अपराधमध्य प्रदेश

मिलावटखोर कुकरेजा ग्वालियर में गिरफ्तार 

 



जनलपुर:मिलवाटी घी तैयार कर जनता के स्वास्थ के साथ खिलवाड़ करने वाले कुकरेजा को पुलिस ने ग्वालियर में गिरफ्तार कर लिया है, कुकरेजा की गिरफ्तारी पर जबलपुर एसपी ने 7 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था,कुकरेजा के खिलाप मूल अपराध के साथ एन. एस. ए की भी कार्यवाही की गई है,गौरतलब है की मध्यप्रदेश शासन द्वारा भू-मफिया राशन की काला बाजारी, मिलावटखोरों, भू-माफियाओं/चिटफंड कंपनी के कारोबारियों एवं सूदखोरों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश प्रशासन व पुलिस विभाग को दिये गये हैं, दिये गए निर्देशों के तहत पुलिस एवं प्रशासन तथा नगर निगम की संयुक्त टीम के द्वारा इस प्रकार के माफियाओं की लिस्ट एवं उनके द्वारा किये गये अवैध निर्माण एवं कब्जे की जानकारी तैयार की गई है तथा उनके विरूद्व कार्यवाही की योजना तैयार कर लगातार कार्यवाही की जा रही है।

ये है पूरा मामला,

दिनांक 22-1-21 को विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर माढोताल पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा संयुक्त रूप से विजय इंडस्ट्रीज कसोधन नगर में दबिश दी गयी थी जहाॅ निरीक्षण पर खाद्य पदार्थ पाम आईल, वनस्पति, फ्लेवरिंग एसेन्स का मिश्रण कर विजय भोग घी, देशी घी, सरल घी, कान्हा घी, देहाती घी नाम के पैक किये हुये पेैकिट कीमती लगभग 3 लाख 50 हजार रूपये के मिले थे, जिनका उपयोग मानव जीवन के लिये संकटापन्न होना पाये जाने पर थाना माढेाताल में विजय कुकरेजा के विरूद्ध अपराध क्रमंाक 49/21 धारा 417, 420, 270, 272 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया था।
विजय कुकरेजा घटना दिनाॅक से फरार था जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक  सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा 7 हजार रूपये के नगद पुरूस्कार की उद्घोषणा करते हुये विजय कुकरेजा के उपरोक्त कृत्य को मानव जीवन के लिये संकटापन्न होना मानते हुये विजय कुुकरेजा के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) 1980 की धारा 3, सहपठित धारा 2 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया एवं फरार आरोपी की शीघ्र पतासाजी कर गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण/अपराध  गोपाल खाण्डेल एवं प्रभारी नगर पुलिस अधीक्षक गढा /उ.पु.अ. मुख्यालय  तुषार सिंह के मार्ग दर्शन में विजय कुकरेजा के विरूद्ध एन.एस.ए. का प्रकरण तेैयार कर जिला दण्डाधिकारी जबलपुर के समक्ष प्रस्तुत किया गया।दिनांक 17.02.2021 को कलेक्टर जबलपुर  कर्मवीर शर्मा (भा.प्र.से.) एवं पुलिस अधीक्षक  सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में थाना माढोताल अंतर्गत कसोधन नगर में मिलावटखोरी कर अमानक घी बनाने वाले विजय कुकरेजा द्वारा नगर पंचायत/नगर निगम की बिना अनुमति के अवैध रूप से 4000 वर्ग फुट में लगभग 1 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित दो मंजिला रहवासी मकान एवं गोदाम को जमींदोज किया गया था।दौरान तलाश पतासाजी के फरार विजय कुकरेजा के ग्वालियर मे होने की जानकारी लगने पर 1 टीम ग्वालियर भेजी गयी, टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर पतासाजी कर दबिश देते हुये विजय कुकरेजा को पकडकर थाना माढेाताल लाया गया। प्रस्तुत एनएसए के प्रकरण में जिला दण्डाधिकारी जबलपुर श्री कर्मवीर शर्मा (भा.प्र.से.) के द्वारा एन.एस.ए. के तहत गिरफ्तारी वारंट जारी करते हुये केन्द्रीय जेल जबलपुर में निरूद्ध कराये जाने हेतु आदेशित किये जाने आज दिनाॅक 19-2-2021 को मूल प्रकरण के साथ-साथ जारी एनएसए के वारंट में विजय कुकरेजा पिता नारायणदास कुकरेजा निवासी 560 खटीक मोहल्ला तिलक वार्ड थाना कोतवाली को गिरफ्तार कर केन्द्रीय जेल में निरूद्ध कराया जा रहा है।
*उल्लेखनीय भूमिका* – फरार विजय कुकरेजा की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी माढेाताल  रीना पाण्डे शर्मा के नेतृत्व में गठित टीम के उप निरीक्षक जे.एन. गोडाम, यदुवंश मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक आर.पी. अहिरवार, प्रधान आरक्षक अशोक, दया शंकर, आरक्षक सचिन , लखन , रवि, सुदीप, हिमलेश , शिवचरण, कपिल कोैरव की सराहनीय भूमिका रही।

शेयर करें: