बना रहे थे तो घर के बड़े बुजुर्गों से या अनुभवी लोगों से इस बारे में बातचीत अवश्य करें और उसके बाद ही पैसे का निवेश करें। इस राशि के कारोबारियों को कारोबार से मुनाफा मिलेगा। कुछ जातक सामाजिक कार्य करने के लिए भी अपने धन का उपयोग कर सकते हैं, ऐसा करना आपके लिए अच्छा है इससे आपको मानसिक संतुष्टि अवश्य प्राप्त होगी।
**मित्र एवं परिवार**: पारिवारिक जीवन में सिंह राशि के जातकों को इस महीने मिले जुले परिणाम मिलेंगे। आपके सुख के भाव में केतु की उपस्थिति और दूसरे भाव के स्वामी बुध की दशम भाव में उपस्थिति आपको परिवार के लोगों से थोड़ा सा दूर कर सकती है। घर के लोगों के साथ आपके कुछ मतभेद हो सकते हैं। आपके माता-पिता को इस महीने स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें हो सकती हैं इसलिए उनका ख्याल रखना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए। हो सकता है कि कुछ बातों को लेकर आप अपने घर वालों से सहमत ना हों लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि आप उनसे दूर चले जाएं। मनमुटाव की स्थिति को दूर करने के लिए आपको घर के लोगों से खुलकर बात करनी होगी उनकी बातों को स्पष्टता से जानना होगा और अपनी बातों को स्पष्ट रूप से उनके सामने रखना होगा इससे कई समस्याएं दूर हो जाएंगी। भाई-बहनों के साथ संबंधों को सुधारने के लिए आप प्रयास करते नजर आएंगे। कुल मिलाकर कहा जाए तो इस महीने सिंह राशि के जातकों को अपने परिवार में संतुलन बनाए रखने की पूरी कोशिश करनी होगी और अपने अहम दूर रखकर अपने घर वालों से बातचीत करनी होगी।
**चन्द्रराशिः कन्या राशि**
स्वास्थ्य: बुध की स्वामित्व वाली कन्या राशि के लोगों को इस महीने अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देना होगा। सूर्य और शुक्र आपके अष्टम भाव में विराजमान होकर कुछ गुप्त समस्याएं आपको दे सकते हैं। खुद को फिट रखने के लिए आपको शारीरिक क्रियाएं करनी होंगी। यदि किसी बीमारी से ग्रसित है तो दवाइयां समय पर लें और पर्याप्त नींद लें। इसके साथ ही कुछ जातकों को गले या मुंह से संबंधित कुछ दिक्कतें भी इस महीने हो सकती हैं। अत्यधिक गर्म तासीर का भोजन करना आपके लिए अच्छा नहीं है। इस महीने आप ज्यादा से ज्यादा तरल पदार्थों का सेवन करें या ऐसी चीजें खाएं जिन की तासीर ठंडी है। इसके साथ ही योग क्रियाएं करना भी आपके लिए अच्छा रहेगा।
**कैरियर**: करियर के लिहाज से कन्या राशि वालों के लिए मई का यह माह मिलाजुला रहेगा। इस महीने आपको अपनी मेहनत का तो अच्छा फल मिलेगा लेकिन भाग्य का बहुत ज्यादा साथ आपको नहीं मिलेगा। इस दौरान कार्यक्षेत्र में बनते हुए काम भी बिगड़ सकते हैं। इसलिए आपको धैर्य के साथ आगे बढ़ना होगा। बृहस्पति देव इस महीने आपके छठे भाव में विराजमान होकर आपके दशम भाव पर दृष्टि डालेंगे जिससे कुछ जातकों के अधिकार क्षेत्र में इस दौरान वृद्धि हो सकती है। यदि बीते समय में आपने कुछ बेहतरीन काम किया था तो उसका भी अच्छा फल आपको इस दौरान मिल सकता है। इस राशि के कारोबारियों को इस महीने संभलकर रहना होगा आपके जीवन में कुछ उतार-चढ़ाव आ सकते हैं। इस माह आपके सप्तम भाव का स्वामी ग्रह बृहस्पति छठे भाव में विराजमान है इसलिए कारोबार में कुछ दिक्कतों का सामना आपको करना पड़ सकता है। यदि आप साझेदारी में बिजनेस करते हैं तो अपने साझेदार से बातचीत के दौरान शब्दों का इस्तेमाल बहुत सोच समझकर करें। कारोबार में आ रही दिक्कतों को दूर करने के लिए आप घर के वरिष्ठजनों से भी बातचीत कर सकते हैं। कारोबार में यदि आप कुछ बदलाव करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको थोड़ा इंतजार करना होगा। आपको अपने कारोबार में आधुनिक तकनीकों को शामिल करने की भी जरूरत है।
**प्रेम / विवाह / व्यक्तिगत संबंध**: इस राशि के जो लोग प्रेम-संबंधों में पड़े हैं उन्हें बहुत सतर्कता के साथ इस महीने चलना होगा। यदि आप अपने लवमेट से टाइम पास कर रहे हैं तो इस महीने बुरी स्थिति में आप पड़ सकते हैं। आपके पंचम भाव में शनि की स्थिति आपकी वफादारी की परीक्षा ले सकती है। आपका लवमेट आप की विश्वसनीयता पर शक कर सकता है। यदि आप अपने लवमेट के प्रति वफादार हैं तो आपको बहुत ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है लेकिन यदि आप उनके साथ है विश्वासघात कर रहे हैं तो परेशानियों से घिर सकते हैं। 4 मई के बाद जब शुक्र देव नवम भाव में स्थित होंगे तो स्थिति थोड़ा सामान्य हो सकती है। इस राशि के जो जातक विवाहित हैं उनके लिए यह माह सामान्य रहेगा। हालांकि बृहस्पति के छठे भाव में होने से छोटी-छोटी बातों पर वाद-विवाद हो सकता है लेकिन इससे आपके वैवाहिक जीवन पर बहुत ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ेगा। इसके साथ ही आपको अपने जीवन साथी के स्वास्थ्य का भी इस महीने ख्याल रखना होगा। उनकी जरूरतों को पूरा करने के लिए आप धन खर्च भी कर सकते हैं। बेवजह की चिंताओं को आपको अपने ऊपर हावी नहीं होने देना चाहिए बल्कि अपने जीवनसाथी से हर बात शेयर करके अपने जीवन को सरल बनाने की कोशिश करनी चाहिए।
**सलाह**: शनिवार के दिन विशेष रूप से दुर्गा चालीसा का पाठ करना चाहिए। गणेश भगवान की उपासना करें गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करें। हरी वस्तु का दान करें व गणेश जी को दूर्वा घास अर्पित करें। बुध ग्रह के बीज मन्त्रों का जाप करें: (ॐ ब्राँ ब्रीं ब्रों सः बुधाय नमः।)
**सामान्य**: राशि चक्र की छठी राशि कन्या के जातकों के लिए यह महीना मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। करियर और कारोबार में इस राशि के जातकों को सफलता अर्जित करने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। पारिवारिक जीवन में संतुलन बनाए रखने के लिए भी आपको सही निर्णय लेने होंगे। आर्थिक जीवन अच्छा रहेगा। स्वास्थ्य को लेकर सावधानी बरतने की जरूरत है। आईए अब विस्तार से जानते हैं कि कन्या राशि के जातकों के लिए यह महीना कैसा रहने वाला है।
**वित्त**: कन्या राशि के जातकों के आर्थिक पक्ष को देखा जाए तो यह महीना सामान्य से अच्छा रहेगा। इस महीने शनिदेव आपके पंचम भाव में विराजमान होकर आपके एकादश और द्वितीय भाव को देखेंगे जिससे आपकी आमदनी में इस महीने वृद्धि हो सकती है। नौकरी पेशा लोग यदि लंबे समय से पदोन्नति या आमदनी में वृद्धि की कामना कर रहे थे तो उनकी हर कामना इस महीने पूरी हो सकती है। इसके साथ ही आपके काम करने की गति में भी थोड़ा इजाफा हो सकता है और आप के वरिष्ठ अधिकारियों का विश्वास आप पर बढ़ सकता है। आपके कार्यक्षेत्र का माहौल अच्छा रहेगा इसलिए आप खुद को ऊर्जावान भी महसूस करेंगे। इसके साथ ही इस राशि के कारोबारियों को भी कारोबार में इस महीने सफलता हासिल होगी। इस राशि के कारोबारी जी तोड़ मेहनत करके इस महीने अपने आर्थिक पक्ष को भी मजबूती देंगे। आप अपने विरोधियों के ऊपर भी हावी रहेंगे। हालांकि कारोबारियों को अपने कर्मचारियों को खुश करने की कोशिश भी इस महीने करनी चाहिए। जितना आप अपने विश्वासपात्र लोगों को अपने आसपास रखेंगे उतना ही आपको धोखा मिलने की संभावना कम रहेगी और कारोबार में बेहतरी आने की संभावना रहेगी।
**मित्र एवं परिवार**: कन्या राशि के लोगों को पारिवारिक जीवन में कुछ समस्याएं इस महीने आ सकती हैं। आपके द्वितीय भाव के स्वामी शुक्र के अष्टम भाव में विराजमान होने से और चौथे भाव के स्वामी बृहस्पति के छठे भाव में होने से परिवार में किसी न किसी वजह से विवाद की स्थिति बन सकती है। यह विवाद संपत्ति या धन से संबंधित हो सकता है। घर के लोग इन बातों को लेकर आपस में झगड़ सकते हैं इसलिए आपको समझदारी के साथ हर मामले को निपटाने की कोशिश करनी चाहिए। क्योंकि शुक्र अष्टम भाव में सूर्य के साथ विराजमान हैं इसलिए आपसी संबंधों में तल्खी भी आ सकती है। यदि आप स्थिति को पहले से ही समझ चुके हैं तो समय रहते कोई महत्वपूर्ण निर्णय लें या घर के वरिष्ठ जनों से बात करके मामले को शांत करने की कोशिश करें तो पारिवारिक स्थिति अनुकूल हो सकती है। जितनी आपकी बातों में स्पष्टता रहेगी उतना ही विवाद होने की संभावना भी कम होगी। हालांकि इस राशि के जातकों को अपने छोटे भाई-बहनों का सहयोग इस महीने प्राप्त होगा। उनके सहयोग से कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर आप सही निर्णय ले सकते हैं और पारिवारिक स्थिति को बेहतर बनाने की कोशिश कर सकते हैं। माता पिता के साथ अपने मनोभावों को व्यक्त करके आप अच्छा महसूस करेंगे।
**यह राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है। इसके अलावा व्यक्तिगत भविष्यवाणी जानने के लिए (9302409892) फ़ोन पर या चैट पर जुड़े।**
**चन्द्रराशिः तुला का राशिफल**
स्वास्थ्य: स्वास्थ्य के लिहाज से यह महीना बहुत अनुकूल नहीं कहा जा सकता। आपको अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। आपके सप्तम भाव में सूर्य-शुक्र की युति और अष्टम भाव में राहु-बुध की युति आपको त्वचा संबंधी रोग दे सकती है। आपको अपने खानपान पर भी इस महीने ध्यान देने की जरूरत है, बासी भोजन खाने से इस दौरान बचें नहीं तो उदर विकार होने की संभावना है। आपकी कई परेशानियों का कारण खराब खानपान हो सकता है। खुद को फिट रखने के लिए आपको प्राणायाम करने की जरूरत है। प्रतिदिन सुबह के समय सूर्य नमस्कार करके आप खुद को फिट रख सकते हैं।
**कैरियर**: करियर की दृष्टिकोण से तुला राशि के जातकों के लिए यह महीना अच्छा रह सकता है। आपकी मेहनत इस महीने रंग लाएगी और नौकरी पेशा लोगों को कार्य क्षेत्र में सफलता अर्जित होगी। आपके काम की सराहना वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा हो सकती है। इस राशि के जो लोग बिजनेस कर रहे हैं उन्हें महीने की शुरुआत में अच्छे फल प्राप्त होंगे आपके कारोबार में वृद्धि हो सकती है। वहीं इस राशि के लोग सरकारी क्षेत्र से जुड़ कर सफलता अर्जित कर सकते हैं। जो लोग पहले से ही सरकारी नौकरी में कार्यरत हैं उनके लिए यह महीना काफी अच्छा होगा। आपको नौकरी में पदोन्नति मिलने की संभावना है। हालांकि इस महीने की 14 मई के बाद जब सूर्य देव आपके सप्तम भाव में स्थित होंगे और राहु के साथ यूति करेंगे उसके बाद तुला राशि के जातकों को थोड़ा संभलकर रहने की सलाह दी जाती है। इस दौरान कानूनी मामलों को लेकर सतर्कता बरतेंं। ऐसा कोई भी काम ना करें जिससे आपको कानूनी पचड़े में फंसना पड़े। इस राशि के जो कारोबारी अपने कारोबार को विदेशों तक फैलाना चाहते हैं उन्हें अच्छा प्लान बनाने की जरूरत है। अपने मंसूबों को पूरा करने के लिए यदि आप अनुभवी लोगों की सलाह लें या घर के वरिष्ठ जनों से बात करें तो आपको सफलता अवश्य मिल सकती है। जल्दबाजी में कोई भी फैसला लेना आपके भविष्य के लिए खतरनाक हो सकता है इसलिए सावधानी से रहें।
**प्रेम / विवाह / व्यक्तिगत संबंध:** प्रेम संबंधों में पड़े तुला राशि के जातकों के लिए यह महीना सामान्य रहेगा। आपके पंचम भाव में शुभ ग्रह बृहस्पति की स्थिति रिश्ते में गर्मजोशी ला सकती है। आप अपने लवमेट को समय देंगे और एक दूसरे के प्रति आपका विश्वास भी इस महीने बढ़ सकता है। लवमेट को खुश करने के लिए आप उनके पसंद का कोई उपहार उन्हें दे सकते हैं। वहीं बात की जाए इस राशि के विवाहित जातकों की तो यह महीना थोड़ा प्रतिकूल रह सकता है। सप्तम भाव में मेष राशि में सूर्य और शुक्र की युति दांपत्य जीवन में सुखों में कमी ला सकती है। एक दूसरे के प्रति अविश्वास की भावना आप दोनों के मन में उठ सकती है हालांकि सूर्य देव जब राशि परिवर्तन कर जाएंगे तो यह स्थिति बदलेगी। इसके बाद आप गिले-शिकवे को मिटाकर अपने जीवन साथी के साथ अच्छा समय बिताएंगे। हालांकि इस राशि के जातकों को अपने ससुराल पक्ष के लोगों के साथ बातचीत के दौरान सतर्कता बरतनी होगी। ससुराल पक्ष के लोगों के साथ कहासुनी होने की संभावना है। ऐसा होने पर आपके दांपत्य जीवन पर भी असर पड़ेगा और आप अपने जीवनसाथी से दूर हो सकते हैं। जितना आप शांत रहेंगे उतना ही आपको अच्छे फल प्राप्त होंगे।
**सलाह**: आपको प्रतिदिन गौ माता की सेवा करनी चाहिए और उन्हें आटे की भूसी खिलानी चाहिए। नित्यदिन दुर्गाचालीसा का पाठ करें व शुक्र के बीज मन्त्रों का जाप करें। (ॐ द्राँ द्रीं द्रों सः शुक्राय नमः) सफेद वास्तु दान करें। पानी में दूध दाल कर स्नान करें ।
**सामान्य**: तुला राशि के जातकों के लिए मई का यह महीना कई शुभ संकेत लेकर आएगा। करियर के क्षेत्र में इस राशि के लोगों को मेहनत के बाद सफलता हासिल होगी। इस राशि के शिक्षार्थियों को भी शिक्षा के क्षेत्र में अनुकूल परिणाम प्राप्त होंगे। पारिवारिक जीवन में कुछ परेशानियां आ सकती हैं लेकिन, अपनी सूझबूझ से आप स्थिति को संभालने की कोशिश करेंगे। प्रेम जीवन में भी इस राशि के लोग अच्छा फल पाएंगे। आईए अब विस्तार से जानते हैं कि इस राशि के लोगों को मई के इस माह में कैसे परिणाम मिलेंगे।
**वित्त:** तुला राशि के जातकों को आर्थिक जीवन में इस महीने उचित परिणाम प्राप्त होंगे। देव गुरु बृहस्पति की दृष्टि आपके एकादश भाव पर होगी जिससे आमदनी में वृद्धि मिलने के योग हैं। इस राशि के जो लोग धन संचय करने में कामयाब नहीं हो पा रहे थे वो इस महीने कामयाब होंगे। महीने का पहला पखवाड़ा आपके लिए खासा अच्छा रहेगा खासकर इस राशि के लोगों को इस दौरान सरकारी क्षेत्र से भी लाभ की प्राप्ति होगी। जो लोग सरकारी नौकरी करते हैं उन्हें आमदनी में वृद्धि मिल सकती है। वहीं इस राशि के बिजनेस करने वाले लोगों के लिए भी इस यह महीना अच्छा रहेगा आप कई स्रातों से धन कमा पाने में कामयाब हो सकते हैं। हालांकि महीने का उत्तरार्ध थोड़ा कमजोर हो सकता है, यदि आपने किसी से उधार लिया था तो इस समय चुका सकते हैं, इससे आर्थिक स्थिति पर कुछ समय के लिए नकारात्मक प्रभाव तो पड़ेगा लेकिन मानसिक शांति भी मिलेगी। धीरे-धीरे आर्थिक स्थिति में सुधार भी अवश्य आएगा।
**मित्र एवं परिवार**: आपको पारिवारिक जीवन में कुछ परेशानियां इस महीने आ सकती हैं। इस महीने आपके द्वितीय भाव जिसे कुटुंब का भाव भी कहा जाता है में केतु ग्रह विराजमान रहेंगे वहीं सुख के चतुर्थ भाव में शनि देव उपस्थित होंगे और उन पर मंगल की दृष्टि होगी। ग्रहों की यह स्थिति परिवार में उथल-पुथल मचा सकती है। घर के लोगों को एक दूसरे पर विश्वास कम होगा जिसके चलते छोटी-छोटी बातें भी झगड़े का कारण बन सकती हैं। ऐसे में शांत रहकर स्थिति को संभालने की आपको कोशिश करनी चाहिए। आपकी माताजी का स्वास्थ्य भी इस महीने खराब हो सकता है इसलिए उनका विशेष ध्यान दें। यदि वह किसी बीमारी से परेशान हैं तो समय-समय पर उनकी डॉक्टरी जांच अवश्य करवाएं। हालांकि परिवार की स्थिति को सुधारने के लिए आपके भाई-बहन आपकी मदद करते इस महीने नजर आ सकते हैं। यदि आप घर के बड़े हैं तो घर के लोगों को एक साथ बिठाकर बातचीत करें और सबके मन की बातों को जानने की कोशिश करें इससे स्थिति सुधर सकती है। आपको अपने क्रोध पर भी इस महीने नियंत्रण रखना होगा नहीं तो घर की स्थिति और खराब होने की संभावना है। जो लोग अपने परिवार से अलग रहकर शिक्षा अर्जित कर रहे हैं या जॉब कर रहे हैं उन्हें अपने माता-पिता से लगातार संपर्क बनाए रखना चाहिए।
**चन्द्रराशिः वृश्चिक का राशिफल**
स्वास्थ्य: वृश्चिक राशि के लोगों को अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान देना होगा। आपके स्वास्थ्य में कुछ दिक्कतें इस महीने आ सकती हैं। आपको बुखार या सिरदर्द की समस्या से इस महीने जूझना पड़ सकता है वहीं पित्त जनित रोग भी आपको हो सकते हैं। खुद को फिट रखने के लिए आप को संतुलित भोजन और पर्याप्त पानी पीना चाहिए इससे आपकी हर समस्या दूर होने की संभावना है।
**कैरियर**: करियर के दृष्टिकोण से वृश्चिक राशि के जातकों के लिए मई का महीना बहुत बेहतरीन रहेगा। आपके दशम भाव पर है बृहस्पति की दृष्टि और शनि के तीसरे भाव में अपनी राशि में विराजमान होने के कारण नौकरी के क्षेत्र में आपको उन्नति मिल सकती है। साथ ही सूर्य देव छठे भाव में मेष राशि में विराजमान हैं यह स्थिति भी कई नौकरी पेशा लोगों को उत्तम परिणाम दिलाएगी। जो लोग अभी तक रोजगार पाने में सफल नहीं हुए हैं उन्हें भी इस माह रोजगार मिल सकता है आपके काम को कार्यक्षेत्र में सराहा जाएगा और आप के वरिष्ठ अधिकारी आपके काम की तारीफ करेंगे। इस राशि के जो जातक बिजनेस करते हैं उनके लिए भी समय अनुकूल रहेगा। राहु और बुध की सप्तम भाव में युति आपको कार्यक्षेत्र में कुछ नया करने की ओर ले जाएगी। आप पुरानी योजनाओं पर भी इस दौरान अमल कर सकते हैं और उन्हें आगे बढ़ाने की कोशिश कर सकते हैं। अपनी अटकी हुई योजनाओं को भी इस राशि के कुछ कारोबारी जातक शुरू कर सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपको सफलता मिलेगी इसलिए आप मानसिक रूप से भी काफी शांत रहेंगे। घर के लोगों का भी आपको कारोबार में साथ मिल सकता है।
**प्रेम / विवाह / व्यक्तिगत संबंध**: इस राशि के जो जातक प्रेम संबंधों में पड़े हैं उन्हें इस महीने कुछ अजीबोगरीब अनुभव प्रेम जीवन में हो सकते हैं। आप अपने लवमेट से दूरी चाहेंगे और एकांत में समय बिताने की आपकी भावना इस माह बलवती रहेगी। आपकी यह चाह पूरी भी हो सकती है और आप अपने लवमेट से दूर हो सकते हैं इस दौरान आपका लवमेट आपसे कुछ परेशान भी रहेगा। इस माह में प्रेम जीवन में बेहतर परिणाम पाने के लिए आपको और आपके लवमेट को काफी प्रयास करने होंगे। अपने बीच की दूरियों को मिटाने के लिए स्पष्टता से अपने लवमेट से बात करें और उनको जाहिर करें कि आखिर आप चाहते क्या हैं। इससे उनके मन में चल रही दुविधा दूर होंगी और कुछ समय बाद रिश्ता खुद ही बेहतरी की तरफ बढ़ने लगेगा। जो जातक विवाह के बंधन में बंध चुके हैं उनके सप्तम भाव में बुध और राहु की उपस्थिति सामान्य परिणाम दिलाएगी। 4 मई को जब शुक्र ग्रह भी इस भाव में आ जाएंगे तो प्यार में वृद्धि होगी और आप दोनों एक दूसरे के साथ अच्छा समय बिता पाएंगे। आपका जीवनसाथी आपसे कुछ मांगने की कोशिश करेगा यदि आप उनकी इच्छा को पूरा करें तो अच्छा है लेकिन यदि आप नहीं कर सकते हैं तो उनको अपनी स्थिति समझाएं और आने वाले समय में उनकी इस जरूरत को पूरा करने का वादा करें।
**सलाह**: आपको मंगलवार के दिन बंदरों को गुड़ चना खिलाना चाहिए। लाल-मूंगा दान करें। मंगल ग्रह के बीज मन्त्रों का जाप करें ( ॐ क्राँ क्रीं क्रों सः भौमाय नमः) छेद वाला तांबे का सिक्का बहते जल में प्रवाहित करें।
**सामान्य:** यह महीना वृश्चिक राशि के जातकों के लिए सामान्य रहेगा। करियर के क्षेत्र में इस राशि के लोगों को मनचाहे परिणाम मिल सकते हैं आपको अपने कार्यक्षेत्र में इस माह उन्नति भी मिलेगी। स्वास्थ्य को लेकर इस राशि के जातकों को बहुत सावधान रहने की जरूरत है आपकी छोटी सी कोताही भी आपकी बड़ी बीमारी का कारण बन सकती है। शिक्षा के क्षेत्र में मिले-जुले परिणाम मिलेंगे। वहीं पारिवारिक जीवन में भी इस राशि के लोग बेहतर परिणाम पा सकते हैं। आईए अब विस्तार से जानते हैं कि मई का महीना इस राशि के जातकों के लिए कैसा रहेगा।
**वित्त:** इस राशि के जातकों के आर्थिक पक्ष पर नजर डाली जाए तो यह महीना सामान्य रहेगा। आपको निवेश करते समय ध्यान देने की जरूरत है हालांकि इस महीने निवेश करना आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है। निवेश करने से पहले किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह मशवरा करना जरूरी है। महीने का उत्तरार्ध आपके लिए ज्यादा अच्छा रहेगा आप धन की बचत कर पाने में सफल होंगे और इस दौरान आपके खर्चों पर भी लगाम लगेगी। यदि आपने किसी को उधार दिया था तो वह भी इस दौरान वापस आ सकता है। हालांकि महीने के पूर्वार्ध में आपके खर्चों में कुछ वृद्धि देखी जा सकती है। घर के साजो सामान पर आपको खर्च करना पड़ सकता है या किसी सदस्य की बीमारी के कारण उनके स्वास्थ्य के ऊपर आपको धन खर्च करने की जरूरत पड़ सकती है। आर्थिक रूप से खुद को मजबूत करने के लिए इस राशि के जातक अपने जीवनसाथी का भी सहयोग इस माह ले सकते हैं।
मित्र एवं परिवार: पारिवारिक दृष्टिकोण से देखा जाए तो वृश्चिक राशि के जातकों के लिए मई का यह महीना अच्छा रहेगा। आप के तृतीय भाव का स्वामी ग्रह बृहस्पति चतुर्थ भाव में विराजमान रहेगा जिससे पारिवारिक जीवन में आपको सुख और शांति मिलेगी। यदि आपके माता-पिता में से किसी की तबीयत खराब थी तो उसमें भी सकारात्मक बदलाव आने की इस दौरान पूरी संभावना है। हालांकि माता को छोटी-छोटी स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं इसलिए उनका ध्यान रखें। आपके चतुर्थ भाव के स्वामी शनि देव आपके द्वादश भाव में हैं इसलिए ऐसा होना संभव है। आपके भाई-बहनों को भी कुछ समस्याएं इस दौरान आ सकती हैं इसलिए आपको उनका ख्याल रखने की जरूरत है अगर वह परेशान हैं तो उनसे बातें करें और उनके मन की बातों को जानने की कोशिश करें। खुद को परिवार के बीच एक ऐसे शख्स की तरह स्थापित करें जो हर समस्या का हल निकाल सकता है। इसके साथ ही अपने व्यवहार में लचीलापन लाएं जिससे घर का हर सदस्य आपसे बात करने में कोई दिक्कत ना हो।
**चन्द्रराशिः धनु का राशि**
स्वास्थ्य: स्वास्थ्य को लेकर भी इस राशि के जातकों को विशेष ध्यान देने की जरूरत है आपके द्वितीय भाव में शनि की उपस्थिति और छठे भाव में राहु और बुध की उपस्थित होने से कुछ स्वास्थ्य समस्याएं आपको इस महीने हो सकती हैं। आपको अपने खान-पान का इस महीने विशेष ध्यान देना होगा क्योंकि आपकी असंतुलित भोजन करने की आदत आपको छोटी-छोटी परेशानियां दे सकती है। यदि आप खुद को फिट करना चाहते हैं तो आपको योग ध्यान का सहारा लेना चाहिए प्राणायाम करना आपके मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी अच्छा रहेगा और जितना आप शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रहेंगे उतना ही आपको बेहतर जीवन जीने में आसानी होगी।
**कैरियर**: करियर के लिहाज से धनु राशि के जातकों के लिए यह महीना अच्छा रहेगा।। आपके दशम भाव के स्वामी बुध की छठे भाव में उपस्थिति रहेगी इसलिए आपको वाद-विवाद से इस महीने बचना चाहिए। यदि आप ऑफिस की राजनीति में नहीं फंसेगी तो कार्यक्षेत्र में हर तरह से आप खुद को बेहतर स्थिति में पाएंगे। आपकी कार्यकुशलता भी इस महीने बढ़ेगी। आपको अपने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बातचीत के दौरान शब्दों का इस्तेमाल सोच समझकर करना पड़ेगा नहीं तो बुरी स्थिति में फंस सकते हैं। इस महीने आपका मानसिक श्रम काफी ज्यादा होगा। इस राशि के जो जातक कारोबार करते हैं उनके लिए यह महीना बहुत अच्छा नहीं कहा जा सकता खासकर उन जातकों के लिए जो साझेदारी में कारोबार करते हैं। आपके सप्तम भाव में मंगल ग्रह के विराजमान होने के कारण कुछ वाद-विवाद साझेदार से हो सकते हैं। यदि आप वक्त रहते इन विवादों को आपसी बातचीत से सुलझा लें तो आने वाला समय आपके लिए अच्छा रहेगा। 26 मई के बाद जब बुध देव आपके सप्तम भाव में आएंगे तो कार्यक्षेत्र में और कारोबार में भी आपकी स्थिति अच्छी होगी। आपको अपने कार्य पर ध्यान देते हुए आधुनिक तकनीकों को भी अपने कारोबार में शामिल करना चाहिए।
**प्रेम / विवाह / व्यक्तिगत संबंध:** प्रेम में पड़े इस राशि के जातकों के लिए भी यह महीना बहुत अच्छा नहीं कहा जा सकता। महीने की शुरुआत में अपने लवमेट के साथ आपके कुछ मतभेद हो सकते हैं। आपका लवमेट किसी ने किसी बात को लेकर आप को नीचा दिखाने की कोशिश कर सकता है या आप पर अपनी बातों को मनवाने के लिए दबाव डाल सकता है और इसके कारण आप के रिश्ते में समस्याएं शुरू हो सकती हैं। हालांकि आपको यह जानने की कोशिश करनी चाहिए कि आपके लवमेट के व्यवहार में ऐसा परिवर्तन क्यों आया है। यदि आप वास्तविक स्थिति को जान जाएंगे तो आप रिश्ते में सकारात्मक बदलाव भी ला सकते हैं। विवाहित जातकों को भी इस महीने सावधानी से रहना होगा आपके सप्तम भाव में मंगल की स्थिति दांपत्य जीवन के लिए अच्छी नहीं कही जा सकती आपके जीवनसाथी के गुस्से में वृद्धि हो सकती है। छोटी सी बात भी बड़े झगड़े का कारण बन सकती है। 26 मई के बाद जब आपके सप्तम भाव में बुध होंगे तो वाद-विवाद होने की संभावना कुछ ज्यादा बढ़ सकती है। हालांकि 28 मई के बाद जब शुक्र देव भी सप्तम भाव में विराजमान होंगे तो एक दूसरे के प्रति आपका आकर्षण बढ़ेगा लेकिन बावजूद इसके भी कुछ ना कुछ मनमुटाव आप दोनों के ही बीच हो सकता है। इसलिए दांपत्य जीवन को सामान्य बनाने की आपको इस महीने बहुत कोशिश करनी पड़ेगी।
**सलाह**: प्रतिदिन अपने मस्तक पर केसर का तिलक लगाना चाहिए। चनादाल व पीला-हल्दी दानं करें। केले की पूजा कर भगवान विष्णु जी का ध्यान करें। गुरु के बीज मन्त्रों का जाप करें (ॐ ग्राँ ग्रीं ग्रों सः गुरुवै नमः)
**सामान्य**: धनु राशि के जातकों के लिए मई का यह महीना मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। इस महीने आपको अपने करियर क्षेत्र में सावधानी बरतने की जरूरत है बेवजह के वाद-विवादों से आपको बचना चाहिए। इसके साथ ही आर्थिक पक्ष को सुधारने के लिए भी आपको इस महीने प्रयास करने होंगे। यदि कर्जा लिया था तो उसे चुका पाने में आप सक्षम हो सकते हैं। शिक्षा के क्षेत्र में इस राशि के जातकों को सामान्य परिणाम प्राप्त होंगे। कारोबारियों को 26 मई के बाद कारोबार में लाभ हो सकता है। धनु राशि के जातकों के लिए यह पूरा महीना कैसा रहने वाला है यह जानने के लिए विस्तार से पढ़ें धनु मासिक राशिफल 2021।
**वित्त:** इस महीने आपके द्वादश भाव में केतु छठे भाव में बुध और राहु की उपस्थिति और 4 मई के बाद शुक्र देव के भी छठे भाव में आ जाने से आपके खर्चों में वृद्धि की इस महीने पूरी संभावना है। अप्रत्याशित खर्चों के बढ़ने से आपका आर्थिक जीवन प्रभावित होगा। आप बचत कर पाने में असफल रहेंगे जिसके कारण आपको कुछ मानसिक परेशानी भी हो सकती है। हालांकि इस राशि के उन लोगों को जो व्यापार करते हैं इस महीने के अंतिम सप्ताह में लाभ होने की पूरी संभावना है, क्योंकि 26 मई को बुध देव आपके सप्तम भाव में प्रवेश कर जाएंगे। इस राशि के जिन लोगों ने बैंक से लोन लिया था या किसी से कोई कर्जा लिया था वह महीने की शुरुआत में इसे चुका पाने में सफल होंगे। आर्थिक स्थिति को प्रबल करने के लिए इस राशि के जातकों को अच्छा बजट प्लान बनाने की बहुत आवश्यकता है। उन खर्चों पर विशेष ध्यान दें जो अनजाने में हो जाते हैं और इनकी राशि कम होती है लेकिन इनसे आपके आर्थिक जीवन पर बड़ा प्रभाव पड़ता है। इस महीने आपको किसी से कर्ज लेने से बचना चाहिए नहीं तो आने वाले समय में आप बुरी स्थिति में फंस सकते हैं।
**मित्र एवं परिवार:** इस राशि के लोगों को पारिवारिक जीवन में कुछ उतार-चढ़ावों का सामना इस महीने करना पड़ सकता है। आपके द्वितीय भाव जिसे कुटुंब का भाव कहा जाता है में शनि देव स्थित रहेंगे और उनकी तृतीय दृष्टि चतुर्थ भाव पर यानि कि सुखों के भाव पर भी होगी इसलिए पारिवारिक जीवन में एक दूसरे के प्रति कुछ गिले-शिकवे घर के सदस्यों में हो सकते हैं। एक दूसरे के प्रति आस्था में भी कमी आएगी जिससे सामंजस्य बिगड़ेगा। हालांकि आपके तृतीय भाव में बृहस्पति ग्रह के विराजमान होने से भाई बहनों के साथ आप अच्छा समय बिता सकते हैं और ग्रहों की स्थिति के कारण आपके भाई बहनों को उनके क्षेत्र में सफलता भी मिल सकती है। आपको अपनी वाणी पर भी इस महीने बहुत नियंत्रण रखने की जरूरत है क्रोध करने से बचें और अपने आप पर कंट्रोल करने के लिए प्राणायाम का सहारा लें। यदि आप परिवार के लोगों के बीच सामंजस्य बैठाना चाहते हैं तो शांति से सबके साथ बातें करें। ऐसे मुद्दों पर चुप रहें जिनमें आपकी समझ कम है। यदि आप घर के वरिष्ठ हैं तो हर सदस्य के साथ आपको अकेले में बातचीत करके हल निकालने की कोशिश करनी चाहिए। बातचीत के द्वारा ही गिले-शिकवे दूर होंगे।
**यह राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है। इसके अलावा व्यक्तिगत भविष्यवाणी जानने के लिए (9302409892) फ़ोन पर या चैट पर जुड़े।**
**चन्द्रराशिः मकर का राशिफल**
स्वास्थ्य: स्वास्थ्य के लिहाज से मई का यह महीना सामान्य से बेहतर रहेगा। छोटी-छोटी समस्याएं आपको हो सकती हैं जैसे कि आप पेट की समस्या से परेशान हो सकते हैं लेकिन अपने खान-पान का यदि आप ध्यान रखते हैं तो इन समस्याओं से बच सकते हैं। आपको ज्यादा से ज्यादा तरल पदार्थ इस महीने लेने चाहिए इससे आपके पाचन तंत्र में सुधार आएगा। खुद को फिट रखना चाहते हैं तो व्यायाम को भी आपको अपनी दिनचर्या में शामिल करना होगा। इस राशि के जो जातक 50 की उम्र पार कर चुके हैं उन्हें प्रतिदिन वॉक पर जाना चाहिए इससे उनको कई समस्याओं से निजात मिल सकती है।
**कैरियर**: करियर के लिहाज से मकर राशि के जातकों को इस महीने कार्यक्षेत्र में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है हालांकि बावजूद इसके आपको कुछ अच्छे परिणाम अवश्य प्राप्त होंगे। आपके दशम भाव में शुक्र शनि बृहस्पति और सूर्य की दृष्टि कुछ परेशानियां पैदा करने वाली है। इस दौरान कई चीजों को लेकर असमंजस की स्थिति में हो सकते हैं और काम से आपका ध्यान भटक सकता है। यदि आप काम से ध्यान नहीं भटकाते और एकाग्र चित्त होकर अपना काम करते हैं तो कई परेशानियों से आप आसानी से बच सकते हैं। वहीं इस राशि के कारोबारियों की बात की जाए तो यह महीना आपके लिए अच्छा रह सकता है आपको कारोबार को लेकर कुछ दिक्कतें जो बीते समय में आई थी वह दूर हो सकती हैं। आप अपने कारोबार को अच्छी तरह से स्थापित कर पाने में सक्षम हो सकते हैं और निरंतर प्रयासों के जरिए आपका कारोबार आगे भी बढ़ सकता है। यदि आप किसी ऐसे काम में हाथ डालना चाहते हैं जो आपने अभी तक नहीं किया है तो आपको ऐसा करने से पहले किसी अनुभवी शख्स या घर के वरिष्ठ से बातचीत अवश्य करनी चाहिए। अत्यधिक आत्मविश्वास में आकर कोई भी कदम उठाने से बचें नहीं तो लेने के देने पड़ सकते हैं।
**प्रेम / विवाह / व्यक्तिगत संबंध**: प्रेम में पड़े इस राशि के जातकों के लिए मई का यह महीना काफी शानदार हो सकता है। आपके प्रेम भाव यानि कि पंचम भाव में राहु और बुध की युति होने से आप अपने लबमेट को अपनी प्यारी प्यारी बातों से रिझा सकते हैं। इसके साथ ही लवमेट के जरिये कोई फायदा भी इस महीने हो सकता है। आपके लवमेट का आप पर भरोसा बढ़ेगा जिससे कि प्रेम जीवन बहुत ही संतुलित रहेगा। आपका संगी आपको खुश करने के लिए किसी तरह का उपहार भी आपको इस महीने दे सकता है। हालांकि इस राशि के विवाहित जातकों को इस महीने बहुत संभलकर रहना पड़ेगा आपके सप्तम भाव पर शनि की दृष्टि आपको जीवनसाथी के प्रति ईमानदार और वफादार तो बनाएगी लेकिन कोई आपसी परेशानी अलगाव का कारण बन सकती है। आपको विवाहित जीवन को बेहतर बनाने के लिए इस महीने खुलकर अपने जीवनसाथी से बात करनी चाहिए। कई बार मनमुटाव का कारण संवादहीनता भी हो सकती है। आपको अपने अहम को दूर रखकर अपने साथी से बात करनी चाहिए इससे वह आप पर विश्वास जताएंगे और धीरे-धीरे चीजें सामान्य होती जाएंगी। यदि आप अपने घमंड में आकर उनसे दूरी बनाने की कोशिश करते हैं तो समस्याओं का समाधान निकालना संभव नहीं है। इसलिए अपने व्यवहार में लचीलापन लाएं।
**सलाह**: आपको प्रतिदिन भगवान महा गणेश जी की उपासना करनी चाहिए और श्री गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करना चाहिए। लोहा व उड़ददाल दान करें ,गरीबों को भोजन खिलाएं व दक्षिणा दें। घोड़े की नाल का छल्ला धारण करें। ॐ प्राँ प्रीं प्रों सः शनैश्चराय नमः मन्त्र का जाप करें।
**सामान्य:** शनि की स्वामित्व वाली मकर राशि के जातकों के लिए मई का यह माह करियर क्षेत्र में कुछ उतार-चढ़ाव लेकर आ सकता है। पारिवारिक जीवन में इस राशि के जातकों को मिलेजुले परिणाम प्राप्त होंगे वहीं इस राशि के विद्यार्थियों को इस महीने अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे, कुछ जातकों को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त होगी। स्वास्थ्य को लेकर सावधान रहें। आईए अब विस्तार से जानते हैंं कि मकर राशि के लोगों के लिए यह माह कैसा रहेगा।
**वित्त:** मकर राशि के जातकों के आर्थिक पक्ष पर नजर डाली जाए तो आपके दूसरे भाव में बृहस्पति और पांचवें भाव में बुध और राहु की युति आप के आर्थिक पक्ष को मजबूती प्रदान करेगी। इस माह आप कई स्रोतों से धन अर्जित कर सकते हैं और इस धन को संचित करने में भी आप कामयाब हो सकते हैं। जो लोग कारोबार में पैसा लगा रहे हैं उनके प्रयास भी इस महीने सफल होंगे। इस महीने 28 मई के बाद आपकी कई आर्थिक समस्याएं खत्म होने की संभावना है। हालांकि बावजूद इसके भी आपको यह सलाह दी जाती है कि अत्यधिक उत्साह में आकर कोई खर्चा न करें। निवेश करना आपके लिए इस दौरान अच्छा रहेगा यह निवेश आने वाले समय में आपको काफी सहायता प्रदान कर सकता है। घर की जरूरतों को पूरा करने में कंजूसी ना करें। कुल मिलाकर देखा जाए तो मकर राशि के जातकों के लिए आर्थिक रूप से यह महीना काफी अच्छा रहने वाला है धन से जुड़ी कोई बड़ी समस्या आपको नहीं होगी।
**मित्र एवं परिवार**: मकर राशि के जातकों के परिवार में इस महीने मांगलिक कार्य हो सकता है। इस मांगलिक कार्य के होने से वातावरण में कुछ सकारात्मकता अवश्य आएगी। हालांकि आपके द्वितीय भाव में बृहस्पति की उपस्थिति और चतुर्थ भाव में सूर्य और शुक्र की उपस्थिति होने से पारिवारिक जीवन में कुछ उतार-चढ़ाव आने की संभावना भी है। धन से संबंधित मामलों में आपको सावधान रहना होगा और यदि आप धन से जुड़े किसी मामले को लेकर घर के किसी सदस्य से बात कर रहे हैं तो घर के वरिष्ठ जनों को भी अपने आसपास जरूर रखें। कुछ लोगों के परिवार में नन्हे मेहमान की भी दस्तक इस महीने हो सकती है। छोटे भाई-बहनों का इस महीने आपको पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा और उनके साथ मिलकर आप घर के वातावरण को भी बहुत अच्छा बना सकते हैं। आपको यह सलाह दी जाती है कि परिवार के लोगों की बातों को आप अपने दिल पर ना लें बल्कि जो बात आपको चुभती है वह स्पष्टता से लोगों के सामने रखें इससे गिले-शिकवे दूर होंगे और परिवार की स्थिति धीरे-धीरे बेहतर होती जाएगी।
**चन्द्रराशिः कुंभ का राशिफल**
स्वास्थ्य: स्वास्थ्य के लिहाज से इस राशि के जातकों के लिए यह महीना मिलाजुला रहेगा। कुछ जातकों को छाती में जकड़न या कफ से संबंधी परेशानी हो सकती है। यदि आप इस महीने यात्रा करते हैं तो आपको अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान देना होगा। इस राशि के बुजुर्ग लोगों को प्रतिदिन सुबह की सैर करनी चाहिेए। कई बार मानसिक समस्याएं भी स्वास्थ्य में गिरावट का कारण बन जाती हैं इसलिए प्राणायाम और सही दिनचर्या को अपनाकर इस राशि के लोग खुद को फिट रख सकते हैं।
**कैरियर**: कुंभ राशि के जातकों को अपनी नौकरी को लेकर इस महीने सावधान रहना चाहिए। आपके दशम भाव में केतु की उपस्थिति और उस पर राहु और बुध का प्रभाव नौकरी के क्षेत्र में आपको कुछ परेशानियां दे सकता है आपके मन में कुछ शंकाएं इस दौरान पैदा हो सकती है। आपको लग सकता है कि कार्यक्षेत्र में आपके काम को सही तरह से आंका नहीं जा रहा। ऐसी स्थिति में आप नौकरी चेंज करने के बारे में विचार बना सकते हैं, लेकिन हमारी आपको यही सलाह है कि ऐसा ना करें और सोच समझकर कोई भी फैसला लें। अपने फैसलों को किसी अनुभवी व्यक्ति के साथ अवश्य साझा करें। हालांकि चेंज करके सफलता मिलने की संभावना है। जो जातक कारोबार करते हैं उनके लिए यह महीना अच्छा रह सकता है आपके सप्तम भाव पर शुभ ग्रह बृहस्पति की दृष्टि आपको सफलता दिलाएगी, वहीं जब 14 मई को वृषभ राशि में सूर्य का प्रवेश होगा तो आपको और भी बेहतर परिणाम मिलेंगे। इस दौरान आपको नई योजनाओं को अपने कारोबार में अवश्य शामिल करना चाहिए। नई तकनीकों का इस्तेमाल करके भी आप कारोबार में अच्छा लाभ प्राप्त कर सकते हैं। बस नौकरी पेशा से जुड़े लोगों को इस माह थोड़ा सावधान रहना होगा और अपने दिल से ज्यादा अपने दिमाग की सुननी होगी। तब आपको अच्छे परिणाम मिलेंगे।
**प्रेम / विवाह / व्यक्तिगत संबंध**: प्रेम में पड़े इस राशि के जातकों के लिए मई का यह महीना कुछ चुनौतियां लेकर आ सकता है। आपके पांचवें भाव में मंगल की उपस्थिति प्रेम के रिश्ते में अलगाव ला सकती है और आप किसी न किसी वजह से अपने लवमेट से झगड़ सकते हैं। आपको अपनी वाणी पर इस महीने विशेष ध्यान देना होगा। अपने लवमेट को अपना जीवनसाथी बनाना चाहते हैं तो इस महीने शादी की बात करने से पहले सही समय जरूर देख लें ऐसे समय में उनसे शादी की बात ना करें जब उनका मूड सही ना हो। इस राशि के विवाहित जातकों की बात की जाए तो जीवन में सामंजस्य बना रहेगा और यदि किसी तरह की दिक्कत थी तो वह भी इस महीने दूर हो सकती है। जीवन साथी से आपका लगाव बढ़ेगा हालांकि कुछ मामलों को लेकर जीवनसाथी से टकराव भी हो सकते हैं लेकिन इससे आपके दांपत्य जीवन में कोई बड़ा फर्क नहीं पड़ेगा। इस महीने के मध्य में जीवनसाथी और आपके माता के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद अनुभव पाने के लिए आपको अपने क्रोध पर काबू रखना होगा। यदि आप शांत रहते हैं और अपने आप को काबू में रखते हैं तो बेवजह के कई झगड़े दूर हो जाएंगे।
**सलाह**: आपको शनिवार के दिन पीपल वृक्ष के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाना चाहिए। 3 या 5 मूली शनिवार को शिव मंदिर में चढ़ाएं। नित्य दुर्गा कवच का पाठ करें। ॐ प्राँ प्रीं प्रों सः शनैश्चराय नमः मन्त्र का जाप करें। भिखारियों को काले अथवा चितकबरे कंबल दान करें, पक्षियों को दाना डालें।
**सामान्य**: कुंभ राशि के जातकों के लिए यह महीना अच्छा रहेगा। आप पारिवारिक जीवन में अच्छे फल प्राप्त करेंगे, चतुर्थ भाव में राहु-बुध की युति घर में खुशियां ला सकती है। शिक्षा के क्षेत्र में इस राशि के विद्यार्थियों को मिलेजुले परिणाम मिलेंगे। कार्यक्षेत्र में इस राशि के लोगों को अपने प्रयासोंं को बढ़ाना होगा। स्वास्थ्य को लेकर सावधान रहें। इस राशि के जातकों के लिए मई का यह महीना कैसा रहेगा आईए अब विस्तार से जानते हैं।
**वित्त**: धन से जुड़े मामलों को लेकर इस राशि के जातकों को मई के महीने में सावधान रहना होगा। आपके हानि भाव यानि कि द्वादश भाव में शनि की उपस्थिति आपके खर्चों को बढ़ा सकती है। आप समाज सेवा में भी कुछ धन खर्च कर सकते हैं। हालांकि आपको सलाह दी जाती है कि अपने बजट के अनुसार ही अन्य लोगों की भी मदद करें। इस राशि के कारोबारियों को बिजनेस में अच्छा लाभ होने की संभावना है। कुछ लोग इस महीने लोन या कर्ज भी ले सकते हैं और यह कर्ज वो किसी प्रॉपर्टी को खरीदने या घर को बनाने में खर्च कर सकते हैं। शनिदेव आप के हानि के भाव में है इसलिए पैसों से जुड़े लेनदेन को आपको बहुत समझदारी के साथ करना होगा। ऐसे लोगों पर विश्वास ना करें जिन्होंने आपको अतीत में धोखा दिया हो। घर के लोगों को धन से जुड़ी समस्या के बारे में बताकर आप आर्थिक लाभ कमाने के नए तरीके अपना सकते हैं। इस महीने कुंभ राशि के लोगों को ऩिवेश भी बहुत सोच समझकर करना चाहिए।
**मित्र एवं परिवार**: पारिवारिक जीवन में कुंभ राशि के जातकों को इस माह मिले-जुले परिणाम मिलेंगे। आपके चतुर्थ भाव यानि कि सुख भाव में राहु और बुध की स्थिति घर में अच्छी स्थितियां बनाएगी। आप घर के लोगों के साथ खेल सकते हैं और घर में छोटे सदस्यों के साथ अच्छा समय बिता सकते हैं। हालांकि कुछ बातों को लेकर घर के लोगों से तल्ख़ियां भी हो सकती हैं लेकिन इससे कोई बड़ी समस्या नहीं उपजेगी। यदि घर के बड़े आपको कुछ समझाते हैं तो आपको शांति से उनकी बातों को सुनना चाहिए। जितना आप घर के बड़े सदस्यों की इज्जत करेंगे उतना आपके लिए भी बेहतर रहेगा। आपके माता-पिता के स्वास्थ्य में कुछ कमी आ सकती है इसलिए उनके लिए आपको अच्छे खान-पान का ध्यान रखना चाहिए और उनकी स्वास्थ्य समस्याओं को जानने की कोशिश करनी चाहिए। भाई बहनों के साथ इस राशि के जातकों के संबंधों में इस महीने सुधार आएगा और भाई बहनों के जरिए आपको कोई धन लाभ होने की भी संभावना है। घर की स्थिति को सुधारने के लिए कुछ लोग अपने माता-पिता से सलाह मशवरा भी इस महीने कर सकते हैं।
**चन्द्रराशिः मीन का राशिफल**
स्वास्थ्य: अपनी सेहत को लेकर इस महीने मीन राशि के जातकों को सावधान रहना होगा। आपके द्वादश भाव में बृहस्पति ग्रह विराजमान है असंतुलित खान-पान इस महीने आपका हाजमा खराब कर सकता है। इसलिए आपको ऐसे खाद्य पदार्थों को खाने से बचना चाहिए जिससे आपको परेशानी होती है। आपके तृतीय भाव में बुध के साथ राहु की उपस्थिति है इसलिए कंधों, जोड़ों में आपको दर्द की समस्या हो सकती है। जिन जातकों की उम्र 50 पार कर चुकी है उन्हें योग ध्यान करना चाहिए। साथ ही अपनी दवाइयों को समय पर लेना भी आपके लिए बहुत जरूरी होगा।
कैरियर: करियर के क्षेत्र में इस राशि के जातकों को इस महीने चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। आपके द्वादश भाव में बृहस्पति के होने से नौकरी पेशा लोगों को भागदौड़ करनी पड़ेगी। काम के संबंध में आप अपने घर से दूर जा सकते हैं। वहीं इस राशि के जो जातक विदेश जाना चाहते हैं उनके प्रयास भी इस महीने सफल हो सकते हैं। कार्यक्षेत्र में अच्छे फल प्राप्त करने के लिए आपको अपनी एकाग्रता बढ़ानी होगी। इस राशि के जो लोग बिजनेस करते हैं उनके लिए यह महीना उत्तम रहेगा जितने आप प्रयास करेंगे उतनी ही आपको सफलता इस महीने अर्जित होगी। वहीं कुछ कारोबारियों को अपने दोस्तों के जरिए भी कारोबार में लाभ हो सकता है। आप अपने कम्युनिकेशन के जरिए अपनी मार्केटिंग बढ़ा सकते हैं और बिजनेस में उन्नति पा सकते हैं। जिन लोगों ने अभी तक बिजनेस में मुनाफा नहीं कमाया है उनको भी इस महीने मुनाफा मिलने की पूरी संभावना है। आप अपने अटके हुए कामों को पूरा करने के लिए अपने घर के लोगों को भी अपने कारोबार में शामिल करने के बारे में सोच सकते हैं।
प्रेम / विवाह / व्यक्तिगत संबंध: प्रेम में पड़े इस राशि के जातकों को अपने प्रेम जीवन पर बहुत ध्यान देने की जरूरत है। आपके पंचम भाव यानि कि प्रेम भाव पर शनि की दृष्टि पड़ने से प्रेम जीवन में कुछ उतार-चढ़ाव आ सकते हैं। आप अपने लवमेट पर और आपका लवमेट आप पर किसी बात को लेकर शक कर सकता है। यदि आप इन परेशानियों से खुद को बचाना चाहते हैं तो आपको एक दूसरे को ज्यादा करीब से जानने की जरूरत होगी। जितना आप अपनी बातों को साफ रखेंगे उतना ही आपका रिश्ता सुधर सकता है। विवाहित जातकों के लिए भी यह महीना बहुत अच्छा नहीं कहा जा सकता आप अपने जीवन साथी से किसी बात को लेकर झगड़ सकते हैं, अहम का टकराव आप दोनों के बीच दूरियां ला सकता है। हालांकि महीने के अंत तक स्थितियां अवश्य सुधरेंगी और आप एक दूसरे की बातों को समझेंगे। आपको अपने और अपने जीवनसाथी के बीच किसी तीसरे शख्स को नहीं आनने देना चाहिए, चाहे वह कितना ही करीबी क्यों ना हो। दूसरों से सलाह लेकर आप यदि अपने दांपत्य जीवन को सुधारने की कोशिश करेंगे तो परेशानी और बढ़ सकती हैं। दांपत्य जीवन में परेशानियों को दूर करने के लिए आपको अपने जीवनसाथी से बात करने की जरूरत होगी। नवविवाहित हैं तो जल्दबाजी में कोई भी बात या कोई भी फैसला लेने से इस महीने बचना चाहिए।
**सलाह:** आपको हनुमानजी की उपासना करनी चाहिए और उनको ध्वजा अर्पित करनी चाहिए। किसी बटुक को शास्त्र पुस्तक दान करें।। केले की पूजा कर भगवान विष्णु जी का ध्यान करें। गुरु के बीज मन्त्रों का जाप करें (ॐ ग्राँ ग्रीं ग्रों सः गुरुवै नमः)
**सामान्य: राशिचक्र** की राशि मीन के जातकों के लिए यह महीना चुनौतियों से भरा रह सकता है। करियर क्षेत्र में आपको चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्रों के लिए यह माह सामान्य रहेगा लेकिन उच्च शिक्षा अर्जित कर रहे छात्रों को अपने प्रयास बढ़ाने होंगे। इस राशि के जातकों को प्रेम और पारिवारिक जीवन में संभलकर रहना होगा। मीन राशि वालों को आर्थिक जीवन में अच्छे फल प्राप्त हो सकते हैं। आईए अब विस्तार से जानते हैं कि मीन राशि के लोगों के लिए मई का यह माह कैसा रहने वाला है।
**वित्त: मीन राशि वालों का** आर्थिक पक्ष इस महीने काफी मजबूत हो सकता है। आपके एकादश भाव में स्वराशि का शनि आपको आमदनी के कई योग देगा। आप कई स्रोतों से इस महीने लाभ कमा सकते हैं। जो लोग निवेश करना चाहते हैं उन्हें भी भविष्य में इसका अच्छा लाभ मिल सकता है। नौकरी पेशा लोगों को भी आमदनी में बढ़ोतरी मिलने के योग हैं। सरकारी क्षेत्र से भी इस राशि के जातकों को इस माह लाभ प्राप्त हो सकता है। हालांकि आपके द्वादश भाव में बृहस्पति ग्रह विराजमान है इसलिए आप धार्मिक कार्यों या सामाजिक कार्यों में धन खर्च कर सकते हैं। हालांकि इस खर्चे से आपको कोई मानसिक परेशानी नहीं होगी बल्कि आपको इससे अच्छा ही महसूस होगा। इस राशि के कई लोग धन संचय करने में इस महीने में सक्षम होंगे। कुल मिलाकर देखा जाए तो बाकी अन्य पक्षों के मुकाबले मीन राशि वालों के लिए आर्थिक पक्ष इस महीने अच्छा रहेगा जिसके चलते आपकी काफी परेशानियां दूर हो सकते हैं।
**मित्र एवं परिवार:** मीन राशि के जातकों को पारिवारिक जीवन में कुछ परेशानियों का सामना इस महीने करना पड़ सकता है। आपके द्वितीय भाव में शुक्र और सूर्य की उपस्थित होने से तथा चतुर्थ भाव में मंगल के उपस्थित होने से पारिवारिक जीवन में कहासुनी या विवाद की स्थिति बन सकती है। घर के लोग संपत्ति से जुड़े किसी विवाद को लेकर आपसे झगड़ सकते हैं। आपको किसी भी मुद्दे को सही तरीके से समझना चाहिए और अपनी बात रखनी चाहिए। लोगों की बातों को स्पष्ट स्पष्टता से समझकर आप लोगों के बीच सामंजस्य बिठा सकते हैं। आपकी माता को कुछ स्वास्थ्य समस्याएं भी इस महीने हो सकती हैं जिस कारण आप चिंतित होंगे। इस महीने के मध्य में जब सूर्य देव राशि परिवर्तन करेंगे तो पारिवारिक जीवन में कुछ संतुलन अवश्य बनेगा। बड़े बुजुर्गों से बातचीत के दौरान आपको शब्दों का इस्तेमाल बहुत सावधानी से करना होगा यदि आप कोई गलत बात बोल देते हैं तो स्थिति और गंभीर हो सकती है। घर की स्थिति को देखते हुए आपके कार्यक्षेत्र पर भी इसका प्रभाव पड़ सकता है जो आपके लिए ठीक नहीं है इसलिए मन को संतुलित रखें और शांति से कोई भी काम करें।
**लेकिन, यदि आपके मन में कोई और दुविधा है या इस संदर्भ में आप और ज्यादा विस्तृत जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं ज्योतिष व वास्तु के लिए सम्पर्क करे* **ज्योतिषचार्य निधिराज त्रिपाठी** अगर आपको ग्रह दशा के बारे में जानकारी चाहिए तो आप हमें +91-9302409892 पर कॉल करें। या आप हमें
“अपना नाम”
“जन्म दिनांक”
“जन्म समय”
“जन्म स्थान”
व्हाट्सएप करें!! धन्यवाद
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार देखा