7 किलो गाँजा के साथ एक महिला गिरफ्तार
जबलपुर :गाँजा की तस्करी में लिप्त एक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए 7 किलो गांजा कीमती 70 हजार रूपये का जप्त करते हुए कार्यवाही की है,
ऐसे पकड़ में आई महिला
थाना प्रभारी बेलबाग अरविंद चौबे ने बताया कि आज दि. 15-3-21 की सुवह पैट्रोलिंग के दौरान पान बजार गलगला में एक संदिग्ध महिला जो लाल रंग की कुर्ती एवं काले रंग की लैगी पहने तथा काले रंग का दुपट्टा ओढे एक बच्ची को लिये हुये दिखी जो एक थैला एवं बैग रखी थी, जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम गिरजा उर्फ मेघा कोरी उम्र 30 वर्ष निवासी सुभाष नगर कालोनी महाराजपुर अधारताल की रहने वाली बतायी , लिये हुये बैग मे क्या रखा है पूछने पर हडबडाने लगी, शंका होने पर तलाशी ली गयी तो लाल रंग के बेैग के अंदर 4 पैकिट एवं एक सफेद रंग का प्लास्टिक के थैले के अंदर 3 पैकिट कपडों के नीचे रखा मिली , खाकी रंग के टैप से लिपटे हुये 7 पैकेटों को खोलकर देखने पर सभी में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखा मिला जो एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानो के तहत कार्यवाही करते हुये तौल करने पर कुल 7 किलो गांजा होना पाया गया, आरोपिया गिरजा उर्फ मेघा कोरी से 7 किलो मादक पदार्थ गंाजा कीमती 70 हजार रूपये का एवं एक मोबाइल वीवो कम्पनी का जप्त करते हुये आरोपिया के विरूद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है ।
*उल्लेखनीय भूमिका:-* आरोपिया केा अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ पकड़ने में उप निरीक्षक संध्या चंदेल, माधुरी वासनिक, सहायक उप निरीक्षक विशाल सिंह, फिरोज खान, कपूर सिंह , आरक्षक मनोज मिश्रा राजकुमार की सराहनीय भूमिका रही।