बड़ी खबरमध्य प्रदेश

सिहोरा के आजाद चौक में मकान में आग लगने से घर गृहस्थी स्वाहा 

 



जबलपुर :रविवार की देर रात सिहोरा के आजाद चौक स्तिथ मकान में अज्ञात कारणों से आग लगने से घर ग्रहस्ती जलकर स्वाहा हो गई ,प्राप्त जानकारी के मुताबिक  सिहोरा में आजाद चौक निवासी फुल्ला कुम्हार के बड़े भाई के घर में अज्ञात कारणों से लगी आग 2 से3 लाख का नुक़सान होना बताया जा रहा है,वहीँ सूचना मिलते ही मौके पर पहुँचे  नगर पालिका के दमकल के दम पर आग पर काबू पाया जा सका,घटना रात 1 बजे की बताई का जा रही हलाकि आग बुझाने में स्थानीय लोगों सहित पुलिस को भी काफी मसक्कत करनी पड़ी  पीड़ित परिवार के मुखिया लटोरी चक्रवर्ती ने बताया कि वो पूरे परिवार सहित खुड़ावल लालपुरा में ईंट पाथने जाता है।आग लगने के समय पूरा घर सूना था मकान में ताला लगा था।आग लगने का कारण अज्ञात है।

शेयर करें: