रेस्टारेंट मालिक के साथ लूट करने वाले 17 किशोर वर्षीय सहित 3 लुटेरे गिरफ्तार
जबलपुर :रेस्टारेंट मालिक के साथ लूट करने वाले 17 किशोर वर्षीय सहित 3 लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए 5800 रुपये मोबाईल और चाकू भी जप्त की है,
ये है पूरा मामला,
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना कुण्डम अतंर्गत चैकी बघराजी में दिनांक 15-2-21 केा सुरेश कनौजिया उम्र 46 वर्ष निवासी बघराजी नई बस्ती बघराजी ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि वह बघराजी प्रेमनगर में सुकून रेस्टोरेंट चलाता है दिनांक 14-2-21 की रात लगभग 10-40 बजे रेस्टोरेंट बंद करके ब्रिकी रकम का हिसाब किताब कर रहा था उसी समय एक एक करके दुकान में चार लड़के आये जिनमे एक लड़के की उम्र लगभग 25-30 वर्ष थी लाल रंग की जरकीन पहने एवं मुंह मंे सफेद गमछा बांधे था जो पानी की मिनरल वाटल मांगा तो उसने निकालकर लड़के केा दिया, दूसरा लड़का जिसकी उम्र लगभग 20-25 वर्ष की होगी दुबला पतला भूरे रंग की जरकीन पहने था 2 पैकेट पीनट फल्ली मांगा तो उसने दे दी फिर 2 पैकेट मूंगदाल दे दिया और उसी लडके ने फिर से 2 टेस्टी मूंगफल्ली मांगा, वह खड़े होकर दीवाल से लटकी टेस्टी मूंगफल्ली निकाल रहा था उसी समय पहले वाले लाल जरकीन पहने लड़के ने पीछे से उसकी कमर में चाकू से हमला कर दिया, वह पीछे मुड़ा तो दूसरा लड़का जो भूरे रंग की जरकीन पहने दुबला पतला था ने चाकू से हमला कर वायीं जांघ में मारा, उसने बचाव किया तो तीसरा लड़का जिसकी उम्र लगभग 23-24 वर्ष थी जो हल्के पीले रंग की जरकीन काला पेंट पहने सफेद मास्क लगाया था ने चाकू से दाहिनी जांघ में मारा और चैथा लड़का जिसकी उम्र लगभग 20-25 वर्ष होगी काई कलर की स्वेटर पहने मुंह में लाल रंग का गमछा बांधे था ने काउण्टर में रखे 14 हजार 400 रूपये एवं काउण्टर पर रखा उसका ओप्पो कम्पनी का एक मोबाइल कीमती लगभग 8 हजार रूपये का निकाल लिया , दुकान में चाय पी रहे ग्राहक विक्की सोनी उर्फ अमन, विक्की नामदेव होटल में काम करने वाला लखन बर्मन देख कर बचाने के लिये दौड़े तेा चारों लड़के बाहर निकल कर चाकुओं से मारपीट करने का भय दिखाकर बघराजी रोड की तरफ भाग गये। रिपेार्ट पर अपराध क्र. 26/21 धारा 394 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण/अपराध श्री गोपाल खाण्डेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर/यातायात श्री संजय कुमार अग्रवाल तथा उप पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमति अपूर्वा किलेदार के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी कुण्डम श्री प्रताप सिंह मरकाम के नेतृत्व मे थाना कुण्डम पुलिस एवं क्राईम ब्रांच की टीम गठित की गयी।
तीसरी आंख ने खोला राज ,
वहीं गठित टीम द्वारा रेस्टोरेंट में लगे सी.सी.टीव्ही फुटेज खंगाले गये, मिले फुटेज के आधार पर पतासाजी करते हुये विशाल पांडे उर्फ दरोगा पिता संजय पांडे उम्र 21 साल निवासी महाराजपुर आधारताल,एवं राहुल ठाकुर पिता चेतराम ठाकुर उम्र 21 साल निवासी कंचनपुर को पकड़ा गया जिन्होंने शुभम मिश्रा निवासी रिछाई, राॅबिन निवासी कंचनपुर, जितेन्द्र, बाबू पटेल तथा एक 17 वर्षिय किशोर के साथ मिलकर घटना करना स्वीकार किये, 17 वर्षिय किशोर को अभिरक्षा में लेते हुये छीना हुआ मोबाईल एवं छीने हुये रूपयों में से नगद 5800 रूपये तथा 1 चाकू जप्त करते हुये घटना में प्रयुक्त वाहन के सम्बंध में पूछताछ की गयी तो घटना में प्रयुक्त दुपहिया वाहन जितेन्द्र एवं बाबू पटेल के होना बता रहे हैं,। फरार आरोपी , राॅबिन, शुभम मिश्रा, जितेन्द्र की सरगर्मी से तलाश जारी है, थाना संजीवनी नगर के फिरौती के प्रकरण में बाबू पटेल को गिरफ्तार किया गया था जो वर्तमान में जेल में है जिसकी नियमानुसार गिरफ्तारी की जाती है।
*उल्लेखनीय भूमिका* – लुटेरों को गिरफ्तार करने में थाना कुण्डम प्रताप सिंह मरकाम, चौकी प्रभारी बघराजी उप निरीक्षक एल एस झारिया, प्रधान आरक्षक रूपसिंह कुशराम, आरक्षक रमेश मरावी, सरोज कुमार ,प्रिंस कुमार, राज नागवंशी, भीमू सोनवंशी, तीरथ मरकाम, आरक्षक धर्मवीर ,सैनिक तिवारी सिह, चमन तथा क्राइम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक राजेश शुक्ला, प्रधान आरक्षक वीरेन्द्र सिहं, आरक्षक अजय यादव, सुग्रीव तिवारी, सादिक अली, ज्ञानेन्द्र पाठक, मुकेश परिहार सायबर सेल उप निरीक्षक नेगी, आरक्षक अमित पटेल, दुर्गेश एवं की महत्वपूर्ण भूमिका रही।