टैक्टर की टक्कर से एक की मौत दूसरे की हालत गम्भीर
जबलपुर :टैक्टर की टक्कर से मोटर सायकिल सवार एक की मौत हो गई जबकि दूसरे की हालत गम्भीर बताई जा रही है,पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना गोसलपुर में दिनांक 10-5-21 की रात्रि में सिमरिया रेल्वे पुल के नीचे रोड पर ट्रेक्टर से एक्सीडेण्ट होने की सूचना पर पहुंची पुलिस के विनय कोल उम्र 16 वर्ष निवासी ग्राम मोहतरा ने बताया कि वह एवं राहुल विश्वकर्मा उम्र 22 वर्ष निवासी फूलपुर उत्तर प्रदेश हाल पाण्डे ढाबा ग्राम मोहतरा, मालिक शुभांशु पाण्डे ग्राम मोहतरा के यहां काम करते हैं मालिक की मोटर सायकिल क्रमांक एमपी 20 एनजे 9724 लेकर ग्राम मोहतरा से ग्राम रिठौरी भैसों की चुनी लेने दिनांक 10-5-21 की शाम लगभग 7-30 बजे गये थे मोटर सायकिल राहुल चला रहा था वापस आते समय रात्रि लगभग 8-05 बजे घाट सिमरिया रेल्वे पुल के नीचे पहुंचे उसी समय घाट सिमरिया पुराने पुल की तरफ से रिठौरी की ओर जाने वाले टेक्टर चालक ने तेज गति लापरवाही से चलाते हुये उनकी मोटर सायकल में टक्क्र मार दिया टक्कर लगने से वह सड़क किनारे मिट्टी में गिर गया तथा राहुल सड़क पर गिर गया उसे साधारण चोट आयी थी उठकर देखा कि राहुल के सिर में अधिक चोट आयी थी टेक्टर चालक टेक्टर लेकर भाग गया। उसने अपने मालिक शुभांशु पाण्डे को फोन लगाकर बुलाया, टक्कर एवं सिर मे आयी गम्भीर चोट के कारण राहुल की मृत्यु हो गयी थी। सूचना पर पंचनामा कार्यवाही करते हुये शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये आरोपी टेक्टर चालक के विरूद्ध धारा 279, 304 ए भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी टेक्टर चालक की तलाश पतासाजी जारी है।