माढ़ोताल में मर्डर,धारदार हथियार से व्यक्ति को मारकर आरोपी फरार

जबलपुर:पुरानी रंजिश पर धारदार हथियार से व्यक्ति की हत्या कर आरोपी फरार हो गए वहीँ सूचना पर पहुँची पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए मामले की विवेचना सुरु कर दी है।
यह है मामला
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना माढ़ोताल में दिनांक 21-12-25 को आई.एस.बी.टी. मोड़ दीनदयाल चैक में झगड़े की सूचना पर मौके पर पहॅुची पुलिस को सुमिश्रा बाई अहिरवार उम्र 55 वषर् निवासी गली नम्बर 1 शारदा मंदिर के बाजू से राजीवनगर ने बताया कि वह पचौरी पेट्रोल पम्प के सामने दीनदयाल चौक के पास सब्जी की दुकान लगाती है दिनंाक 21-12-25 की शाम 5-30 बजे उसका भतीजा दिलीप अहिरवार उसकी दुकान पर आकर बताया कि दीनदयाल चैक में पवन अहिरवार की हत्या हो गई है बुआ जल्दी चलो, वह तत्काल दीनदयाल चौक समोसा रसगुल्ला की दुकान के सामने सड़क पर खून पड़ा था एम्बुलेंस खड़ी हुयी थी स्टेªचर पर उसका बेटा पवन अहिरवार को स्टेªचर पर रख दिये थे बेटे के कपड़ों में खून लगा हुआ था, बेटे पवन को धारदार हथियार से दाहिने हाथ एवं दाहिने तरफ गदर्न में चोट के निशान हैं लोगों ने बताया कि सफेद स्कूटी सवार व्यक्ति ने लोहे के बका जैसी चीज मारकर चोट पहॅुचाकर हत्या किया है,
पहले भी हो चुका है विवाद
वहीँ मृतक की माँ ने पुलिस को बताया की उसके घर के पीछे रहने वाले रोहित पाल (बमर्न) के पास सफेद स्कूटी है लगभग 4-5 माह पहले उसका बेटा पवन अहिरवार अपना ईरिक्शा निकालकर ले जा रहा था उस समय रोहित पाल (बमर्न) के घर के गेट से पवन का ई रिक्शा टकरा गया था उसी बात को लेकर रोहित पाल बमर्न और रोहित पाल की मां शकुन बाई से झगड़ा हो गया, शकुन बाई ने पवन अहिरवार को मुंगरिया एवं रोहित पाल बमर्न ने लठ्ठ से पवन के साथ मारपीट की थी उस समय पवन अहिरवार ने रिपोटर् नहीं की थी, उल्टा शकुन बाई ने पवन की रिपोटर् की थी, दूसरे दिन भी कुछ कहासुनी हुयी हो गई थी, उस समय रोहित पाल ने पवन अहिरवार एवं पंकज अहिरवार दोनों भाईयों में से किसी एक की हत्या करने की धमकी दिया था। उसे पूरा विश्वास है कि रोहित पाल बमर्न ने ही उसके बेटे पवन अहिरवार उम्र 37 वषर् की हत्या की है।वहीँ घटित घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) के निदेर्श पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध जितेन्द्र सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक माढ़ोताल बी.एस.गोठरिया एवं एफएसएल अधिकारी अजय सिंह उटिये मौके पर पहुंचे।वहीँ पंचनामा कायर्वाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये आरोपी रोहित पाल बमर्न के विरूद्ध धारा 103(1) बी.एन.एस. तथा 3(2)(व्ही), 3(2)(वहीए) एससी एसटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया।
गिरफ्तारी के लिए टीम गठित
पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध जितेन्द्र सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक माढ़ोताल बी.एस.गोठरिया के मागर्दशर्न में थाना प्रभारी माढ़ोताल वीरेन्द्र सिंह पवार के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।















