मंझोली में मोटरसाइकिल का धक्का लगने पर चालक की पिटाई पत्थर से हमला
जबलपुर :मंझोली थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल का धक्का लगने पर क शख्स ने चालक की पिटाई सुरु कर दी इतना ही चालक पर पत्थर से हमला कर दिया,पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना मझौली मे आज दिनांक 26-4-21 की सुवह लगभग 11-30 बजे जयहिंद सोनी उम्र 48 वर्ष निवासी इन्द्राना मझोली ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 25-4-21 की रात लगभग 9 बजे इंद्राना बस स्टेण्ड से मोटर सायकल से अपने घर जा रहा था जैसे ही सर्वोत्तम स्कूल के पास पहुचा तभी उसकी गाड़ी से बल्ला चक्रवर्ती को धक्का लग गया धक्का लगने की बात पर बल्ला चक्रवर्ती गाली गलौज करने लगा, उसने गाली देने से मना किया तो पत्थर से हमला कर चेहरे में चोट पहुचा दी एवं गाडी से खींचकर हाथ मुक्कों से मारपीट करने लगे जिससे उसे वायें तरफ सीने में चोट आयी तथा जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गया। रिपोर्ट पर धारा 294, 323, 506 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।