बड़ी खबरमध्य प्रदेश

30 लाख के फर्जी चैक देने पर पिता पुत्र के खिलाप धोखाधडी का मामला दर्ज



जबलपुर ;फर्जी चैक देकर गुमराह करने वाले पिता पुत्र के खिलाप पुलिस ने धोखाधडी का प्रकरण दर्ज कर लिया मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है पुलिस की मानें तो जे.के. जैन उम्र 79 वर्ष निवासी बडा फुहारा ने लिखित शिकायत की कि बडा फुहारा स्थित समैया कलैक्शन के संचालक राजेश समैया एवं राजेश के पुत्र राज समैया जो समाज के है एवं पडोसी भी है को पहचान होने से व्यापार के सिलसिले में विगत दो-ढाई सालो में उसने एवं उसकी पत्नि ने अलग अलग दिनॉंको को कुल 30 लाख रूपये की आर्थिक मदद की थी, रूपयो का विवरण एक डायरी में लेख था, दिसम्बर 2018 में हिसाब किताब करने के पश्चात राजेश समैया ने 30 लाख रूपये के लिये 10-10 लाख रूपये के तीन चैक विभिन्न दिनॉको के दिये एवं हिसाब किताब की डायरी ले ली। उसकी पत्नि के एकाउंट में उक्त चैको को क्रमंशः दिनॉक 17-1-19, 22-1-19 एवं दिनॉक 28-1-19 को जमा किया था, जो चैक हस्ताक्षर मिलान न होनें पर अनादरित हो गये। ज्ञात हुआ कि राजेश समैया द्वारा हस्ताक्षरित जो चैक दिये है वह राजेश के बेटे राज समैया के एकाउंट के चैक है। शिकायत जांच पर राजेश समैया द्वारा जानबूझ कर आर्थिक लाभ अर्जित करने के उद्देश्य से अपने पुत्र राज समैया की चैक बुक मे स्वयं के हस्ताक्षर कर कूट रचित चैक देना हस्ताक्षर मिलन न होने से अनादित हो जाना पाया गया। राजेश समैया एवं राज समैया द्वारा आपराधिक षणयंत्र कर कूट रचित चैक देकर धोखाधडी करना पाया जाने पर राजेश समैया एवं राज समैया के विरूद्ध धारा 420,406,409,467,468,471,120बी भादवि के तहत कार्यवाही कर आरोपियो की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।

शेयर करें: