एक ऐसा निंदक जिसको भगवान ने दिया खाने का न्यौता
ज्योतिषाचार्य निधि राज त्रिपाठी के अनुसार——*” एक थे सर्वनिंदक महाराज काम-धाम कुछ आता नहीं था पर निंदा गजब की करते थे !!*
*हमेशा औरों के काम में टाँग फँसाते थे !!*
*अगर कोई व्यक्ति मेहनत करके सुस्ताने भी बैठता तो कहते, मूर्ख एक नम्बर का कामचोर है ! अगर कोई काम करते हुए मिलता तो कहते, मूर्ख जिंदगी भर काम करते हुए मर जायेगा !!*
*कोई पूजा-पाठ में रुचि दिखाता तो कहते, पूजा के नाम पर देह चुरा रहा है ! ये पूजा के नाम पर मस्ती करने के अलावा कुछ नहीं कर सकता अगर कोई व्यक्ति पूजा-पाठ नहीं करता तो कहते, मूर्ख नास्तिक है ! भगवान से कोई मतलब ही नहीं है मरने के बाद पक्का नर्क में जायेगा !!*
*माने निंदा के इतने पक्के खिलाड़ी बन गये कि आखिरकार नारदजी ने अपने स्वभाव अनुसार विष्णु जी के पास इसकी खबर पहुँचा ही दिया !!*
*विष्णु जी ने कहा उन्हें विष्णु लोक में भोजन पर आमंत्रित कीजिए !!*
*नारद तुरंत भगवान का न्योता लेकर सर्वनिंदक महाराज के पास पहुँचे और बिना कोई जोखिम लिए हुए उन्हें अपने साथ ही विष्णु लोक लेकर पहुँच गये कि पता नहीं कब महाराज पलटी मार दे !!*
*उधर लक्ष्मी जी ने नाना प्रकार के व्यंजन अपने हाथों से तैयार कर सर्वनिंदक जी को परोसा, सर्वनिंदक जी ने जमकर हाथ साफ किया वे बड़े प्रसन्न दिख रहे थे, विष्णु जी को पूरा विश्वास हो गया कि सर्वनिंदक जी लक्ष्मी जी के बनाये भोजन की निंदा कर ही नहीं सकते !!*
*फिर भी नारद जी को संतुष्ट करने के लिए पूछ लिया, और महाराज भोजन कैसा लगा ?*
*सर्वनिंदक जी बोले, महाराज भोजन का तो पूछिए मत, आत्मा तृप्त हो गयी। लेकिन,,,,,,भोजन इतना भी अच्छा नहीं बनना चाहिए कि आदमी खाते-खाते प्राण ही त्याग दे !!*
*विष्णु जी ने माथा पीट लिया और बोले, हे वत्स, निंदा के प्रति आपका समर्पण देखकर मैं प्रसन्न हुआ। आपने तो लक्ष्मी जी को भी नहीं छोडा़, वर माँगो !!*
*सर्वनिंदक जी ने शर्माते हुए कहा — हे प्रभु मेरे वंश में वृध्दि होनी चाहिए !!*
*तभी से ऐसे निरर्थक सर्वनिंदक सभी जगहों में पाए जाने लगे !!*
*सार :- हम चाहे कुछ भी कर लें, इन निंदकों की प्रजाति को संतुष्ट नहीं कर सकते !!*
*अतः- ऐसे लोगों की परवाह किये बिना अपने कर्तव्य पथ पर अग्रसर रहना चाहिए !!*
**लेकिन, यदि आपके मन में कोई और दुविधा है या इस संदर्भ में आप और ज्यादा विस्तृत जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं ज्योतिष व वास्तु के लिए सम्पर्क करे* **ज्योतिषचार्य निधिराज त्रिपाठी** अगर आपको ग्रह दशा के बारे में जानकारी चाहिए तो आप हमें +91-9302409892 पर कॉल करें। या आप हमें
“अपना नाम”
“जन्म दिनांक”
“जन्म समय”
“जन्म स्थान”
व्हाट्सएप करें!! धन्यवाद
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार देखा जाए तो हर व्यक्ति का जन्म होते ही वह अपने प्रारब्ध के चक्र से बंध जाता है और ज्योतिषशास्त्र द्वारा निर्मित जन्म कुंडली हमारे इसी प्रारब्ध को प्रकट करती है। हमारे जीवन में सभी घटनाएं बारह राशि व नवग्रह द्वारा ही संचालित होती हैं। इन ग्रहों का आपके जीवन पर आने वाले समय में कैसा प्रभाव पड़ेगा इसके बारे में विस्तृत जवाब जानने के लिए अभी आप भी कर्ज़ की समस्या से परेशान हैं, और उससे जुड़ा कोई व्यक्तिगत उपाय, निवारण जानना चाहते हों या इससे जुड़े किसी सवाल का जवाब चाहिए हो तो
अभी इस नंबर पर आप संपर्क कर सकते हैं l 9302409892