नरवाई जलाने पर सिहोरा में मामला दर्ज
जबलपुर :खेत मे गेंहू की कटाई के बाद नरवाई जलाने वालों के खिलाप पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए मामले की जांच सुरु कर दी है,मामला सिहोरा थाना के खलरी ग्राम का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना सिहोरा में दिनांक 4-3-21 की रात लगभग 11-30 बजे सतीश पटैल उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम खलरी ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह खेती किसानी करता है दिनांक 4-4-21 की शाम लगभग 7 बजे वह अपने खेत मे गेहूं की खड़ी फसल देखने गया उसके खेत के पास में मिथलेश पटेल, अभिषेक पटैल, का खेत है जिनके खेत में दिनांक 3-4-21 को गेहु की कटाई हुयी है दिनांक 4-4-21 की शाम लगभग 7-30 बजे मिथलेश पटैल एवं अभिषेक पटैल दोनों अपने खेत में ही थे जो अपने खेत की नरवाई में आग लगा दिये, उसने नरवाई जलाने से मना करते हुये कहा कि नरवाई में आग मत लगाओ तो दोनें नहीं माने वह चिल्लाये तो भोलू पटैल, शिव प्रसाद काछी, मुकेश काछी, रूपलाल पटैल आदि लगभग 20-25 लोग बाल्टी एवं बर्तन लेकर पहुंच गये तब तक आग जलते जलते बिरजू उर्फ लक्ष्मी प्रसाद झारिया के खेत तक पहुच गयी थी जिससे बिरजू के खेत में खड़ी फसल जल रही थी लोगों की मदद से आग बुझाई। रिपोर्ट पर धारा 435, 188 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।