ख़ास ख़बरमध्य प्रदेश

लोगों को यातायात नियमों से जागरूक करने किया गया रथ एवं पैदल रैली का आयोजन

 



जबलपुर :32 वाॅ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान आज ए.डी.जी.  डी.सी. सागर (भा.पु.से.) की उपस्थिति में संस्कारधानी वासियों को यातायात नियमों से जागरूक करने रथ एवं पैदल रैली का आयोजन किया गया,गौरतलब है की भारत सरकार सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा निर्देशित ‘‘32 वाॅ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह‘‘ दिनांक 18 जनवरी से 17 फरवरी 2021 तक मनाया जाना है, जिसकी थीम ‘‘सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा‘‘ है। पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन जबलपुर  भगवत सिंह चैहान (भा.पु.से.) द्वारा पुलिस अधीक्षक जबलपुर  सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) की उपस्थिति में दिनांक 18.01.21 को 32 वाॅ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम का शुभांरभ ट्रैफिक डाटा सेंटर भवन गोरखपुर में किया गया था।

 

नियमों के प्रति जागरुक करने किया गया रैली का आयोजन 

वहीीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात जबलपुर  संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि आज दि. 28-1-2021 को दोपहर 12-30 बजे तीन पत्ती नगर निगम चैक पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (पुलिस ट्रेनिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट)  डी.सी. सागर (भा.पु.से.) के मुख्य आतिथ्य एवं पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन जबलपुर  भगवत सिंह चैहान (भा.पु.से.) तथा पुलिस अधीक्षक जबलपुर  सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) एवं NHAI के परियोजना निदेशक  सोमेश बांझल की उपस्थिति में यातायात जागरूकता संबंधी एक कार्यकम का आयोजन किया गया। यातायात नियमों से संस्कारधानी वासियों को जागरूक करने हेतु एनजीओ विजन के सदस्य, युवा ट्राफिक फोर्स एंव स्कूलो के विद्धार्थियों सहित एनसीसी/स्काउट गाईड के छात्र तथा उप पुलिस अधीक्षक यातायात  पंकज परमार,  मधुकर चैकीकर,  बी.एस.सलोकी , रक्षित निरीक्षक  सौरभ तिवारी तथा पुलिस अधिकारी/कर्मचारी शामिल थे।

 

एसपी ,आईजी ने लोगों से की ये अपील 

 

इस दौरान एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)  ने कहा कि हम हमेशा यातायात नियमों की जानकारी रखते हुये भी अनदेखी करते हैं, जैसे कि हम जानते हैं कि वाहन को तेज नहीं चलाना चाहिये लेकिन हम फिर भी वाहन तेज चलाते हैं, वाहन चलाते समय हैल्मेट एवं सीट बैल्ट नहीं लगाते हैं, जबकि सड़क दुर्घटना मे मरने वालों की संख्या हत्या की तुलना मे तीन गुना है, फिर भी हम यातायात के नियमों के प्रति वाहन चालते समय लापरवाही बरतते हैं। यातायात को लेकर जो दिक्कतें हैं, जो डिफरेंट कन्जेशन प्वाइंट है उसको हम लगातार दूर करने का प्रयास विभिन्न एजेंसियों जैसे -नगर निगम, एन.एच.ए.आई, एमपीआरडीसी, परिवहन विभाग आदि से मिलकर कर रहे है। साथ ही  भगवत सिंह चैहान (भा.पु.से.) पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन जबलपुर ने कहा कि हम सभी को यातायात नियमों को आत्मसात करने की आवश्यकता है इसकी शुरूआत हमें अपने घर से करनी होगी।

नियमों की न करें अनदेखी,

डी.सी. सागर (भा.पु.से.) अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (पुलिस ट्रेनिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट) ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों को यातायात नियमों का पालन करने के लिये जागरूक करने हेतु कई उदाहरण बताये एवं कहा कि जीवन मे यातायात नियमों का पालन करना नितांत आवश्यक है, यातायात नियमों की कभी भी अनदेखी न करें, क्योंकि जिंदगी अनमोल है, संस्कारधानीवासियों से अनुरोध है कि वाहन चलाते समय हमेशा यातायात नियमों का पालन करें, मुझे पूरी उम्मीद है कि ये जो यातायात जागरूकता माह है, उसका प्रभाव आम जनता पर पडेगा, और जबलपुर संस्कारधानी की जो आम जनता है वो यातायात नियमों को पालन करेगी, एवं ट्राफिक सैंस अपने अंदर डेवलेप करेगी जिससे एक अच्छा ट्रैफिक जबलपुर वासियों को मिलेगा। हमारा और आपका सामुहिक प्रयास, यातायात की दिशा में एक नया आयाम स्थापित करेगा।

जीवन रक्षा रथ को रही झंडी दिखाकर किया गया रवाना 

आज दिनांक 28.01.2021 को तीन पत्ती चौक से ए.डी.जी.  सागर (भा.पु.से.) द्वारा संस्कारधानी वासियों को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने हेतु वृहद पैदल रैली एवं ‘‘अश्वमेघ यज्ञ सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा रथ ’’ जो कि पी.टी.आर.आई भोपाल से आया हुआ है को पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर  भगवत सिंह चैहान (भा.पु.से.) एवं  सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) एवं NHAI के परियोजना निदेशक  सोमेश बांझल की उपस्थिति में हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया गया, जो ब्लूम चैक होता हुआ भंवरताल गार्डन पहुंचकर समाप्त हुई ।

शेयर करें: