ख़ास ख़बरमध्य प्रदेश

जबलपुर पहुँचे रेमडेसिविर इंजेक्शन के 50 बॉक्स.

जबलपुर :राज्य शासन के विमान से आज दोपहर रेमडेसिविर के 2400 इंजेक्शन जबलपुर के डुमना पहुँचे । विमानतल पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने 50 बॉक्स में भरे (प्रत्येक में 48) इन इंजेक्शनों को प्राप्त किया ।आज पहुँची रेमडेसिविर इंजेक्शन की इस खेप में से जबलपुर जिले को 500 डोज, कटनी को 250 डोज, नरसिंहपुर को 150 डोज, सिवनी को 100 डोज, मंडला को 100 डोज, बालाघाट को 150 डोज, डिंडोरी को 50 डोज, मेडिकल जबलपुर और छिंदवाड़ा को 960 तथा शेष डोज क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ सेवायें को उपलब्ध कराई गई है।



शेयर करें: