कटनीख़ास ख़बरमध्य प्रदेश

कलेक्टर के नवाचार में सहयोग के लिए बहोरीबंद विधायक प्रणय पांडेय भी आये आगे



कटनी/स्लीमनाबाद(सुग्रीव यादव): जिले में मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल की बोर्ड परीक्षों के परिणाम में सुधार लाने के लिए कलेक्टर कटनी अविप्रसाद द्वारा किए जा रहे नवाचार के जहां एक और सार्थक और सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। वहीं नवाचारों को लेकर जिले के विधायकों द्वारा भी अपना सहयोग प्रदान किया जा रहा है। माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल की कक्षा 12 वी की बोर्ड परीक्षा के जिले में गुणात्मक सुधार के लिए कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा नवाचार करते हुए जिले की सभी शासकीय शालाओं के कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए बुकलेट के प्रकाशन का निर्णय लिया गया है। जिसके प्रकाशन के लिए बहोरीबंद विधायक प्रणय पांडे ने अपनी घोषणा के अनुरूप विधायक निधि से 2.50 लाख रुपए विधायक निधि से देने का विधिवत पत्र जारी किया है।

उल्लेखनीय है कि मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल पूर्व में ही इस कार्य हेतु विधायक निधि से 2.50 लाख रुपए की राशि देने का पत्र जारी कर चुके हैं।

*चयनित पाठ्य सामग्री होगी समाहित*

कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा जिले के कक्षा बारहवीं की शिक्षा से संबंधित विषय विशेषज्ञों के माध्यम से बुकलेट की ब्लू प्रिंट तैयार कराई जा चुकी है। जिसमें पूर्व परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्नों, संभावित प्रश्नों और चयनित प्रश्नों, अभ्यासों और पाठ्य सामग्री को समाहित कर उनके श्रेष्ठ उत्तरों को सम्मिलित किया गया है।

शेयर करें: