मन्दिर के सामने जुआ खेल रहे 8 जुआडी गिरफ्तार


जबलपुर:मंदिर के सामने जुआ खेल रहे 8 जुआड़ियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है ,मामला रांझी थाना क्षेत्र का है , थाना प्रभारी रांझी सहदेव राम साहू ने बताया कि दिनांक 14-1-23 की रात विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि प्रभात स्कूल झण्डा चैक राधाकृष्ण मंदिर के सामने कुछ जुआरी ताश पत्तों पर रूपयों की हारजीत का दाव लगाकर जुआ मन्ना खेल रहे हैं सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहां जुआरी ताश पत्तों पर रूपयोें की हारजीत का दाव लगाकर जुआ मन्ना खेलते दिखे जिन्हें घेराबंदी कर कपड़ा गया नाम पता पूछने पर सभी ने अपने नाम क्रमशः भीम सेन, मनोज रजक दोनों निवासी प्रभात स्कूल के सामने रांझी, रामनारायण उफर् पप्पू चैबे निवासी नई बस्ती, मनीष ठाकुर निवासी खेरमाई मोहल्ला कंचनपुर अधारताल, उमेश पटेल निवासी नई बस्ती, आशीष कश्यप निवासी सुभाषनगर नई बस्ती , दशरथ कश्यप निवासी नई बस्ती झण्डा चैक, नरेन्द्र सिंह कश्यप निवासी नई बस्ती रंाझी बताये जुआरियों के पास एवं फड़ से ताश के 52 पत्ते एवं 12 हजार 800 रूपये जप्त करते हुये धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कायर्वाही की गई।