जबलपुरबड़ी खबर

सिहोरा में बस ने ट्रक को पीछे से मारी टक्कर,यात्री घायल,ग्वारीघाट में बाइक की टक्कर से पैदल जा रहे दो युवकों की हालत गम्भीर 

 



जबलपुर :सिहोरा में बस ने आंगे जा रहे ट्रक को टक्कर मार दी घटना में कुछ यात्री बुरी तरह घायल हो गए ,वहीं ग्वारीघाट में रेत नाका के समीप पैदल जा रहे युवक  बाइक की टक्कर लगने से बुरी तरह घायल हो गए,

बस ने ट्रक को पीछे से मारी टक्कर,यात्री घायल,

पहला मामला सिहोरा थाना क्षेत्र का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक  थाना सिहोरा में दिनांक 15-4-21  की रात लगभग 8-15 बजे रवि पटैल उम्र 37 वर्ष निवासी कंकाली मौहल्ला सिहोरा ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह ड्रायवरी का काम करता है दिनांक 15-4-21 की सुवह लगभग 8 बजे सिहोरा से बस क्रमांक एमपी 20 टीए 0392 मे बैठकर कटनी जा रहा था बस का चालक बस को तेज गति लापरवाही से चलाते एनएच 30 उल्दना ब्रिज के नीचे उल्दना मोड़ पर बहोरीबंद तरफ जा रहे ट्रक में पीछे से टक्कर मार दिया टक्कर लगने से उसे दोनों पैर मेंं तथा बस मे बैठे अन्य व्यक्तियांं को भी चोट आयी है। रिपोर्ट पर धारा 279, 337 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।
पैदल जा रहे युवकों को बाइक ने मारी टक्कर 
वहीँ दूसरा मामला ग्वारीघाट थाना क्षेत्र का है पुलिस के अनुसार थाना ग्वारीघाट में दिनांक 15-4-21 को विक्टोरिया अस्पताल से सूचना मिली कि  रेतनाका ग्वारीघाट में एक्सीडेण्ट होने से उपचार हेतु अजय मरावी उम्र 41 वर्ष एवं संतोष कुमार बिन्द उम्र 41 वर्ष  दोनों निवासी उजारपुरवा लार्डगंज को भर्ती करवाया गया है,  सूचना पर विक्टोरिया अस्पताल पहुची पुलिस को अजय मरावी ने बताया  दिनांक 15-4-21 को सुवह अपने निवास स्थान से अपने दोस्त सतोंंष कुमार के साथ मौहल्ले की खारी लेकर ग्वारीघाट जा रहे थे वह दोनें आटो से उतरकर रेतनाका से पैदल ग्वारीघाट जाने लगे उसी समय रेतनाका के पास पीछे से आ रही मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 एन जे 6122 के चालक ने तेज गति लापरवाही से चलाते हुये पीछे से टक्कर मार दी जिससे हम दोनों जमीन पर गिर गये उसे सिर हाथ पैर एवं उसके साथी संतोष कुमार बिंद उम्र 41 वर्ष निवासी उजारपुरवा को दाहिने हाथ एवं दाहिने पैर में चोटे आयीं हैं। दीपक विश्वकर्मा ने एम्बुलेंस को सूचना देकर हमे उपचार हेतु विक्टोरिया अस्पताल भिजवाया है। रिपोर्ट पर धारा 279, 337 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।

 

शेयर करें: