5000 मीटर दौड़ के साथ सुरु हुआ पुलिस वार्षिक खेलकूद
जबलपुर :20वीं पूर्वी जोन अन्तर जिला पुलिस वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता 2019 के द्वितीय दिवस का षुभांरभ 5000 मीटर दौड़ के साथ हुआ जिसमें पुरूष वर्ग में जिला बालाघाट से पवन षर्मा प्रथम, रीवा से सुरेष डाबर द्वितीय एवं छिन्दवाड़ा से धर्मेन्द्र गूजर तृतीय स्थान रहे। वही महिला वर्ग में जीआरपी जबलपुर से प्रिया सिंह प्रथम, नरसिंहपुर से दीपिका द्वितीय स्थान एवं मण्डला से दयावती तृतीय स्थान रहे। 200 मीटर महिला वर्ग में बालाघाट से सहाना खान प्रथम, जीआरपी जबलपुर से जूही द्वितीय एवं जीआरपी जबलपुर से ही प्रिया सिंह तृतीय स्थान रहे। प्रतियोगिता के अगले चरण में गोला फेंक पुरूष वर्ग में सतना से ओमप्रकाष तिवारी प्रथम, नरसिंहपुर से तनजीम द्वितीय एवं नरसिंहपुर से अजय राणा तृतीय स्थान रहे। वही महिला वर्ग में जीआरपी जबलपुर से आकांक्षा प्रथम, नरसिंहपुर से सुनीता पटेल द्वितीय एवं षहडोल से रेणुका तृतीय स्थान रहे। प्रतियोगिता के अगले चरण में क्रिकेट मैच में छिन्दवाड़ा टै बालाघाट के मध्य हुआ जिसमें छिन्दवाड़ा ने बालाघाट को 7 रनों से पराजित किया। क्रिकेट का दूसरा मैच नरसिंहपुर विरूद्ध रीवा के मध्य खेला गया जिसमें नरसिंहपुर ने रीवा को 22 रनों से पराजित किया। क्रिकेट का तीसरा मैच जबलपुर विरूद्ध उमरिया के मध्य खेला गया। जबलपुर ने उमरिया को 6 विकेट से पराजित किया जिसमें रेणु विक्टर ने 27 रन और पंचम ने 22 रनों का योगदान रहा। प्रतियोगिता के अगले चरण में फुटबाल का मैच हुआ जिसमें अनूपपुर विरूद्ध रीवा के मध्य खेला गया जिसमें रीवा 3-1 से विजय रहा। दूसरा मैच मंडला विरूद्ध छिन्दवाड़ा के मध्य खेला गया जिसमें 3-1 से छिन्दवाड़ा विजय रहा। तीसरा मैच बालाघाट विरूद्ध सतना के मध्य खेला गया जिसमें सतना 4-3 से विजय रहा। चौथा मैच कटनी विरूद्ध नरसिंहपुर के मध्य खेला गया जिसमें नरसिंहपुर 1-0 से विजय रहा। प्रतियोगिता के अगले चरण में कुष्ती एवं कबड्डी का मैच चल रहा है