बड़ी खबरमध्य प्रदेश

सिहोरा हरदुआ के जंगल में पेड़ पर फांसी में लटका मिला अधेड़ का शव  

 



फोटो (राजेश यादव )

जबलपुर :सिहोरा थाना क्षेत्र के ग्राम बंधा हरदुआ के समीप  जंगल के अंदर एक अधेड़ का शव पेड़ पर फांसी में लटके मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई ,बताया जा रहा है की जंगल के काफी अंदर पेड़ से अधेड़ का शव फाँसी पर लटका मिला है, शव तकरीबन 15 दिन पुराना बताया जा रहा है, जो की दस से पंद्रह दिनों से पेड़ से लटके होने से  शव की चमड़ी गल गई ,म्रतक की उम्र तकरीबन 50 से 60 वर्ष के बीच की बताई जा रही है,

गमझे का फंदा पर झूलता मिला शव

 

वहीँ शव पेड़ पर गमझे के फंदे से झूल रहा था ,ग्रामीणों की सूचना पर पहुँची पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही करते हुए मामले की जांच सुरु कर दी है, फिलहाल कार्यवाही जारी है ,

शेयर करें: