अपराधमध्य प्रदेश

बुढागर में बाइक सवार लुटेरों ने रीवा सतना रोड़ पूछकर लूट लिया पैसों से भरा बैग 

 



जबलपुर:गोसलपुर थाना क्षेत्र के बुढागर में बाइक सवार लुटेरों ने बाइक चालक से रीवा सतना रोड़ पूछकर दिनदहाड़े पैसों से भरा बैग लूटा और  फरार हो गए, 

दिन के सवा पांच बजे की घटना

मामला गोसलपुर थाना क्षेत्र का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना गोसलपुर में दिनांक 22-1-21 की रात्रि लगभग 9-45 बजे कमलेश कुमार रजक उम्र 48 वर्ष निवासी मानेगांव सिमरिया ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि उसे खेती के लिये कुछ पैसों की जरूरत थी दिनांक 22-1-21 को अपने बहनोई हरप्रसाद के साथ इमलिया से दोपहर बैंक ऑफ इंडिया शाखा पनागर आया था उसके बहनोई ने अपने खाते से दोपहर लगभग 3 बजे 40 हजार रूपये निकाल कर उसे खेती करने के लिये दिये थे वह रूपये लेकर अपने काले कलर के बैग में रख कर बैग को अपनी मोटर सायकिल में सामने टांग कर बहनोई को इमलिया तिराहा छोड़कर अपने घर वापस आ रहा था जैसे ही शाम लगभग 5-15 बजे ग्राम बुढ़ागर बंजारी माता मंदिर के आगे नहर के पास पहुचा उसी समय सामने से 2 अज्ञात व्यक्ति नीले कलर की मोटर सायकल में आये और उसे रोककर उससे रीवा सतना रोड पूछने लगे वह बताने लगा उसी समय उनमें से एक व्यक्ति उसे मारने के लिये हॉकी निकाल लिया और उसकी मोटर सायकिल में टंगे बैग को छीन लिया तथा दोनों व्यक्ति अपनी मोटर सायकिल से पनागर तरफ भाग गये उन दोनों लड़कों की उम्र 25-30 वर्ष के बीच होगी दोनों लडके मुंह पर मास्क लगाये थे। उसके बेग में 40 हजार रूपये के अलावा उसके 2 जोडी नये पेंट शर्ट भी थे।वहीँ युवक की रिपोर्ट पर
पुलिस ने आरोपी के खिलाप धारा 392 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश सुरु  कर दी है,
शेयर करें: