85 लाख कीमती अवैध शराब की भारी खेप जप्त,चालक सहित परिचालक गिरफ्तार
जबलपुर :अवैध शराब की भारी खेप लेकर जा रहे ट्रक को क्राइम ब्रांच सहित पुलिस ने जप्त करते हुए
85 लाख रूपये कीमती 65379 पाव अंग्रेजी, एवं 158 पाव देशी शराब तथा परिवहन में प्रयुक्त ट्रक सहित जप्त करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है,गौरतलब है की पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ/शराब की तस्करी मंे लिप्त लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण /अपराध गोपाल प्रसाद खाण्डेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर/यातायात संजय कुमार अग्रवाल के निर्देश पर क्राइम ब्रांच औऱ पुलिस ने कार्यवाही करते हुए अवैध शराब का जखीरा जप्त किया है
ट्रक में ढोई जा रही थी अवैध शराब की खेप
थाना प्रभारी अधारताल शैलेष मिश्रा ने बताया कि दिनांक 09-6-21 की रात्रि लगभग 11:00 बजे विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि ट्रक क्रमांक एमपी 09 एचजी 0155 जिसको कटनी का रहने वाला अश्विनी शर्मा चला रहा है जो जिला धार से जिला शहडोल जा रहा है ट्रक में अवैध रूप से भारी मात्रा मे शराब लेाड है लगभग आधे एक घंटे के अंदर वायपास रोड से निकलेगा, । सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुये क्राईम ब्रंाच एवं थाना अधारताल की संयुक्त टीम द्वारा जबलपुर कटनी वायपास रोड पर दाउ मैरिज गार्डन तिराहा के पास डिवाईडर लगाकर रोड पर नाकाबंदी की गयी, कुछ समय बाद ट्रक क्रमंाक एमपी 09 एचजी 0155 जबलपुर से कटनी की तरफ जाते हुये दिखा जिसे स्टापर लगाकर रोका गया, ट्रक रूकने के बाद चालक एवं कण्डक्टर ट्रक से उतरे, नाम पता पूछने पर ट्रक चालक ने अपना नाम अश्विनी शर्मा उम्र 34 वर्ष निवासी जागृति कालोनी थाना एनकेजे जिला कटनी एवं सहचालक ने रामरतन राय उम्र 36 वर्ष निवासी देवरी कला थाना रीठी जिला कटनी बताया, दोनों से पूछताछ करने पर कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया, ट्रक एवं चालक परिचालक को थाना लाकर ट्रक में क्या सामान लोड है पूछने पर शराब लोड होना बताते हुये बताये कि ग्रेट गैलन वेन्चर्स लिमिटेड शहजवाया लेवाड चैकी जिला धार से शहडोल शासकीय वेयर हाउस ले जा रहे हैं। ट्रक का तिरपाल खुलवाकर चैक करने पर ट्रक में बिल्टी के अनुसार 1300 पेटी अंग्रेजी गोवा शराब लोड थी एवं पेटियों के ऊपर तीन प्लास्टिक की बोरियां एव तीन सुतली की बोरियों में अंगे्रजी एव देशी शराब रखी थी जो बोरियों मे रखी शराब के संबंध में पूछताछ करने पर कोई संतोष जनक उत्तर नही दिये, ट्रक में रखी शराब अवैध रूप से रखी पाई गयी, ट्रक क्रमांक एपमी 09 एच जी 0155 एवं ट्रक में लोड 1300 पेटियां एक ही कम्पनी की होने से प्रत्येक पेटी में अंगे्रजी शराब गोवा विस्की 180 एमएल की 50 पाव सीलबंद रखी पाई गयी एवं ट्रक मंे शराब की पेटियों के ऊपर रखी 6 बोरियों को चैक करने पर पहली बोरी में देशी शराब के 110 पाव 200 एमएल वाले , दूसरी बोरी में अंगेे्रजी शराब बैगपाईपर डीलक्स विस्की के 40 पाव , तीसरी हरे रंग की बोरी मे 48 पाव देशी मसाला के, चैथी सुतली वाली बोरी में 44 पाव मेकडावल नम्बर 1 के, पंाचवी सुतली वाली बोरी में अंगे्रजी गोवा शराब विस्की के 145 पाव एवं छटवीं बोरी में में 145 पाव अंग्रेजी शराब गोवा विस्की के रखे पाये गये, 65379 पाव अंग्रेजी एवं 158 पाव देशी शराब कीमती लगभग 85 लाख रूपये की एवं सिद्धार्थ परिवहन ट्रांसपोर्ट की पर्ची, म.प्र. एक्साईज का ट्रांसपोर्ट परमिट एक प्रति इनवोईस ग्रेट गेलन वेन्चर्स लिमिटेड की एक मूल प्रति जप्त की गयी आरोपियों द्वारा पेश बिल्टी एवं अनुज्ञा पत्र पेश किया, बिल्टी में सफेदा लगाकर शहडोल लेख है जो संदेहास्पद है एवं म्र.प्र. एक्साईज का ट्रांसपोर्ट अनुज्ञा पत्र पेश किया जिसमें गोवा स्प्रिट स्मूथनेश विस्की, 1300 पेटी की अनुमति लेख है, ट्रक चालक एवं सहचालक अतिरिक्त शराब का परिवहन करते मिले जिनके द्वारा अनुज्ञा पत्र की शर्ताें की उल्लंघन करना पाये जाने से आरोपियों के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवही की गयी।
उल्लेखनीय भूमिका* – आरोपियेां को अवैध शराब का परिवहन करते रंगे हाथ पकडने में उप निरीक्षक अनिल कुमार, सहायक उप निरीक्षक मोहन तिवारी, संतोष पाण्डे, प्रधान आरक्षक शुक्रभान, आरक्षक हितेन्द्र , सुनील, रीतेश, देवेन्द्र, मोहन, पंकज, शशिकांत बंजारे, अशीष एवं क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक आर.पी. बर्मन, आरक्षक राधेश्याम दुबे, ओमनारायण, अमीरचंद, मुकुल गौतम, आनंद तिवारी , की सराहनीय भूमिका रही।