ऑफिस जाने के पहले माँ नर्मदा का आशिर्वाद लेने पहुँचे कलेक्टर
जबलपुर, कोरोना से स्वस्थ होने पर आज शनिवार को ऑफिस ज्वाइन करने के पहले कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने सुबह ग्वारीघाट पहुँचकर माँ नर्मदा के दर्शन किये । उन्होंने नर्मदा जल का आचमन किया तथा माँ नर्मदा से जबलपुर को जल्द कोरोना के संक्रमण से मुक्त करने और जिले के सभी नागरिकों की सुख-समृद्धि की प्रार्थना इस अवसर पर की ।करीब पन्द्रह दिन पहले कलेक्टर की कोविड सेम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी । होम आइसोलेशन में रहकर ही उन्होंने स्वास्थ लाभ लिया । लेकिन इस दौरान भी श्री शर्मा जिले की प्रत्येक गतिविधियों पर नजर रखे रहे और अधिकारियों से लगातार सम्पर्क में रहे । उन्होंने तकरीबन हर दिन वर्चुअल मीटिंग के जरिये कोरोना के संक्रमण की रोकथाम एवं पॉजिटिव मरीजों के उपचार की व्यवस्थाओं की समीक्षा की । वे मुख्यमंत्री जी द्वारा ली गई वीडियो कांफ्रेंसिंग तथा जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठकों में भी घर से ही शामिल हुये ।कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने के बाद श्री शर्मा ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करने के लिये जिले के नागरिकों का आभार भी जताया ।