83 वर्ष के हुए संत आसाराम बापू भक्तों ने मनाया अवतरण दिवस देखें वीडियो
जबलपुर ,संत आसाराम बापू के 83 वे अवतरण दिवस के अवसर में आज के दिन सिहोरा के लखराम मोहल्ला स्तिथ आश्रम में साधकों ने बड़ी धूमधाम से अपने बापू का अवतरण दिवस मनाया इस अवसर पर साधकों ने बापू की लंबी उम्र की दुआ मांगी साथ ही 84 दिए जलाकर उनका 83 वाँ अवतरण दिवस मनाया साथ आश्रम में साधकों ने भजन कीर्तन व सत्संग और भंडारे का आयोजन किया था जिसमेँ सेकड़ो की तादात में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया