ख़ास ख़बरमध्य प्रदेश

वीडियो कांफ्रेंस में मुख्यमंत्री के निर्देश अवैध शराब पर सख्ती से करें कार्यवाही 

 



जबलपुर,मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंस कर अवैध शराब पर कार्यवाही करने निर्देश दिए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मुरैना में शराब के कारण हुए घटनाओं को देखते हुये अवैध शराब पर सख्ती से कार्यवाही करें और अवैध शराब माफिया के तह तक जाकर इस धंधे को पूरी तरह से नष्ट करें ।

उन्होंने कहा कि माफियाओं के विरुद्ध कुछ जिले बेहतर कार्य कर रहे हैं और बेहतर काम करने वालों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।वीडियो कांफ्रेंस के दौरान संभागायुक्त कार्यालय में कमिश्नर  बी. चंद्रशेखर, आईजी भगवत सिंह चौहान तथा आबकारी अधिकारी उपस्थित थे। वही कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर  कर्मवीर शर्मा और पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

शेयर करें: