अपराधमध्य प्रदेश

कटंगी के कुचबंधिया मोहल्ला में पुलिस की कच्ची पर कार्यवाही 

 



जबलपुर :कटंगी के कुचबंधिया मोहल्ला में  पुलिस ने कच्ची पर कार्यवाही करते हुए  25 कुप्पों में भरा हुआ लगभग 400 लीटर लाहन एवं भट्टी को किया गया नष्ट, तैयार की हुई 5 लीटर कच्ची शराब जप्त, करते हुए आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है ,

कच्ची शराब सहित महिला गिरफ्तार,

मामला कटंगी थाना क्षेत्र का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना कटंगी अंतर्गत कुचबंधिया मोहल्ला में आज दिनाॅक 21-2-21 को विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर गुड्डी बाई कुचबंधिया के घर पर दबिश दी गयी, घर पर भट्टी लगाकर कच्ची शराब उतारी जा रही थी, आसपास तलाशी ली गयी तो 10 कुप्पे जमीन मे गडे मिले जिनमें कच्ची शराब उतारने हेतु लाहन तैयार किया हुआ भरा मिला, साथ ही 15 कुप्पों में एक स्थान पर छुपाकर तैयार किया हुआ लाहन मिला, कुप्पो में भरा हुआ लगभग 400 लीटर लाहन एवं भट्टी को नष्ट करते हुये उतारी हुई 5 लीटर कच्ची शराब जप्त करते हुये श्रीमति गुड्डी बाई कुचबंधिया निवासी कुचबंधिया मोहल्ला कटंगी के विरूद्ध धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये विधिवत गिरफ्तारी की जा रही है।

उल्लेखनीय भूमिका* – उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कटंगी  राकेश तिवारी के नेतृत्व में गठित टीम के प्रधान आरक्षक नरेश ंिसह चैहान, आरक्षक राघवेन्द्र, आशीष , विजय, कमलेश , विक्रम की सराहनीय भूमिका रही।

शेयर करें: