सरकार के 7 साल होने पर भाजपा ने मनाया सेवा दिवस के रूप में,सिहोरा पहुँचे सांसद ने दी ये सौगात
जबलपुर:भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार के 30 मई को सात वर्ष पूरे होने के मौके को पार्टी ने ‘सेवा दिवस’ के तौर पर इसे मनाने का निर्णय लिया है इसी कड़ी में आज 30 मई को भाजपा कार्यकर्ता विभिन्न सेवा कार्यों के माध्यम से देश की जनता तक पहुंचे और कोरोना के खिलाफ विशेष सेवा अभियान चलाया।
*सिविल अस्पताल को मिली दो सौगात*
जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार को लेकर शासन-प्रशासन स्तर पर हर संभव प्रयास जारी हैं। इस कार्य में समाज के हर वर्ग द्वारा अपनी सक्रिय सहभागिता भी सुनिश्चित करते हुये स्वास्थ्य संबंधी संसाधनों को बढ़ाने की दिशा में भी कार्य सतत् रुप से जारी है। इसी कड़ी में आज रविवार को स्वास्थ्य सुविधा बढ़ाने जबलपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद राकेश सिंह ने निजी रुप से लाईफ सपोर्ट सिस्टम सुविधायुक्त एक एम्बुलेन्स मानव सेवार्थ अस्पताल प्रबंधन को सौंपी। जिले के सिहोरा विधानसभा क्षेत्र के लिये उपलब्ध कराई गई एम्बुलेन्स को सांसद राकेश सिंह ने सिहोरा विधायक नंदनी मरावी सहित पार्टी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में विधि विधान के साथ अस्पताल प्रभारी डॉ राघवेंद्र त्रिपाठी को पीड़ित मानव सेवा हेतु प्रदान की इस अवसरपर सांसद राकेश सिंह ने कहा कि कोविड को दृष्टिगत रखते हुये जो संसाधन है, उनमें वृद्धि की जा रही है। इसी तारतम्य में ग्रामीण क्षेत्रों के अस्पतालों में संसाधनों को बढ़ाया जा रहा है ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीणों को सीएचसी, पीएचसी या जिला अस्पताल या अन्य स्थानों तक लाने-ले जाने में एम्बुलेन्स की विशेष आवश्यकता के साथ-साथ नगर वासियों की मांग को देखते हुए उपलब्ध कराई गई,निश्चित रुप से क्षेत्र की स्वास्थ्य सुविधाओं के लिये यह योगदान बहुत अभूतपूर्व है। इससे विधानसभा क्षेत्र के मरीजों को उपचार के लिए अस्पताल पहुँचाने में ‘जीवन-दायिनी’ होंने वाली इन एंबुलेंस इसमें ‘क्रिटिकल कंडीशन वाले मरीजों जिन्हें इलाज के लिए समय पर आवश्यकता होने पर जबलपुर रिफर किया जा सकेगा
*सर्व सुविधा युक्त मिली लैब*
एंबुलेंस के लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रत्नेश कुरारिया ने जानकारी दी कि सिविल अस्पताल सिहोरा में शीघ्र ही सर्व सुविधा युक्त लैब की स्थापना की जाएगी जिसमें हर प्रकार के मरीजों की जांच संभव हो सकेगी इस अवसर पर ,दिलीप दुबे पूर्व विधायक, डाक्टर रत्नेश कुररिया मुख्य चिकित्सा अधिकारी,रानू तिवारी ग्रामीण जिलाध्यक्ष,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजा मोर,नगर मंडल अध्यक्ष अभिषेक परौहा,ग्रामीण मंडल दिलीप पटैल, सत्यप्रकाश खरे,अरूण जैन,शिशिर पांडे ,राजमणि सिंह बघेल ,माधव मिश्रा,अंकित तिवारी, पुष्पराज बघेल, अनुपम सराफ , विनय जैन,विनय असाटी,चीकू तिवारी, प्रशांत परौहा, बिनोद सेठी ,डाक्टर आर पी त्रिपाठी बीएमओ, डाक्टर हिदेश पांडे,डाक्टर सुनील लटयार, डाक्टर सजंय गायकवाड़ ,डाक्टर आर्यन तिवारी,दीपकदत्त दुबे,सियोल जैन,अनिल जैन ,नरेश शुक्ला ,अशोक उपाध्याय प्राचार्य,तहसीलदार राकेश चौरसिया, बीआरसी पी एल रैदास,सीएमओ जयश्री चौहान, थाना प्रभारी गिरीश धूर्वे,राजेश मिश्रा, राकेश गुप्ता, राजकुमार विश्वकर्मा, राजकुमार गुप्ता , आदि उपस्थित रहे