Indiaपोल-खोल की खबर पर लगी मोहर,भाजपा की संध्या दिलीप दुबे बनी सिहोरा नगर पालिका अध्यक्ष


जबलपुर:india पोल- खोल ने 9 अगस्त 2022 की रात को एक खबर प्रकाशित की थी जिसमें भाजपा के नवनिर्वाचित पार्षद संध्या दिलीप दुबे को नगर पालिका सिहोरा से अध्यक्ष का प्रबल दावेदार बताते हुए अध्यक्ष बनना लगभग तय बताया था,
मंगलवार 9 अगस्त के दिन लगाई गई खबर की लिंक
वहीँ आज हुए अध्यक्ष पद के चुनाव में भाजपा पार्षद संध्या दिलीप दुबे को जीत हासिल हुई,संध्या दिलीप दुबे 18 में से 14 वोट पाकर अध्यक्ष बनी ,
तो वहीँ कांग्रेस के राजेश चौबे को मात्र 4 वोट ही मिल पाये ,जबकि कांग्रेस के जीते पार्षद 6 थे,हमने अपनी खबर में यह भी बताया था की क्रॉस वोटिंग की भी संभावना है,कुछ पार्षदों की वोट क्रॉस भी हुई है,
शारदा बने उपाध्यक्ष
वहीँ वार्ड नंबर 2 के चुनाव में हैट्रिक मार चुके भाजपा पार्षद शारदा तिवारी उपाध्यक्ष बने ,