कांग्रेस में बघराजी से युवा नेता मुकेश ठाकुर के नाम पर चर्चा
जबलपुर:विधानसभा चुनाव नजदीक है ,आज सिहोरा में कांग्रेस की विधानसभा स्तरीय बैठक हुई ,बैठक में सभी उम्मीदवार अपने -अपने कार्यकर्ताओं को भारी संख्या में लेकर सिहोरा के यशराज होटल पहुँचे जहाँ पर कांग्रेस के केंद्रीय पर्वेक्षक कुलदीप सिंह राठौर ने सभी कार्यकर्ताओं का मन टटोला,इसी बीच बघराजी से एक युवा नेता का नाम सिहोरा विधानसभा चुनाव के लिए सामने आया है ,और वो है कांग्रेस नेता औऱ समाजसेवी मुकेश ठाकुर जो की बघराजी समीप सुनावल ग्राम के हैं, लोगों का तर्क है की इस बार कुंडम क्यों बघराजी से ही इस युवा नेता को पार्टी टिकट देकर विधानसभा चुनाव में एक मौका प्रदान किया जाये क्योंकि एक तरफ से देखा जाये तो बघराजी कुंडम और सिहोरा दोनों के बीच मे है औऱ दोनों के समीप भी है ।