स्वरोजगार व रोजगार दिलाने की दिशा में प्रभावी कार्य करें , कलेक्टर
जबलपुर, कलेक्टर कर्मवीर शर्मा की अध्यक्षता में आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 4 जनवरी को वीडियो कॉन्फ्रेंस में दिए गए निर्देशों के पालन की समीक्षा की गई। इस दौरान अपर कलेक्टर संदीप जी.आर., हर्ष दीक्षित, राजेश बाथम सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।इस दौरान कलेक्टर श्री शर्मा ने मिलावट के विरुद्ध किए गए कार्यवाही की समीक्षा के साथ ही वन अधिकार पट्टा वितरण की प्रगति, धान उपार्जन से जुड़े विभिन्न समस्याओं के समाधान के निर्देश दिये और कहा कि परिवहन, भुगतान व भंडारण व्यवस्थित रूप से हो। कहीं कोई परेशानी व शिकायत ना आए। जहां शिकायत की संभावना है उस क्षेत्र में जाएं और निगरानी करें तथा समस्या का समाधान करें। इस दौरान उन्होंने मिलर्स की समस्याओं के समाधान करने के साथ कहा कि मिलिंग के बाद राइस को रखने की जगह सुनिश्चित कर ले।
खरीफ उपार्जन के भुगतान को लेकर उन्होंने कहा कि जिन अकाउंट में ट्रांजेक्शन फेल हो रहे हैं उन कृषकों के खाता सुधार करें, जिससे ट्रांजेक्शन फेल ना हो। बैठक में खनिज पट्टों की स्वीकृति पर चर्चा के साथ ही जहां से अवैध माइनिंग हो रहा है वहां गश्ती बढ़ाने के निर्देश देते हुए कहा कि अवैध उत्खनन पर कार्यवाही करें। सीएम हेल्पलाइन के संबंध में कलेक्टर श्री शर्मा ने निर्देश दिए कि सभी विभाग सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुये प्राथमिकता व समय सीमा में निराकरण करें। जिले में पेयजल आपूर्ति के संबंध में जल जीवन मिशन की समीक्षा कर कहा कि इस दिशा में उचित कार्यवाही करें। समीक्षा के दौरान राजस्व प्राप्तियों के संबंध में तथा मनरेगा के क्रियान्वयन व भुगतान के साथ स्ट्रीट वेंडर योजना के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों के प्रकरण स्वीकृत कर उन्हें योजना से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। रोजगार और स्वरोजगार की समीक्षा के दौरान कहा कि यह कोशिश करें कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना अंतर्गत अधिक से अधिक लोगों को स्वरोजगार उपलब्ध कराएं, वही जिला रोजगार अधिकारी रोजगार मेला आयोजित कर रोजगार दिलाने की दिशा में प्रभावी कार्य करें। जिले में स्वच्छता सर्वेक्षण और गौशालाओ की प्रगति के साथ अन्य प्राथमिकता के विषयों पर चर्चा कर आगामी वीडियो कॉन्फ्रेंस में निर्धारित एजेंडा अनुसार चर्चा कर उसे प्रगति लाने के निर्देश दिए।