अपराधमध्य प्रदेश

5 हजार रुपये का इनामी फरार शराबी गिरफ्तार

 



जबलपुर :शराब पीने के लिये रूपयों की मांग,करते हुए  रूपये न देने पर मारपीट करने वाले फरार शराबी जिसके ऊपर 5 हजार रुपये का  ईनामी आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है,

ये है पूरा मामला,

थाना प्रभारी रांझी  आर.के. मालवीय ने बताया की दिनंाक 22-2-21 की रात लगभग 10 बजे महेश कुमार अहिरवार उम्र 53 वर्ष निवासी किशन होटल के पीछे गली नम्बर 3 ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि वह सब्जी बेचने का काम करता है दिनांक 22-2-21 की शाम लगभग 6-30 बजे वह अपनी बेटी और नातिन के साथ बड़ा पत्थर से घर आ रहा था जैसे ही मेजर किराना के पीछे वाली गली में पहुचा वहां सड़क पर अमन बेन, रितिक और आकाश चैधरी ने उसका रास्ता रोक लिया एवं शराब पीने के लिये 1 हजार रूपये की मांगे, उसने रूपये देने से मना किया तो तीनों गाली गलौज कर हाथ मुक्कों से मारपीट करने लगे उसकी बेटी बीच बचाव करने लगी बेटी एवं नातिन दोनेा के साथ मारपीट की जिससे दोनेां गिर गयीं वह चिल्लाया तो उसी छेाटी बेटी और भतीजी वहां आ गयी तो तीनेां ने उनके साथ भी हाथ मुक्कों से मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये। रिपोर्ट पर धारा 294, 323, 327, 341, 506, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना मे लिया गया था।
प्रकरण में सरगर्मी से तलाश करते हुये दो आरोपी आकाश बेन, एवं अमन बेन की विधिवत गिरफ्तारी की गयी थी। एक आरोपी रितिक घटना दिनाॅक से फरार था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही थी, पकड़े न जाने पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा आरोपी पर 5 हजार रूपये का ईनाम उद्घोषित करते हुये फरार आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर एक विशेष टीम आरोपी की तलाश पतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतु लगायी गयी, टीम के द्वारा पतासाजी करते हुये आज दिनाॅक 10-3-21 को 5 हजार रूपये के फरार ईनामी आरोपी रितिक हाथीठेल पिता स्व. प्रकाश हाथीठेल उम्र 20 वर्ष निवासी इंद्रा नगर रांझी को बजरंग नगर की पहाडी मे घेराबंदी कर पकड़ा जाकर प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार करते हुये प्रकाश हाथीठेल के आपराधिक रिकार्ड को दृष्टिगत रखते हुयेग प्रथक से 110 जाफौ के तहत भी कार्यवाही की गयी है।

उल्लेखनीय भूमिका* – 5 हजार रूपये के फरार ईनामी आरोपी को गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक राहुल काकोडिया, प्रधान आरक्षक राजेश मिश्रा, अविनाश सिंह, साकेत तिवारी, धीरेन्द्र तिवारी की सराहनीय भूमिका रही।

शेयर करें: