53 किलो 270 ग्राम गांजा सहित हथियारों से लैस 5 आरोपी गिरफ्तार
जबलपुर :पुलिस और क्राइम ब्रांच ने सँयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी में लिप्त 5 आरोपियो को गिरफ्तार करते हुए 53 किलो 270 ग्राम मादक पदार्थ गांजा, 1 पिस्टल, 2 मैगजीन में 7 कारतूस, 5 मोबाईल, 1 इंडिको कार, 1 मोटर सायकिल , 1 एक्टीवा जप्त करते हुए कार्यवाही की हैै,पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों में 1- हरिहर प्रसाद प्रजापति पिता शिवनाथ प्रसाद प्रजापति उम्र 55 वर्ष निवासी शीतलामाई के पास घमापुर ,2- अनिल कुमार शुक्ला पिता एस.के. शुक्ला उम्र 54 वर्ष निवासी सत्यमेव जयते अपार्टमेंट डी ब्लाक तहसील चैक के पास बेलबाग
3- विवेक राय पिता श्याम लाल राय उम्र 26 वर्ष निवासी रायल स्कूल के पास दुर्गा कालोनी संजीवनीनगर,
4- राजा मिश्रा पिता लालजी मिश्रा उम्र 34 वर्ष निवासी अमरपाटन जिला सतना हाल परेठा ग्राउण्ड के पास रामपुर गोरखपुर 5- अजय यादव पिता ज्ञानचंद यादव उम्र 26 वर्ष निवासी जबलपुर नाका दमोह जिला दमोह शामिल है,
एसपी के निर्देशों पर जारी है कार्यवाही ,
वहीँ गौरतलब है की पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियों को मादक पदार्थो की तस्करी मे लिप्त आरेापियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है ।आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण/अपराध गोपाल खाण्डेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शिवेश सिंह बघेल तथा नगर पुलिस अधीक्षक बरगी रवि चैहान के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना तिलवारा की टीम को 5 आरोपियों को 53 किलो 270 ग्राम मादक पदार्थ गांजा एवं 1 पिस्टल एवं 7 कारतूस के साथ रंगे हाथ पकडने में महत्पूर्ण सफलता हासिल हुई है।
ऐसे गिरफ्त में आये आरोपी,
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिनांक 14-3-21 की देर रात्रि में क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि गढ़ा रेल्वे स्टेशन माल गोदाम के पास दुबे जी की डेयरी के पास अनिल शुक्ला के खेत के सामने तिराहे पर सिल्वर कलर की टाटा इंडिकों क्रमांक यूपी 66 टी 2121 में कुछ लोग बैठे हुये हैं तथा वहीं पर उनके सहयोगियों की एक एक्टिवा क्रमांक एमपी 20 एसएस 7516 सिल्वर मेट कलर तथा एक बिना नम्बर की बजाज प्लेटिना काले रंग की मोटर सायकिल खडी है, इंडिकों में बैठे व्यक्ति मादक पदाथर््ा गांजा लिये हुये बिक्री करने के लिये ग्राहक का इंतजार कर रहे हेैं यदि तुरंत दबिश दी गयी तो रंगे हाथों पकडे जायेंगे। सूचना पर एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रावधानो के तहत कार्यवाही करते हुये तत्काल योजनाबद्ध तरीके से क्राईम बं्राच एवं थाना तिलवारा पुलिस की टीम द्वारा रेल्वे स्टेशन माल गोदाम रोड एवं दुबे जी की डेयरी के पास शुक्ला जी के खेत के तिराहे पर दबिश दी जहाॅ एक टाटा इंडिको कार यूपी 66 टी 2121 सिल्वर कलर की एवं पास में एक एक्टिवा क्रमांक एमपी 20 एसएस 7516 सिल्वर मेट कलर तथा बजाज प्लेटिना काले कलर की जिसमें नम्बर प्लेट नहीं है मिली , इंडिको कार मे सामने तरफ 2 व्यक्ति तथा पीेछे सीट पर 3 व्यक्ति बैठे मिले जिन्हौनें नाम पता पूछने पर अपने नाम ड्रायवर सीट पर व्यक्ति ने अपना नाम हरिहर प्रसाद प्रजापति उम्र 55 वर्ष निवासी शीतलामाई के पास घमापुर , ड्रायवर के बाजू में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम अनिल कुमार शुक्ला उम्र 54 वर्ष निवासी एफआर 8 सत्यमेव जयते अपार्टमेंट डी ब्लाक तहसील चैक के पास बेलबाग तथा पीछे वाली सीट पर बैठे एक व्यक्ति ने अपना नाम विवेक राय उम्र 26 वर्ष निवासी रायल स्कूल के पास संजीवनीनगर, दूसरे ने राजा मिश्रा उम्र 34 वर्ष निवासी अमरपाटन जिला सतना हाल परेठा ग्राउण्ड के पास रामपुर गोरखपुर तथा तीसरे व्यक्ति ने अपना नाम अजय यादव उम्र 26 वर्ष निवासी दमोह जिला दमोह का रहने वाले बताये, सभी को कार से उतरवाकर तलाशी ली गयी, हरिहर प्रसाद प्रजापति एक सेमसंग कम्पनी का मोबाइल, विवेक राय 1 सेमसंग कम्पनी का मोबाइल , अजय यादव 1 सेमसंग काले रंग का मोबाइल एवं राजा मिश्रा 1 सेमसंग कम्पनी का मोबाइल तथा अनिल कुमार शुक्ला एक सेमसंग कम्पनी का मोबाइल एवं एक देशी पिस्टल कमर में खोंसे हुये तथा 2 मैगजीन 7 कारतूस सहित रखे मिले, टाटा इंडिकों क्रमांक यूपी 66 टी 2121 की तलाशी लेने पर पिछली सीट के पीछे की डिक्की में 53 पैकेट सफेद पन्नी में जिसमे खाकी रंग का टेप चिपका हुआ था तथा तीन सफेद सेफद पन्नी मे अवैध मादक पदार्थ गंाजा रखा मिला, जो तौल करने पर कुल 53 किलो 270 ग्राम गांजा कीमती लगभग 5 लाख 30 हजार रूपये का होना पाया गया, उक्त मादक पदार्थ गांजा एवं टाटा इंडिको कार क्रमांक यूपी 66 टी 2121 एवं एक्टिवा क्रमांक एमपी 20 एसएस 7516 तथा बजाज कम्पनी की प्लेटिना बिना नम्बर की एवं एक देशी पिस्टल, 7 कारतूस, 5 मोबाइल फोन जप्त करते हुये थाना तिलवारा में धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट एवं 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त गांजा कहाॅ से और कैसे प्राप्त किया के सम्बंध में पूछताछ की जा रही है।
*उल्लेखनीय भूमिका* – मादक पदार्थ गांजे की तस्करी में लिप्त आरोपियेां को रंगे हाथ पकड़ने में थाना प्रभारी तिलवारा सतीष पटेल के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक आर.पी.बर्मन, राधेश्याम दुबे, ओमनारायण , अमीरचंद, आनंद तिवारी, रोहित द्विवेदी, मुकुंद गौतम तथा थाना तिलवारा के सहायक उप निरीक्षक लेखराम नादोनिया, सहायक उप निरीक्षक गोविन्द सिंह , आरक्षक राजेश धुर्वे, हरिसिंह, धर्मेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही।