पुण्यतिथि में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन
जबलपुर:आज के भौतिक युग मे जहां लोग पति पत्नी के पवित्र रिश्ते को भी ईमानदारी से नहीं चला सकते लेकिन विगत 9 साल से समाजसेवी और भाजपा नेता धनगवा निवासी विनय असाटी अपनी पत्नी स्व.श्रीमती आशा असाटी की पुण्यतिथि में प्रतिवर्ष रक्तदान शिविर का आयोजन करते हैं ,
मंझोली में हुआ शिविर का आयोजन
वैसे तो हर साल 15 अगस्त के दिन भाजपा नेता विनय असाटी द्वारा पुण्यतिथि के अवसर पर उनके ग्राम धनगवा में ही रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता था लेकिन इस बार उन्होंने मंझोली के शासकीय अस्पताल रक्तदान शिविर का आयोजन किया ,
63 लोगों ने किया रक्तदान, 210 लोगों को दिए गए चश्मा और आइस ड्रॉप
15 अगस्त के दिन स्व.श्रीमती आशा असाटी की पुण्यतिथि थी इस अवसर पर मंझोली के शासकीय अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया,शिविर में 63 लोगों ने रक्तदान कर किया!साथ ही निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर मैं 210 लोगों को निःशुल्क चश्मा व आइस ड्रॉप भेंट किये गए ।
रक्त वीरों को किया गया सम्मानित*
आशा जन सेवा समिति के तत्वाधान में मझौली स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित रक्तदान शिविर में रक्त वीरों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर 63 यूनिट रक्तदान किया स्वतंत्रता दिवस की बेला पर समाजसेवी विनय असाटी की धर्मपत्नी स्व श्रीमती आशा असाटी जी की 9वी पुण्यतिथि पर मझोली स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर लोगों ने चलचित्र पर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की समाजसेवी के द्वारा प्रतिवर्ष रक्तदान एवं नेत्र परीक्षण कर निशुल्क ऑपरेशन कराकर समाज सेवा की जाती है।जिसमे नगर एवं आसपास के लोग पहुंचकर रक्तदान करते हैं एवं कुछ लोग अपनी आंखों का परीक्षण करा कर निशुल्क ऑपरेशन कराते है,कार्यक्रम मे 63 यूनिट ब्लड एकत्रित हुआ,जिन्होंने ब्लड डोनेट किया उन सभी रक्त वीरों को प्रमाणपत्र एवं एक वृक्ष का गमला तथा साथ मैं फास्ट एड किट भी भेंट की,नेत्र प्रशिक्षण में 250 लोगों ने परीक्षण कराया जिनको आई ड्रॉप वितरित की गई एवं 210 लोगों ko निःशुल्क चश्मा भेंट किया गया! एवं छह लोगों का निशुल्क ऑपरेशन आने-जाने का प्रबंध भी समाजसेवी द्वारा किया गया इस अवसर पर बहोरीबंद विधायक प्रणव पांडे, पाटन विधायक अजय विश्नोई, राजा मोर, अर्पण साहू,विक्की जैन,राजेन्द्र चौरसिया, गामा सोनकर, जितेन्द्र ताम्रकार,अमिताभ साहू, भूपेन्द्र सिंह,ब्रजेश पटेल, राजेश ठाकुर उर्मिला दाहिया, आशीष तिवारी, अटल चौरसिया,अभिषेक पटेल, हर्ष साहू, शिवम कोरी, प्रिंस राजपूत, आदि की उपस्थिति उल्लेखनी रही।