लोहे की ग्रिल चुराने वाले आरोपी गिरफ्तार
जबलपुर:लोहे की ग्रिल चुराने वाले फरार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है,मामला रांझी थाना क्षेत्र का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना प्रभारी रांझी आर.ेके मालवीय ने बताया कि दिनांक 4-6-21 की रात लगभग 9 बजे संतोष तिवारी उम्र 30 वर्ष निवासी एकता कालोनी ने रिपेर्ट दर्ज करायी थी कि वह प्राईवेट काम करता है दिनांक 30-5-21 की दोपहर लगभग 2 बजे वह अपने मकान के सामने बनी वाउण्ड्रीवाल के गेट में ताला लगाकर परिवार सहित सो गया था शाम लगभग 5 बजे देखा तो घर के वाउण्ड्रीवाल के अंदर रखी एक लोहे की ग्रिल कीमती लगभग 5 हजार रूपये की कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर धारा 454, 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। वहीं दोैरान जांच पतासाजी करते हुये सुमित कोल उम्र 22 वर्ष निवासी बडापत्थर राँझी एवं विकाश मिश्रा उम्र 20 वर्ष निवासी सरस्वती स्कूल के पास बडापत्थर रांझी को अभिरक्षा में लेते हुये पूछताछ की तो दोनांं ने उक्त लोहे की ग्रिल चुराना स्वीकार किया, आरोपियों की निशादेही पर चुराई हुई ग्रिल को जप्त करते हुये दोनों आरेपियों को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे जेल भेज दिया गया है।