बड़ी खबरमध्य प्रदेश

खितौला और मंझोली में मोटरसाइकल की टक्कर से 4 की हालत गम्भीर

 



जबलपुर,दो अलग -अलग थाना क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में 4 लोगों की हालत गम्भीर बताई जा रही है, पहली घटना खितौला थाना क्षेत्र की है तो वहीं दूसरी घटना मंझोली के बिछी की है,

सड़क किनारे खड़े थे टक्कर मारते हुए फरार हुए बाइक चालक

पहला मामला खितौला थाना क्षेत्र का है जहाँ पर दिनांक 16-1-21 की रात्रि लगभग 11-30 बजे बैजनाथ गुप्ता उम्र 47 वर्ष निवासी ज्वालामुखी वार्ड सिहोरा ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 16-1-21 की वह अपनी मोटर सायकल से अपने बेटे दिलीप गुप्ता और अपने दोस्त अब्दुल खालिक को बैठाकर पान उमरिया से वापस घर आ रहा था खितौला मेन रोड पर बगीचे के पास पहुचे उसी समय उसके मोबाइल पर पत्नी का फोन आया, वह अपनी मोटर सायकल से उतरकर साईड में खड़े होकर बातचीत कर रहा था और मोटर सायकल के पास उसका पुत्र दिलीप गुप्ता एवं दोस्त अब्दुल खालिक खड़े थे शाम लगभग 6-30 बजे पीछे से आ रही मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 एमव्ही 8109 का चालक तेज गति लापरवाही से चलाते हुये उसके पुत्र दिलीप गुप्ता एवं दोस्त अब्दुल खालिक को टक्कर मार दी जिससे दोनें वहीं पर गिर गये दोनों को हाथ पैर एवं सिर में चोटें आयी हैं  दोनों घायलों को उपचार हेतु सर्वोदय अस्पताल में भर्ती करवाया है। रिपोर्ट पर धारा 279, 337  भादवि एवं 184 मोटरयान अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी मोटर सायकल चालक की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।

मंझोली की बिछी गांव समीप की घटना,

वहीं दूसरी घटना थाना मझौली की है जहाँ पर दिनांक 16-1-21 की रात्रि लगभग 10-30 बजे प्रदीप जत्तानी उम्र 40 वर्ष निवासी अधारताल ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह किराना दुकान चलाता है उसकी ग्राम बीछी में बगीचा के पास जमीन है दिनांक 16-1-21 की दोपहर लगभग 1-30 बजे वह कृषि कार्य देखने हेतु मजदूर दुखीराम राठौर, जहान सिंह गौंड़ को लेकर आया था दोनों बीछी से हनुमान मंदिर क पास रोड किनारे खड़े थ्े उसी समय मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 एमआर 4067 का चालक तेज गति लापरवाही से चलाते हुये दुखीराम राठौर एवं जहान सिंह गौंड़ को टक्कर मार दिया तथा इन्द्राना तरफ भाग गया। टक्कर लगने से दुखीराम को जबड़े में जहान सिंह को दाहिने पैर में चोट आयी हैं वह अपनी फोर व्हीलर गाड़ी से दोनों को उपचार हेतु सर्वोदय अस्पताल में भर्ती करवाया है।वहीं  रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाप धारा 279, 337 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी मोटर सायकल चालक की तलाश सुरु कर दी है,
शेयर करें: