विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार द्वारा दिया जाएगा महाविद्यालय प्राध्यापकों को उद्यमिता का प्रशिक्षण
जबलपुर:हितकारिणी महिला महाविद्यालय के आयोजन में जिले के विभिन्न महाविद्यालयों के प्राध्यापकों को उधमिता से संबंधित नि शुल्क ऑनलाइन प्रशिक्षण दिनांक 27 जनवरी 2021 से प्रदान किया जाना प्रस्तावित है प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य विज्ञान संकाय के प्राध्यापकों में उन सभी क्षमताओं का विकास करना तथा उन सभी जानकारी एवं सूचनाओं को प्रदान करना है जिससे कि भी अपने विद्यार्थियों को उद्यमिता के क्षेत्र में स्वर्णिम भविष्य बनाने हेतु मार्गदर्शन एवं प्रोत्साहन दे सकें हितकारिणी महिला महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ निलेश पांडेय द्वारा बताया गया कि उक्त प्रशिक्षण नेशनल साइंस एंड टेक्नोलॉजी ईंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट बोर्ड विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार द्वारा आयोजित किया गया है तथा इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के संचालन का दायित्व एमपीकान लिमिटेड भोपाल को प्रदान किया गया है जिसमें महाविद्यालयों के करीब 40 प्राध्यापक भाग ले रहे हैं