धारदार हथियार से युवक की हत्या झाड़ियों में मिला शव
जबलपुर :एक युवक की हत्या कर झाड़ियों में शव फेंक दिया गया ,सूचना पर पहुँची पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाप मामला दर्ज करते हुए मामले की जांच सुरु कर दी है,
झाड़ियो के बीच मिला शव
थाना प्रभारी संजीवनीनगर भूमेश्वरी चैहान ने बताया कि आज दिनाॅक 10-2-21 को सुबह लगभग 11 बजे संतोष कुमार समद उम्र 28 वर्ष निवासी एलआईसी गली गढा द्वारा सूचना दी गयी कि भूलन में नाला एवं रेल्वे पटरी के बीच झाडियों के पास एक अज्ञात युवक का शव पड़ा है। सूचना पर तत्काल हमराह स्टाफ को लेकर पहुंची, एवं देखी तो नाला एवं रेल्वे पटरी के बीच झाडियों के पास एक अज्ञात लड़का मृत अवस्था मे पड़ा दिखा, अज्ञात मृतक जिसकी उम्र लगभग 20-21 वर्ष थी की गर्दन, छाती, पेट, कमर, एवं हाथों में धारदार हथियार की चोट थी। घटित हुई घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, सूचना पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) के निर्देश पर नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर श्री आलोक शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण/अपराध, एफएसएल अधिकारी डाॅग स्क्वाड, फोटो ग्राफर मौके पर पहुंचे।वरिष्ठ अधिकारियों एवं एफ.एस.एल. टीम की उपस्थति में पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये अज्ञात आरोपी के द्वारा धारदार हथियार से हमला कर हत्या करना पाया जाने पर धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया। अज्ञात मृतक की शिनाख्तगी के सम्बंध में सभी थानों को वायरलैस सैट के माध्यम से सूचित करते हुये आसपास के गाॅवों में अज्ञात मृतक की शिनाख्तगी के प्रयास किये गये जिस पर मृतक की शिनाख्त दोस्तों एवं परिजनों के द्वारा राहुल पिता रमेश कोरी उम्र 19 वर्ष निवासी बम्बादेवी बल्दी कोरी की दफाई थाना घमापुर के रूप मे की गयी एवं बताया कि मृतक अपने चाचा के साथ इलेक्ट्रीशियन का काम करता था, दिनाॅक 9-2-21 की रात लगभग 9-30 बजे घर से निकला था।