नंद के घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की, भगवान श्रीकृष्ण के जन्म लेते ही थिरके श्रद्धालु
स्लीमनाबाद/बिलहरी(सुग्रीव यादव): हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की।नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की के जयकारों की गूंज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मैं गुंजायमान हुई। रात 12 बजे मंदिरों मैं अभिषेक के साथ महाआरती उतारी और भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया।स्लीमनाबाद के सिंहवाहिनी मंदिर मे विराजित राधे कृष्ण मंदिर मैं ठाकुरजी का पंचामर्त से अभिषेक किया गया। अभिषेक के बाद भगवान का श्रृंगार व राजभोग का प्रसाद भी अर्पित किया।रात्रि मैं बजरंग रामायण मंडल के द्वारा भजन संकीर्तन की प्रस्तुति दी गई।रात 12 बजे बाल गोपाल का अभिषेक किया और आरती उतारी। रात करीब 1 बजे तक बाल गोपाल के दर्शन करने के लिए लोगों की भीड़ देखने को मिली।भगवान श्रीकृष्ण की आरती के बाद महाप्रसादी का वितरण भी किया।
लघु वृन्दावन मैं दिखा गोकुल सा नजारा,सुमधुर कृष्ण भजनों पर थिरके युवा
दीवाना राधे का,राधा तेरे बिना तेरा श्याम है आधा।यशो मती मय्या से बोले नंद लाल राधा क्यों गौरी मैं क्यों काला।
मेरी विनित सुनो भगवान जैसे एक से बढ़कर एक कृष्णमय भजनों की प्रस्तुति गायिका मोहनी के द्वारा लघु वृन्दावन धाम बांधा इमलाज मैं दी गई।मंदिर मे रात्रि 1 बजे तक भजनों की रसगंगा प्रवाहित होती रही।लघु वृन्दावन धाम मैं भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया।गरजते-बरसते बादलों के मध्य रिमझिम बारिश के दौर के बीच भक्तो का उत्साह देखते ही बन रहा था।12 बजते ही नंद लाल के जन्मोत्सव पर भक्त लीन हो गए।बधाई बजने लगी,सोहर गीत गाये जाने लगे।एक दूसरे को बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया।जन्मोत्सव की खुशियां उपरांत महाआरती की गई।
इस दौरान पूर्व विधायक दिलीप दुबे, निशिथ पटेल,जिला पंचायत सदस्य पंडित प्रदीप त्रिपाठी, उद्योगपति भगवान दास महेश्वरी,गुमान सिंह,शंकर महतो ,डीईओ पी पी सिंह,जनपद अध्यक्ष अर्पित अनुरोध अवस्थी,संतोष यादव ,रामनरेश त्रिपाठी, नवनीत चतुर्वेदी, सीताराम मिश्रा,महेश पाठक, कृष्णकांत पांडेय सहित बड़ी संख्या मे श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही।इसके अलावा ग्रामीण अंचलों मैं जगह-जगह मटकी फोड़ प्रतियोगिता के आयोजन हुए।जन्माष्टमी पर सुबह घरों में लोगों ने भगवान श्रीकृष्ण का अभिषेक किया और नई पोषाक पहनाई। भगवान को नाना प्रकार के प्रसाद अर्पित किए।