मेट्रो की टक्कर से एक की मौत दो की हालत गम्भीर
जबलपुर :मेट्रो बस की टक्कर से एक किशोर की मौत हो गई जबकि 2 की हालत नाजुक बताई जा रही है,मामला ग्वारीघाट थाना क्षेत्र का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना ग्वारीघाट में आज दिनांक 11-3-21 की सुवह लगभग 7-45 बजे हर्ष रैकवार उम्र 17 वर्ष निवासी नरसिंहवार्ड गोरखपुर ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि आज सुवह लगभग 7-30 रहा था जैसे ही बजे भीमनगर के सामने रोड पर पहुंचे उसी समय पीछे की ओर से आ रही सिटी मेट्रो बस के चालक ने तेज गति लापरवाही से चलाते हुये ओवरटेक करते हुये साईड से हमारी मोटर सायकिल में टक्कर मार दिया जिससे वह तीनों मोटर सायकल सहित गिर गये गिरने से ़ऋषि यादव के सिर दाहिने हाथ एवं अन्य जगह चोटें आयी हैं राज यादव को सिर में उसके दाहिने हाथ एवं पैरों में चोटे आ गयी है। मेट्रो बस को लोगों ने रोक लिया था मेट्रो बस क्रमांक एमपी 20 पीए 0713 के चालक से नाम पता पूछने पर अपना नाम राजकुमार साहू बताया फिर उसने फोन कर राज यादव के घर पर बताया थौड़ी देर बाद राज के पिता एंव भाई पहुचे उसी समय 108 एम्बुलेंस आ गयी राज के पिता एंव भाई राज तथा ऋषि यादव को उपचार हेतु मेडिकल कालेज ले गये है। रिपोर्ट पर धारा 279, 337 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गयां।
एक की मौत