बड़ी खबरराष्ट्रीय

अभिनेता मुकेश खन्ना का ट्वीट आतंकियों को पैरोल पर 85 वर्षीय संत आशाराम बापू को क्यों नहीं?



राजस्थान की जोधपुर जेल में बंद संत आशाराम बापू कुछ दिनों से बीमार चल रहे है, हाल ही में उनकी  तबियत बिगड़ने के बाद पिछले कुछ दिनों से 85 वर्षीय संत आशाराम बापू का इलाज जोधपुर के सरकारी अस्पताल में चल रहा है,उन्हें कोरोना सहित अन्य बीमारियां है, जिसके बाद से जोधपुर हाईकोर्ट में उनके लिए पेरोल की मांग की जा रही है ताकि आयुर्वेदिक तरीके से बापू का इलाज हो सके वैसे तो कानून के जानकार बताते है की पेरोल हर कैदी का अधिकार होता है, तो वहीँ वर्तमान समय मे कोरोना महामारी के चलते सुप्रीम कोर्ट ने सभी निचली अदालतों को कोविड के मरीज कैदियों के लिए 90 दिन की पैरोल देने के निर्देश भी जारी किए है, उसके बाद भी संत आशाराम बापू को पेरोल न दिए जाना कहीँ न कहीँ उनके साथ बहुत बड़ा अन्याय है,

 

तो वहीँ एक तरफ जहां साधकों द्वारा बापू की रिहाई की मांग को लेकर जगह -जगह ज्ञापन सौपे जा रहे है तो वहीँ फ़िल्म अभिनेता और महाभारत सीरियल के भीष्म पितामह मुकेश खन्ना ने ट्वीट करते हुए लिखा की आतंकी हरनेक सिंह सहित 57 कैदियों को हाल में 90 दिन के लिए विशेष पेरोल दे दी गई लेकिन एक 85 वर्ष के संत आसाराम बापू को एक दिन तक के लिए जमानत न देना ये कहां का न्याय है,

Mukesh Khanna (@TheMukeshK_) Tweeted:
कितना घटिया न्यायव्यवस्था है देश की 85 वर्ष के संत आशारामजी बापू को 8 साल से इतना गंभीर हालात के बाद भी एक दिन के लिए जमानत नही दी जाती है।

पर आतंकी हरनेक सिंह सहित 57 कैदियों को 90 दिन की विशेष पैरोल एक के बाद एक आरोपी, देशद्रोही, बलात्कारियों को जमानत मिल सकती है पर उनको नही । (https://twitter.com/TheMukeshK_/status/1394919403997646848?s=20)

इतना ही नहीं उन्होंने एक ट्वीट और किया जिसमें उन्होंने लिखा की आशाराम बापू का केस हो या लाक्षागृह धर्म की सदैव जय होती है,जो लोग आज उनके लिए अपशब्दों का प्रयोग कर रहे है,कल उनको खुद पर शर्म आयेगी की बिना सच को जाने हमने एक महापुरुष को क्या क्या यातनायें नही दी

 

Mukesh Khanna (@TheMukeshK_) Tweeted:
आशाराम बापू का केस हो या लाक्षागृह, धर्म की सदैव जय होती है ।

जो लोग आज उनके लिए अपशब्दों का प्रयोग कर रहे हैं, कल उनको खुद पर शर्म आयेगी की बिना सच को जाने हमने एक महापुरुष को क्या क्या यातनायें नही दी ।

समय आने पर जवाब जरूर देना होगा । (https://twitter.com/TheMukeshK_/status/1394906338971451393?s=20)

शेयर करें: