अपराधजबलपुर

शादी में ज्यादा लोगों की भीड़ एकत्रित करने वाले वर और वधु पक्ष के खिलाप मामला दर्ज 

 



जबलपुर:बिना अनुमति के शादी समारोह आयोजित कर 70-80 लोगों की भीड एकत्रित कर आदेश का उल्लंघन करने वाले  वधु पक्ष  एवं वर पक्ष के खिलाप मामला  दर्ज करते हुए  कार्यवाही की है,पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना बेलबाग में दिनांक 22-4-2021 की रात्रि में छोटी ओमती गीता भवन में आयोजित शादी समारोह में 70-80 लोगों के एकत्रित होने की सूचना मिलने पर  पहुंची पुलिस को शादी समारोह में 70 -80 लोगों की भीड़ मिली,  लोगों द्वारा न ही मास्क लगाये गये थे एवं न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया था, वधु पक्ष की माया समुदे एवं वर पक्ष के अनिल करोसिया से शादी समारोह की अनुमति के सम्बंध मे पूछताछ की गयी जिनके द्वारा कोई अनुमति प्रस्तुत नहीं की गयी। वधु पक्ष की माया समुदे एवं वर पक्ष के अनिल करोसिया द्वारा लाकडाउन मे बिना अनुमति के शादी समारोह आयोजित कर 70-80 लोगों की भीड एकत्रित कर आदेश का उल्लंघन करना पाया जाने पर वधु पक्ष की माया समुदे एवं वर पक्ष के अनिल करोसिया के विरूद्ध धारा 188,269,270,34 भादवि  के तहत कार्यवाही की गयी।

शेयर करें: