ख़ास ख़बरजबलपुरमध्य प्रदेश

सड़क पर कलेक्टर एसपी,व्यवस्थाओं का लिया जायजा

 



जबलपुर :कोरोना के  कहर के बीच त्यौहारों में भीड़भाड़ न इकठ्ठी हो ,साथ ही वेवजह लोग घरों से न निकलें ,और लॉक डाउन का पालन सख्ती से हो इन सब व्यवस्थाओं की पड़ताल करने के साथ खुद राहगीरों से पूछताछ करने आज सुबह जबलपुर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा और एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा शहर की सड़कों में उतरे ,साथ ही  संयुक्त रूप से भ्रमण कर ईद पर्व पर लगायी गयी व्यवस्था का  जायजा लेते हुए कई जगहों पर लगाये गए चैकिंग प्वाईटों पर स्वयं रूककर आने-जाने वालों से पूछताछ,की बिना वजह घूमते पाये जाने पर मौके पर उपस्थित अधिकारियों को  कार्यवाही के सम्बंध में निर्देश दिए ,

सुबह सड़क पर एसपी कलेक्टर 

वहीँ आज दिनाॅक 14-5-21 को प्रातः कलेक्टर जबलपुर  कर्मवीर शर्मा (भा.प्र.से.) एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर  सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* ने संयुक्त रूप से भ्रमण करते हुए ईद-उल-फितर पर लगायी गयी व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुये रानीताल चौक, दमोहनाका चौक , पेंटीनाका सदर आदि में चैकिंग प्वाईटों पर कुछ समय तक रूक कर आने जाने वाले लोगों से स्वयं पूछताछ की तथा बिना वजह घर से बाहर निकलने वालों के विरूद्ध चैकिंग प्वाईट पर उपस्थित अधिकारियों को कार्यवाही के सम्बंध में निर्देशित करते हुये लाॅकडाउन के निर्देशों का कड़ाई से पालन कराने हेतु आदेशित किया।साथ ही दोनों अधिकारियों द्वारा भ्रमण के दौरान पाया गया कि संस्कारधानी वासियों के द्वारा लाकडाउन का कडाई से पालन करते हुये पुलिस प्रशासन का सहयोग किया जा रहा है, इस हेतु द्वय अधिकारियों ने संस्कारधानी वासियों का आभार व्यक्त करते हुये अपील की है कि फैल रहे कोरोना वायरस के संक्रमण एवं वर्तमान परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुये कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये सावधानी बरतने की विशेष आवश्यकता है, कोरोना के संकमण की चेन को ब्रेक करने हेतु हर व्यक्ति का यह विशेष दायित्व है कि कोरोना प्रोटाकाॅल का सख्ती से पालन करते हुये जरूरी कार्य होने पर ही घर से बाहर निकलें, बच्चों और बुजुर्गो को अनावश्यक घर से बाहर न जाने दें, जब भी घर से बाहर निकलें मास्क अनिवार्य रूप से लगाये, फिजिकल डिस्टेंस दो गज की दूरी के नियम का कडाई से पालन करें, भीड का हिस्सा न बनें, समय समय पर हाथ को साबुन पानी से धोयें एवं सैनेटाईज करें, सर्दी, खांसी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ होने जैसे लक्ष्ण होने पर निकटतम फीवर क्लीनिक में जाकर जांच करायें।

शेयर करें: